कोरियन फिल्म के दीवानों के लिए एक ऐसी फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ रिलीज की गई है, जिसे देखकर आपको हॉरर और थ्रिलर का एक अलग एक्सपीरियंस होने वाला है। विलियम इनह्युक ह्योग के द्वारा निर्देशित यह फिल्म 13 सितंबर 2023 को इनिशियली रिलीज की गई थी। इसमें आपको बहुत कुछ नया देखने को तो नहीं मिलेगा, लेकिन जिन लोगों को हॉरर और थ्रिलर से भरी फिल्में देखना पसंद है, उन्हें इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार बेसब्री से था, जो अब खत्म हो चुका है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसी है यह फिल्म, किस ऑडियंस के लिए बनी है, क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं।
चबक स्टोरी:
बात करें अगर फिल्म की स्टोरी की, तो इसमें आपको एक ऐसे कपल की कहानी देखने को मिलेगी, जो अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए किसी हिल स्टेशन के कैंपिंग पर जाते हैं, लेकिन यह सफर उनके जीवन का सबसे बुरा सफर साबित होता है, क्योंकि इस सफर पर उनके साथ ऐसी-ऐसी दुखद घटनाएं घटती हैं, जो उनके जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख देती हैं। कुछ ऐसे सीन और सीक्वेंस आपको देखने को मिलेंगे, जो आपने बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किए होंगे।
कैसी है फिल्म?
अगर आप इसे बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ देखेंगे, तो आपको कई सारी कमियां नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी शुरू से ही प्रेडिक्टेबल फील होगी। जो कुछ भी आगे होने वाला है, वह आपको पहले से ही पता लग जाएगा, लेकिन फिल्म का एग्जीक्यूशन इतना अच्छा है कि जानते हुए भी आप इस फिल्म को कंटिन्यू करना चाहेंगे।
क्या यह फिल्म फैमिली फ्रेंडली है?
अगर आप इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि एक कपल के तौर पर आप इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं, लेकिन अगर बच्चों और घरवालों के साथ बैठकर एक फैमिली ड्रामा की तरह देखना चाहें, तो ये फिल्म नहीं देखी जा सकती है, क्योंकि इसमें बहुत सारे किसिंग सीन दिखाए गए हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे सीन भी हैं, जिनमें बहुत ज्यादा ब्रूटैलिटी देखने को मिलेगी। लोगों को बुरी तरह से मारते हुए दिखाया गया है, जिसे आप बच्चों के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं।
किसके लिए बनी है फिल्म?
अगर आप कोरियन फिल्मों के बहुत बड़े शौकीन हैं और आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है, तो आप इस फिल्म को एक बार ट्राई कर सकते हैं, जिसमें आपको लव, रोमांस के साथ-साथ एडवेंचर, थ्रिलर, हॉरर, सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा। बात करें अगर फिल्म के हॉरर इफेक्ट की, तो इसमें दिखाया गया एक मास्क वाला इंसान, जिस तरह से लड़कियों को ढूंढ-ढूंढकर मार रहा होता है, उसे देखकर आपके दिल में एक अलग तरह का डर बैठ जाएगा।
निष्कर्ष:
एक अच्छी फिल्म है, जिसकी कहानी तो प्रेडिक्टेबल है, लेकिन जिस तरह से इसका और दिखाया गया है, वह आपको पूरी तरह से शॉक्ड कर देगा। शुरू से आखिर तक सब कुछ वही होता है, जो आपने सोचा होता है, लेकिन फिल्म का अंत कुछ इस तरह से होता है, जो आपने बिल्कुल भी नहीं सोचा होगा। अगर आपको इसी तरह की फिल्में देखना पसंद है, तो यह कोरियन फिल्म आपके लिए है, जो प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। आप इसे अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार इंजॉय कर सकते हैं।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5
वाणी कपूर और फवाद खान का रोमांस ,अबीर गुलाल का गाना खुदाया इश्क हुआ रिलीज
पटौदी खानदान के शाही महल में है भूतों का साया, रातों-रात खाली किया गया महल
5 Big Films Coming in 2025:बड़ी फिल्मों के बड़े विलेन।
15 to 20 April OTT Releases: सालों पुरानी फिल्म जिसके ओटीटी रिलीज़ का है इंतजार, इस हफ्ते होगा ख़त्म