Carjackers review hindi:निर्देशक ‘कमेल गुएमरा’ की प्राइम वीडियो पर “कारजैकर्स” नाम की एक फ्रेंच फिल्म जो कि हिंदी डबिंग के साथ रिलीज की गई है। यह एक ठीक-ठाक फिल्म है जो पूरी तरह से इंगेज करके रखने में कामयाब रहती है।आइए करते हैं फिल्म का फुल रिव्यू और जानते हैं कि क्या आपको इसको अपना कीमती समय देना भी चाहिए या नहीं।
कहानी
नोरा, ज़ोए, स्टीव और प्रेस्टेंस, इन चार लोगों के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है।यह चारों लक्जरी होटल में काम करते हैं,कोई बारटेंडर है, तो कोई वैलेट पार्किंग या , होस्टेस। फिल्म की कहानी धूम, चॉकलेट, मनी हाइस्ट से मिलती-जुलती है। ये चारों लोग मिलकर अपना एक “कारजैकर्स” नाम से गैंग बनाते हैं, जो होटल में आए अमीर लोगों पर निगाह बनाए रखते हैं और इन लोगों को मौका पाते ही लूट लेते हैं।
इस तरह की फिल्मों में अक्सर ऐसा देखा गया है, कि गैंग में शामिल सभी सदस्य बोलते हैं कि अब एक आखिरी चोरी करनी है, इसके बाद हम सब अलग-अलग हो जाएंगे। कुछ ऐसा ही यहाँ पर भी देखने को मिलता है।इनका यह प्लान पूरी तरह से गड़बड़ हो जाता है,क्योंकि होटल का मैनेजर इलायस नाम के आदमी को इस ग्रुप का पर्दाफाश करने का कॉन्ट्रैक्ट देता है।अब यह चारों क्या इससे बचकर निकल भी पाते हैं या नहीं, यही सब कुछ हमें यहाँ देखने को मिलता है।
क्या है खास ‘कारजैकर्स’ में
फिल्म में बहुत कुछ तो ऐसा देखने को नहीं मिलता ,जो इससे पहले हमने कभी देखा न हो। इलायस नाम के आदमी को जब इन चारों को मारने की सुपारी दी जाती है,तब शो में एक नई जान आती दिखाई देती है।फिल्म में नोरा का करेक्टर काफी एंगेजिंग है,जहाँ प्यार का एंगल भी देखने को मिलता है।पहले हिस्से से कहीं ज्यादा दूसरा हिस्सा रोमांच से भर देता है।दूसरे हिस्से में ब्रूटैलिटी, ट्विस्ट और टर्न से भरी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसे देखकर मज़ा आता है। सभी एक्टर की परफॉर्मेंस अच्छी है। यह पूरी तरह से एक इंटेंस थ्रिलर फिल्म है।
निगेटिव पॉइंट
नकारात्मक पहलू की बात करें तो इन चारों लोगों की हमें बैक स्टोरी देखने को नहीं मिलती आखिर इनके पास्ट में ऐसा क्या हुआ था। आखिर ये सब इस तरह के काम क्यों करने लगे, कौन-सी ऐसी मजबूरी थी, जो इन्हें ये काम करने को मजबूर किया।
निष्कर्ष
यह एक टाइम पास फिल्म है, जो एक बार देखी जा सकती है। अगर आप प्रो फिल्मी हैं, तब शायद यहाँ ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा, जो आपने इससे पहले फिल्मों में देख न रखा हो। फिल्म के अंदर एक कार सीक्वेंस है, जिस तरह से इस कार सीक्वेंस में कार को उड़ाया गया है, वह देखना काफी रोमांचकारी है। डेढ़ घंटे की यह फिल्म फैमिली के साथ न देखें। मेरी तरफ से फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
read more
Black Bag:जासूसी दुनिया से रूबरू कराती ब्लैक बैग”
Gold & Greed:20 लाख डॉलर का छिपा खजाना Netflix पर जानिए किसने पाया