Chidiya Udd Series:गंदे धंधे पर आधारित वेब सीरीज चिड़िया उड़।

Chidiya Udd trailor breakdown hindi

Chidiya Udd trailor breakdown hindi:अमेजॉन एमएक्सप्लेयर की ओरिजिनल वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’ का ट्रेलर अभी-अभी लॉन्च किया गया, जोकि एक सच्ची घटना पर आधारित है।

इसके मुख्य किरदार में ‘जैकी श्रॉफ’ मौजूद हैं। जिनका साथ देने के लिए अनुपम खेर के सौतेले बेटे ‘सिकंदर खेर’ भी नजर आते है,जिन्होंने इससे पहले बहुत सारी फिल्में की हैं।जिनमें कुछ मुख्य फ़िल्में: प्लेयर्स और मोनिका माय डार्लिंग शामिल है। सिरीज़ में जिस तरह से जैकी को प्रेजेंट किया है,भले ही वह विलन क्यों ना हों फिर भी उनका रोल देखने में काफी लाजवाब लगता है।

चिड़िया उड़ ट्रेलर ब्रेकडाउन-

चिड़िया उड़ की कहानी पूरी तरह से प्रॉस्टिट्यूशन के दलदल में लिप्त लोगों के जीवन को दर्शाती है। जिसके मास्टरमाइंड जैकी श्रॉफ हैं। जो इस कारोबार को मैनेज करते हैं। सिकंदर खेर पेशे से बॉक्सर हैं और कहानी में आगे किस तरह से सिकंदर की जिंदगी जैकी श्रॉफ से आकर टकराती है और उसके बाद कहानी में क्या-क्या नए मोड़ आते हैं उन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी या सिरीज़।

रिलीज डेट-

सोशल मीडिया की माने तो पहले इस वेब सीरीज को 30 दिसंबर 2024 के दिन नए साल के एक दिन पहले रिलीज किया जाना था। पर कुछ कारण से इसे थोड़ा दिले कर दिया गया जिससे अब यह जनवरी माह के अंत तक देखने को मिल सकती है।

जैकी श्रॉफ की नेगेटिव रोल वाली फिल्में-

इससे पहले जैकी बहुत सारी फिल्मों में अलग-अलग रोल कर चुके हैं हालांकि इससे पहले इन्होंने विलेन के रोल बहुत कम ही किए हैं। हालांकि मिशन कश्मीर, साहू और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में इससे पहले वे नेगेटिव रोल दे चुके हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार जैकी श्रॉफ चिड़िया उड़ के साथ क्या कमाल दिखा पाते हैं।

कितने एपिसोड होंगे रिलीज-

एमएक्सप्लेयर पर अभी तक जितने भी शोज़ को रिलीज किया गया, सभी के सारे एपिसोड्स को एक साथ ही लाइव कर दिया जाता है। ऐसे ही इस बार भी अनुमान है कि इसके सभी पार्ट्स एक साथ एक ही दिन पर देखने को मिल सकेंगे।

READ MORE

Paatal lok 2: हाथीराम की मुश्किलें बढ़ी, पाताल लोक सीजन 2 का नया ट्रेलर।

Daaku Maharaaj: बॉबी देओल की पहली तेलुगु फिल्म, रिलीज से पहले ही बटोरे 1 करोड़ व्यूज।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment