Citadel Honey Bunny 6 episode full review:द फैमिली मैन,फ़र्ज़ी,गन्स एंड गुलाब्स जैसे शो बनाने वाले राज और डीके की एक नयी वेबसिरीज प्राइम विडिओ पर रिलीज़ की गयी है। आईये इस शो के सभी 6 एपिसोड का डिटेल रिव्यु करते है। इस शो के तार प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल के साथ जुड़े है।
एपिसोड 1 रिव्यु –
शो की शुरुवात होती है सन 2000 उत्तराखंड के नैनीताल डिस्ट्रिक्ट से जहा हनी अपनी छोटी बच्ची के साथ एक रेस्टोरेंट चलाती है।पर असल में हनि कौन है ये कोई नहीं जानता हनि के किरदार में साऊथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु है।
कहानी 2000 से 1992 में पहुंच जाती है वरुण धवन एजेंट बनी का रोल प्ले कर रहे है। शो में इनका इंट्रो 1992 में मुंबई में दिखाया जाता है जो की एक स्टंट मास्टर है इनके साथ इनके दोस्त का रोल प्ले कर रहे है
टीवीएफ वाले ‘शिवांकित सिंह परिहार’ और कबीर सिंह फिल्म में शाहिद कपूर के दोस्त के रोल में दिखने वाले ‘सोहम मजूमदार’। वही सामंथा रुथ प्रभु एक्टिंग का ऑडिशन देती हुई दिखती है।
सामंथा रुथ प्रभु को हिंदी बोलना नहीं आती है वो शो में साफ दिखाई दे रहा है पर एक बात अच्छी है के इन्होने शो को अपनी ओरिजनल आवाज़ दी है।
पहले एपिसोड से ही हमें निर्देशक “राज और डीके” ने पूरी तरह से इंगेज कर के रक्खा है कोरियोग्राफी से लेकर स्क्रीन प्ले सब कुछ फैंटेस्टिक है। पहले शो से ही हनि और बनी दोनों के साथ दर्शक पूरी तरह से जुड़ जाते है।
शो अपने फर्स्ट एपिसोड में ही हमें बहुत से ट्विस्ट और टर्न दिखाता है। ये पूरा एपिसोड 1992 और 2000 पास्ट और प्रजेंट के बीच ही चलता रहता है।हनी बनी और इनकी टीम कौन है और इनका मिशन क्या है ये आपको शो देख कर ही पता लगाना होगा।
PIC CREDIT INSTAGRAM
एपिसोड 2 रिव्यु
दूसरे एपिसोड की शुरुवात हिमाचल प्रदेश के “आशंसा अनाथालय ” से की जाती है। इस अनाथालय से वरुण धवन ‘बनी’ का क्या रिश्ता रहा है,ये आपको शो को देख कर ही पता लगेगा 8 साल के बाद वरुण धवन अपने दोस्त ‘शिवांकित सिंह परिहार’ से मिलता है।
फिर से इनकी टीम किसी मिशन को अंजाम देने की बात करते है ये मिशन आग में कूदने के जैसा है शो का बीजीएम स्लो है पर ये पूरी तरह से आकर्षित करता है।
जिस तरह से हनी अपनी बेटी को ढूंढ़ती है वो पूरा सीन थ्रिल से भरा है। शो में साकिब सलीम – केडी की भूमिका में दिख रहे है इन्होने इस शो में अब तक की बेस्ट एक्टिंग का प्रदर्शन किया है।
के के मेनन ‘ गुरु ‘ शांत स्वभाव वाले एजेंट की भूमिका में है। एपिसोड २ में प्रोजेक्ट ‘तलवार’ की बात की जाती है अब ये प्रोजेक्ट क्या है इसे जानने के लिये आपको शो देखना होगा।
इस एपिसोडमें हमें ‘सामंथा रुथ प्रभु’ और वरुण धवन की बचपन की स्टोरी को भी दिखाया गया है जो बहुत संवेदनशील है। दूसरा एपिसोड थोड़ा स्लो लग सकता है पर बोर नहीं करता। इस एपिसोड में हमें 1992 की फिल्मो को एडिट कर के दिखाया जाता है वो देखना काफी मज़ेदार है।
सामंथा और वरुण दोनों स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट होते है और दोनों पुरानी यादो को ताज़ा कर के खुद का इंटरटेनमेंट करते है। यहाँ पर एक किस भी होता अगर आप शो फैमिली के साथ देख रहे है तब इस किस को निकाल सकते है।
एपिसोड 3 रिव्यु
एपिसोड 3 की शुरुवात होती है नैनीताल सन 2000 से,वरुण और इसके साथी एक मिशन को अंजाम दे रही है,और सामंथा को कुछ गन मैन के साथ लड़ते दिखाया जाता है यहाँ पर सामंथा के जो आपको एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते है वो काफी शानदार तरह से फिल्माये गये है,जो इसकी स्टोरी में जान भर देते है। सभी गन सीन को इस तरह से शूट किया गया है की मानो आप कोई गेम खेल रहे हो।
इन सब एक्शन के बीच हनी की बेटी के चेहरे पर जो डर दिखना चाहिए वो डर कहि न कहि मिस था। शो में दिखाए जाने वाले सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के जितने भी सीन है अच्छे है। यहाँ ‘थलाइवासल विजय‘ डॉक्टर रघु के कैरेक्टर में दिखाई देते है रघु कौन है ये क्या काम करते है ये सब आपको शो देख कर पता करना होगा।
सिकंदर खेर के सीन काफी कम है और जिन सीन में उन्हें दिखाया गया है वो भी शो पर अपना कोई ख़ास असर नहीं छोड़ते। इस एपिसोड में एक गाना भी सुनाई देता है जो सिरीज को आगे ले जाने का काम करता है अगर आप नैनीताल पहले कभी गए है तो ये फिल्म आपकी यादो को एक बार फिर से ताज़ा कर देगी।
ये शो उनके लिए नहीं है जो बिना दिमाग लगाए फिल्मे देखना पसंद करते है क्युकी इसकी कहानी को समझने के लिये आपको थोड़ा दिमाग लगाना होगा।
एपिसोड 4 रिव्यु
तीसरे एपिसोड की शुरुवात सन 2000 मुंबई से होती है जहा इसकी कहानी एक नए ट्विस्ट और सस्पेंस के साथ दिखाई देती है। केके मिलान और साकिब सलीम के बीच क्या रिश्ता है ये एक सस्पेंस की तरह दर्शको के सामने पेश किया जाता है।
पिछले एपिसोड के जैसा ये एपिसोड भी 1992 और 2000 के बीच चलता रहता है यहाँ सामंथा को पता लगता है के वो प्रेग्नेंट है और ये बच्चा वरुण धवन का है। सामंथा के साथ एक और ट्विस्ट जुड़ा है जो किसी को नहीं पता है। ये ट्विस्ट शो को थ्रिलिंग बनाता है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
एपिसोड 5 और 6 रिव्यु
ये दोनों एपिसोड अपने पहले सभी एपिसोड की तरह चाहे वो कहानी,सिनेमाटोग्राफी,कैमरा वर्क,कैरेक्टर रिप्रजेंट ,कलाइमेक्स हो ये हर तरह से परफेक्ट है।
ये एपिसोड आपको बिलकुल भी निराश नहीं करते राज और डीके की दूसरी फिल्मो जैसी इस शो में हमें कोमेडी तो नहीं मिलती पर ढेर सारा सस्पेंस थ्रीलर जरूर देखने को मिलता है। ये एपिसोड खुद के टोन को पकड़ कर रखते है कही पर भी भटकते नहीं। सभी एक्शन सीन दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करते है।
लास्ट एपिसोड में एक वन टेक एक्शन सीन है जो आपके होश उड़ा सकता है। 300 मिलियन डॉलर अगर इस प्रोजेक्ट पर लगाया गया है तो वो कही न कही शो देखने के बाद महसूस भी होता है।
रूसो ब्रदर और प्राइम विडिओ ने मिलकर 300 मिलियन डॉलर इस प्रोजेक्ट पर खर्च करे है जिनमे से दो पहले ही रिलीज़ हो चुकी है और अब ये तीसरा Citadel का वर्जन हमें देखने को मिल रहा है।
लास्ट के दोनों एपिसोड को देख कर लगता है के राज और डीके एक्शन और थ्रीलर बनाने में मास्टर की डिग्री लिए हुए है। लास्ट का वन तक एक्शन सीन किसी भी हॉलीवुड फिल्म को टक्कर दे सकता है। कलाइमेक्स में दिखाया गया 15 मिनट का नॉन स्टॉप एक्शन बवाल है।
सीजन वन को अभी पूरी तरह से खत्म नहीं किया है इसका मतलब हमें इसका सीजन २ भी देखने को मिलने वाला है।
हमारी तरफ से इस सीरीज को पांच में से ३ स्टार दिए जाते है।