Chori 2 trailer:नुसरत भरुचा की जबरदस्त हॉरर मूवी “छोरी 2” का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है। साल 2021 में रिलीज़ हुई “छोरी” को दर्शकों से खूब प्यार मिला और अब इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। फिल्म के ट्रेलर के डरावने माहौल को देखकर फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, और यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी।
कैसा है ट्रेलर:
“छोरी 2” का ट्रेलर डर, खौफ और रहस्यों से भरा हुआ है। ट्रेलर में नुसरत भरुचा के बेहतरीन अभिनय की झलक दिखाई दे रही है जिसमें वह एक बार फिर से साक्षी के दमदार किरदार में है और खतरा उसके ऊपर मंडरा रहा है। साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान अनोखे किरदार में नज़र आ रही हैं।
बैकग्राउंड म्यूज़िक और सिनेमैटोग्राफी ने ट्रेलर को और भी ज़्यादा रोमांचक बना दिया है। फिल्म की कहानी पुराने ज़माने की सोच को रहस्य और डरावने अंदाज़ में पेश की जा रही है जहाँ एक राजा की कहानी सुनाई जा रही है जिसमें एक राजा की बेटी का जन्म होता है।
इससे राजा बहुत गुस्सा होता है क्योंकि उसे बेटी नहीं बल्कि बेटा चाहिए था। उसके बाद दूसरी ओर नुसरत भरुचा एक अंधेरे घर में कैद नज़र आ रही है जहाँ वह अपनी बेटी को एक खतरनाक दासी से बचाने की कोशिश कर रही है। साथ ही वह एक मायाजाल में फंसी नज़र आ रही है।
video credit:amazon prime video
इस बार होगा डबल डर का अनुभव:
पिछली बार “छोरी” में एक गर्भवती माँ साक्षी की कहानी दिखाई गई थी जो एक भूतिया घर में फंस जाती है जिसमें खौफनाक घटनाएँ होती हैं। गर्भवती होने बावजूद साक्षी अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को अलौकिक शक्तियों से बचने के लिए संघर्ष करती नज़र आई थी। वहीं इस बार “छोरी 2” में एक बार फिर से साक्षी के ऊपर खतरा मंडराएगा पर इस बार अलौकिक शक्तियाँ, भय और रहस्यों का दुगुना डोज़ मिलने वाला है।
जल्द होगा इंतज़ार खत्म:
ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। एक बार फिर से “छोरी 2” दर्शकों को डरावना और रहस्य से भरा और रोमांचक अनुभव देने के लिए तैयार है। फिल्म 11 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी जो टी-सीरीज़, अबुंदांतिया एंटरटेनमेंट, क्रिप्ट टीवी और तामरिस्क लेन के बैनर तले बनाई गई है।
ट्रेलर को देख फैंस ने दिए रिएक्शन:
“छोरी 2” के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दीं जिसमें एक यूज़र ने लिखा कि ‘काफी लंबे समय के बाद सोहा अली खान को देखने जा रहे हैं, वह एक टैलेंटेड अभिनेत्री हैं।’ वहीं एक ने लिखा कि ‘यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होना डिज़र्व करती है।
‘ एक ने कहा कि ‘छोरी 1 बहुत डरावनी थी, छोरी 2 देखने के लिए उत्साहित हूँ।’ और एक ने लिखा कि ‘नुसरत एक बार फिर से प्रूफ कर रही है कि वह एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस है।’ इस तरह के रिएक्शन देख साफ नज़र आ रहा है कि दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी इंतज़ार कर रहे हैं।
READ MORE
Thudarum: मोहनलाल की 360वीं फिल्म।
phule movie trailer:ज्योतिराव और सावित्रीबाई की बायोपिक 2025″