Chhaava OTT Platform,कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ छावा

Chhaava OTT Platform

Chhaava OTT:लक्ष्मण उतेकर की छावा फिल्म के बारे में ये तो सब जानते थे के यहाँ कुछ कमाल का अनुभव होने वाला है पर ये कोई नहीं जानता था के इतनी जल्दी यह फिल्म ₹ 165.00 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी विक्की कौशल का कौशल तो फिल्म में देखने को मिलता ही साथ ही मिलता है

अक्षय खन्ना जो औरंगजेब के रूप में शानदार प्रदर्शन करते नज़र आये है। अक्षय खन्ना विक्की कौशल के बारे में जब एक मशहूर फिल्म मेकिंग टीचर से एक इंटरव्यू में यह पूछा गया के आप के स्टूडेंट में सबसे अच्छा जो परफॉर्मर था वो कौन था ?

तब इन्होने दो लोगो के नाम लिए थे एक विक्की कौशल और दूसरा अक्षय खन्ना इनके द्वारा दिए गए इंटरव्यू को शायद दिनेश विजन ने सुना और छावा में दोनों प्रतिभावान अभिनेता को एक साथ कास्ट कर लिया।

कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ छावा

छावा की अगर बात करें तो इस के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है नेटफ्लिक्स ने कितने में इसके राइट्स खरीदे है इसकी डिटेल नहीं दी गयी अब ज्यादा तर ओटीटी प्लेटफार्म किस फिल्म के राइट्स कितने में खरीदते है इस बात की जानकारी देना बंद कर चुके है। अभी तो छावा सिर्फ और सिर्फ सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी अगर आपको इसे ओटीटी पर देखना है तो रिलीज़ के पूरे दो महीने के बाद ही इसे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

फिल्म की स्टोरी और कास्ट

विक्की कौशल रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को 14 फ़रवरी से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था। इसकी सक्सेस का अंदाज़ा यहाँ से ही लगाया जा सकता है कि इसे IMDB पर लोगो के द्वारा 8.2 की रेटिंग दी गयी है। विकिपीडिया के मुताबिक फिल्म का बजट था 130 करोड़ रूपये और इसने अभी तक अनुमानित ₹205.32 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है यह डाटा दुनिया भर के कलेक्शन के अनुसार है।

कहानी की बात करें तो यह एक एक्शन हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है। विक्की कौशल ने छत्रपति संभा जी महाराज की भूमिका निभाई है तो इनकी पत्नी की भूमिका येसुबाई भोंसले के रूप में रश्मिका मंदाना देखने को मिलती है। अगर इंडिया में ऑस्कर अवार्ड दीया जाता तो छावा के लिए विक्की कौशल इस अवार्ड को डिजर्व करता है। विक्की कौशल ने इतनी शानदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया है जो रोंगटे खड़े कर देने जैसा अनुभव देता है।

फिल्म हमें दिखाती है के मराठा कौन है और महाराष्ट्र के नाम के आगे महा क्यों लगा है। आखिर के 30 मिनट में ऐसा कुछ देखने को मिलता है जिसे देख कर न चाहते हुए भी आप अपने आंसू रोक न सकेंगे जब भी अक्षय खन्ना स्क्रीन पर नज़र आया है औरंगज़ेब के किरदार में तब-तब ऐ आर रहमान के म्यूज़िक इसे और भी खौफनाक बनाता है।

पूरी फिल्म का बीजीएम हमें इसकी स्टोरी से जोड़े रखता है पर यहाँ पर एक भी ऐसा गाना सुनने को नहीं मिलता जिसे याद किया जा सके वही रश्मिका मंदाना इस फिल्म के लिए सही नहीं थी क्युकी इन्हे मराठी तो छोड़िये सही से हिंदी भी बोलना नहीं आती है। डायलॉग थोड़े छोटे किये जा सकते थे जो की बहुत बड़े-बड़े बोर करने वाले है।

दर्शकों की प्रतिक्रिया

अक्षय खंन्ना ने जिस तरह से औरंगज़ेब के किरदार को निभाया है उसे देख कर कोई भी दर्शक असल में अक्षय खन्ना से नफरत करने लगेगा।

फिल्म क्यों है खास?

सेकंड हाफ फिल्म की जान है एक्शन सीन ज़बरदस्त है।लास्ट में जो ब्रुटलटी छत्रपति संभा जी महाराज के साथ होती नज़र आती है वह भावुक करने वाला है। इस सीन को फिल्म देखने के बाद याद कर के भी आँखों से आंसू आजाते है।शायद कमज़ोर दिल वाला इंसान अंत का नाख़ून निकालने वाले सीन को न देख सके

READ MORE

School Friends Season 3:स्कूल के पुराने दिनों को याद कराती हुई सीरीज स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 का ट्रेलर आ गया है

Kanneda teaser review:तबाह के बाद परमिश वर्मा एक नए स्वेग के साथ आ रहे फिल्म कनेडा लेकर

Dupahiya Release Date:धड़कपुर गांव की प्रतिष्ठा से जुड़ी ये कहानी, आपको दिलाएगी फुलेरा की याद

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment