Chaava movie collection:विक्की कौशल की छावा ने हेटर्स के मुँह किये बंद, तीन दिन के कलेक्शन ने बजट को भी किया पार

by Anam
Chaava Three Days Box Office Collection

Chaava Three Days Box Office Collection:वेंलेनटाइंस डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमा घरों मे दस्तक देने वाली विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉरमेंस करती नज़र आ रहीं है,फिल्म के रिलीज़ से पहले जितनी इस फिल्म की हाइप थीं

उतना ही हेटर्स कमियां निकाल रहे थे,छावा ने ज़बरदस्त ओपनिंग करके हेटर्स के मुँह बंद कर दिए है,130 करोड़ के बजट मे बनी छावा ने फिल्म का बजट सिर्फ तीन दिनों मे पार कर लिया है,जानते है फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की।

जानते है फिल्म के बारे मे :

सबसे पहले फिल्म के बारे मे थोड़ा जान लेते है , लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित छावा फिल्म मे मुख्य भूमिका मे बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना है।

फिल्म की कहानी मुगलो और मराठा के बीच युद्ध पर आधारित है जिसमे विक्की कौशल छत्रपति संभाजी का किरदार निभा रहे है वहीँ अक्षय खन्ना मुग़ल बादशाह औरंज़ेब के दमदार किरदार को निभाते नज़र आये।
फिल्म मे छत्रपति संभाजी के महत्वपूर्ण योगदान को भावनाओ के साथ प्रस्तुत किया गया है जिससे आज की जनता उनके दिए बलिदानो को भली भांति जान पाए।

कैसा रहा तीन दिन का कलेक्शन :

छावा ने रिलीज़ से पहले ही ओपनिंग डे पर लगभग 5 लाख टिकट बेच लिए थे फिल्म के रिलीज़ होते ही सिनेमाघरों मे दर्शकों की भीड़ उमड़ती नज़र आई।

इस फिल्म को इंडिया मे 3600 स्क्रीन के साथ रिलीज़ किया गया है, ओवर सीज़ मे 900 स्क्रीन के साथ रिलीज़ किया गया और दुनिया भर मे लगभग 4500 स्क्रीन के साथ रिलीज़ किया गया है।

पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन किया,वहीँ दूसरे दिन 37 करोड़ का और तीसरे दिन 48.5 करोड़ का कलेक्शन करती नज़र आई जिससे तीन दिनों मे 116.5 करोड़ की तगडी ओपनिंग करली है।

ओवर सीज़ मे इस फिल्मो मे तीन दिनों मे 25 करोड़ की कमाई की, फिल्म ने 139.75 टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और फिल्म 164.75 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर चुकी है।

विक्की कौशल के करियर की पहली दमदार ओपनिंग :

विक्की कौशल वैसे तो सैम बहादुर, उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक और संजू जैसी हिट फिल्म मे काम कर चुके है पर छावा के पहले दिन जितना कलेक्शन बटोरा गया है विक्की कौशल की किसी भी फिल्म ने फर्स्ट डे मे इतनी अच्छी ओपनिंग नहीं की जिससे यह इनके करियर की पहली फिल्म है जो इतनी अच्छी ओपनिंग के साथ सिनेमा घरों मे चल रहीं है।छावा के शुरुआती रिस्पांस से ऐसा लग रहा है यह फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

READ MORE

Chhaava movie review:रश्मिका मंदाना की ख़राब कास्टिंग के बाद भी क्यों है खास छावा जानिये ?

My Fault London Review:अमीर घरानों के काले सच को उजागर करती, अमेजॉन प्राइम की नई फिल्म।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment