Chamak Season 2 Review: काला के बाद अब उठेगा तारा के जीवन से जुड़े राज़ से पर्दा

Chamak Season 2 Review

Chamak Season 2: सोनी लिव ओरिजिनल वेब सीरीज “चमक:द कॉनक्लूज़न” जिसकी कहानी अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है इस शो का पहला सीजन पहले हीं रिलीज़ हो चूका है और अब ये इसका दूसरा सीजन है। क्या ये कहानी का अंत होगा? जानेंगे इस आर्टिकल में।

ये पहली बार नहीं है के अमर सिंह चमकीला के जीवन से जुड़ी कोई सीरीज बनाई गई हो। इससे पहले नेटफ्लिक्स नें भी अमर सिंह चमकीला के नाम से एक फिल्म 2024 में बनाई थी। इस फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटा 26 मिनट का है जिसे imdb पर 7.8 स्टार की रेटिंग मिली है।

सीजन 2 से पहले देखें सीजन 1:

बात करें अगर चमक सीरीज की तो इसे 7 दिसंबर 2023 को सोनी लिव के प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया था जिसके टोटल 6 एपिसोड है और उनकी लेंथ 50-55 मिनट के आस पास की है।

मुख्य कलाकारों में परमवीर चीमा,इशा तलवार,गिप्पी ग्रेवाल,मनोज पाहवा,सिद्धार्थ शाह और नवनीत निशान जैसे कलाकार की एक्टिंग देखने को मिली थी। “रोहित जुगराज” द्वारा बनाए गए इस म्यूजिकल ड्रामा को 15 गानों के साथ बनाया गया है जिसमें पंजाबी लोक, फ्यूजन देसी हिप हॉप,रैप आदि तरह के म्यूजिक शामिल है।

अगर आप सीजन 2 देखने की सोच रहे है और अभी तक इसका सीजन 1 नहीं देखा है तो पहले आपको सीजन 1 देखना ज़रूरी हो जाता है क्यूंकि कहानी वहीं से आगे बढ़ाई गयी है जहाँ से सीजन 1 का एंड हुआ था।

चमक सीजन 2 स्टोरी:

सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें आपको अमर सिंह चमकीला की कहानी देखने को मिलेगी जिसमें उनका नाम अमर सिंह ना देकर “काला” दिया गया है। सीजन 1 का अंत काला के अंत के साथ कर दिया गया था लेकिन अब कहानी आगे बढ़ती है उनके बेटे “तारा सिंह” के साथ जिसे उसके चाचा कनाडा ले गए थे और अब वह वापस इंडिया आ गया है।

अब वह खुद में मौजूद संगीत से जुड़े लगाओ के पीछे की वजह जानने की होड़ में लग जाता है। सीरीज में आपको बहुत सारे थ्रिलर और सस्पेंस वाले सीन्स देखने को मिलेंगे जैसे-जैसे काला के बेटे के जीवन के राज खुलते हैं आपको पूरा मजा आने लगता है।

टेक्निकल एस्पेक्ट:

म्यूजिक इंडस्ट्री की असलियत को दिखाने वाले इस शो में दिखाया गया है किस तरह से इंडस्ट्री में कंपटीशन का सामना लोगों करना पड़ता है यह सब आपको इस शो में देखने को मिलेगा जिसे बहुत ही बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी के साथ दिखाया गया है। अगर टेक्निकली शो की बात की जाए तो यह एक बेस्ट सीरीज है जिसमें बहुत सारे ऐसे सीन डाले कहीं जिन्हें देखकर आपको मजा आने वाला है।

कैरेक्टर्स की अच्छी ग्रोथ मेकर्स ने दिखाने की कोशिश की है एस्पेशली मोहित मलिक का कैरेक्टर जिन्हें सीजन 1 में बहुत ज्यादा हाईलाइट नहीं किया गया था जबकि एक इंपॉर्टेंट कैरक्टर बड़े कलाकार होने के बावजूद। लेकिन इस बार जिस तरह से उनके कैरेक्टर को रिप्रेजेंट किया गया है कहानी में जान फूंकने का काम किया है। जिस तरह का वायलेंट बिहेवियर उनके चेहरे से झलकता है सीरीज का प्लस पॉइंट बन जाता है।

सीरीज के माइनस पॉइंट:

बात करें अगर शो के कुछ माइनस पॉइंट की तो काला के पिता की मौत को जिस तरह शॉर्टली दिखाया गया है बहुत थोड़ा सा आपको फील होगा जिसे और डीप्ली दिखाना चाहिए था। क्लाइमैक्स आपको अधूरा अधूरा सा फील होगा जिसमें कंक्लुजन को दिखाया भी गया है और नहीं भी। अगर मेकर्स चाहे तो इसका सीजन 3 लेकर आ सकते हैं।

निष्कर्ष:

अगर आपको संगीत से भरपूर थ्रिलर देखने में इंटरेस्ट है तो आप इस शो को जरूर देख सकते है जिसमें आपको बीच-बीच में खूब सारी गाली गलौज भी सुनने को मिलेगी। इसे देखने के लिए आपको बहुत ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल नहीं करना है सिर्फ फन टू वॉच के लिए देखना है। क्योंकि सीजन 1 का और बहुत ही क्लिप हैंगिंग मोड पर किया गया था तो इसका सीजन 2 देखना कंटीन्यूअस ऑडियंस के लिए जरूरी हो जाता है।

READ MORE

The Bondsman:हब और शैतान की डील,शैतान और राक्षसों की दुनिया

Banger Review:एक ऐसी इन्वेस्टिगेशन जिसमें पुलिस लेगी डी.जे. की मदद, मस्ट वॉच कैटेगरी

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now