Choo Mantar Review: भूतिया ‘मोर्गन’ हवेली में छिपा खज़ाना,कैसे ढूंढेंगे सुपरस्टार शरन।

Choo Mantar movie review in hindi

कन्नड़ इंडस्ट्री की ओर से एक नई हॉरर फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई, जिसका नाम ‘छूमंतर’ है। जिसके स्ट्रॉन्ग किरदार में ‘शरन’ नजर आते हैं, “जिन्हें कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डायनामाइट के नाम से भी जाना जाता है”

इन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत अपनी पहली फिल्म प्रेमा प्रेमा प्रेमा से की थी। छूमंतर का डायरेक्शन फेमस डायरेक्टर ‘करवा नवनीत’ ने किया है, जो अपनी अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध माने जाते हैं।

फिल्म की लेंथ तकरीबन 2 घंटे 22 मिनट की है जिसका जॉनर ड्रामा, हॉरर और कॉमेडी की कैटेगरी में आता है, जिसकी कहानी एक हॉन्टेड हवेली में मौजूद “मिस्टीरियस खजाने” की खोज पर आधारित है।

कास्ट

शरन, अदिति प्रभुदेवा, चिकन्ना, प्रभु मुंडकुर, रजनी भारद्वाज।

कहानी

फिल्म में शरन (प्रभु मुंडकुर) नाम के पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के रूप में नजर आते हैं, हालांकि इनका रोल भले ही काफी छोटा हो पर स्टोरी पर एक गहरी छाप छोड़ जाता है। छूमंतर की कहानी मुख्य रूप से चार दोस्तों पर आधारित है जिनके नाम आकांक्षा, आरजे और नकुल हैं।

जिसमें नकुल के पिताजी मरने से पहले उसे उनकी एक छुपी हुई प्रॉपर्टी के बारे में बताते हैं,जिसे गांव वाले हॉन्टेड ‘मॉर्गन हाउस’ के नाम से जानते हैं और यही नहीं वह उसे मॉर्गन हाउस में छुपे हुए खुफिया खजाने के बारे में भी बताते हैं।

जिसके बाद नकुल अपने दोस्तों के साथ इस खजाने की खोज पर निकल पड़ता है, क्योंकि वह भूत प्रेत जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करता। हालांकि जब वे सभी इस मॉर्गन हाउस में अजीबो गरीब अननेचुरल पैरानॉर्मल चीजे महसूस करते हैं,तब इसका खुलासा करने के लिए पैरानॉर्मल एक्सपर्ट प्रभु मुंडकुर की सहायता लेते हैं।

अब कैसे यह सभी मिलकर इस मॉर्गन हाउस के राज का खुलासा करते हैं और खजाने तक पहुंचते हैं इसी कहानी को फिल्में दर्शाया गया है,जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी या मूवी।

नेगेटिव प्वाइंट्स

फिल्म में बहुत सारे लूप होल देखने को मिलते हैं, जिनमें सबसे पहले इसके हॉरर दृश्य हैं जो देखने में बिल्कुल भी डरावने नहीं महसूस होते, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म का बजट भी काफी कम है, जोकि इसे देखने पर साफ-साफ पता चलता है। इसकी अगली कमी इसकी लंबाई है जिसे फिल्म की कहानी को देखते हुए थोड़ा कम किया जा सकता था।

पॉजिटिव पॉइंट्स

फिल्म में जिस तरह से खूबसूरत वादियों और लोकेशंस को शूट किया गया है, वह देखने में काफी खूबसूरत दिखाई देता है। कन्नड़ इंडस्ट्री में डायनामाइट कहे जाने वाले शरन की परफॉर्मेंस काफी दमदार है।

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी यूनिक है जो आपको डराने की पूरी कोशिश करता है। कहानी में जिस तरह से इसकी स्टार कास्ट का सेलेक्शन किया गया वह भी सटीक है।

निष्कर्ष

अगर आप कन्नड़ इंडस्ट्री के फैन हैं और इस भाषा को समझने का ज्ञान रखते हैं, तो फिल्म छूमंतर को जरूर रिकमेंड कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल इसे सिर्फ कन्नड़ लैंग्वेज में ही रिलीज़ किया गया है। लेकिन हमारे अनुमान के मुताबिक जल्द ही यह फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में भी देखने को मिल सकेगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

क्यों ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही फिल्म गेम चेंजर?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment