1 घंटा 58 मिनट की कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड, जिसे आईएमडीबी पर अभी तक 8.5 हजार वोटों के माध्यम से 6.8 की रेटिंग मिली है। कैप्टन अमेरिका के कट्टर फैन को इस बात की जानकारी अच्छी तरह से होगी कि इसे दोबारा से री-शूट किया गया था, जो कि हमें इसे देखने पर साफ पता लगता है।
पर यहाँ से एक बात सिद्ध होती है कि अच्छा हुआ इसे दोबारा से शूट किया गया, अगर न किया जाता, तो शायद एक अच्छी स्टोरी इतनी अच्छी न बन पाती। मार्वल की पिछली कुछ आई फिल्में उस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करती नजर नहीं आईं, जैसा कि इन्हें करना था। क्या यह फिल्म कुछ कमाल दिखाने वाली है, आइए जानते हैं।
फिल्म में वही देखने को मिलता है, जो इसके ट्रेलर टीजर को देखकर पता लगा था। आइए करते हैं इसका रिव्यू, जानते हैं क्या है फिल्म में खास।
कहानी
कहानी में सैम विल्सन को जो मिशन दिया जाता है, वह इस मिशन को अच्छे से पूरा कर लेता है। अब प्रेसिडेंट रॉस उसे बुलाते हैं, एवेंजर्स को एक बार फिर से जिंदा करने के लिए। इसे देखने से पहले आपको द इनक्रेडिबल हल्क फिल्म को देखना जरूरी है, तभी आप इससे अच्छे से खुद को कनेक्ट कर सकेंगे। कहानी में आगे थंडरबोल्ट रॉस पर एक अटैक होता है, और यह अटैक कौन करवा रहा है और क्यों करवा रहा है।
अब इन सब चीजों को किस तरह से सैम विल्सन रोकता है, यही सब यहाँ हमें देखने को मिलता है। जहाँ पिछली कई मार्वल की फिल्मों ने हमें उतना नहीं दिया, जितना कि इनसे उम्मीद की जा रही थी। तो जानते हैं, यह हमारी उम्मीदों पर खरी उतरती है भी या नहीं।
फिल्मी ड्रिप का यह मानना है कि अगर आप मार्वल फिल्मों के कट्टर फैन हैं, तो यह फिल्म आप सिनेमा हॉल में जाकर देख सकते हैं। यहाँ इसकी कई गलतियों को माफ करके फिलहाल एक बार तो देखा जा सकता है, खास करके हल्क के यूनिवर्स के लिए, क्योंकि रेड हल्क पर जो हमें यहाँ देखने को मिला है, वो शायद मार्वल की फिल्मों में पहले देखने को नहीं मिला था।
कहानी के शुरुआती एक्शन सीक्वेंस को देखकर आपको एक दर्शक के तौर पर इस बात का अंदाजा हो जाता है कि यहाँ आप फिलहाल बोर तो नहीं होने वाले। जिस तरह से एरियल एक्शन सीन को शूट किया गया है, इन्हें देखकर लगता है कि मेकर ने इस पर बहुत मेहनत की, और हम यही आशा करते हैं कि यह मेहनत बॉक्स ऑफिस पर इसे सफलता भी दिलाए।
क्यों देखें यह फिल्म
सैम विल्सन का एक सीन है, जहाँ पर यह एक प्रिजन में जाता है, कैदी से बात करने के लिए। जिस तरह से इस सीन को दिखाया गया है, इसे देखकर लगता है कि सैम खुद इस फ्रेम में कैद है। यह सीन ये दिखाने की कोशिश करता है कि सैम विल्सन ही कैप्टन अमेरिका है। कहीं पर सैम विल्सन के डायलॉग को सुनकर ऐसा भी लगता है कि यहाँ पर इनका पीआर काम कर रहा है, इनकी इमेज को बेहतर तरह से लोगों के सामने पेश करने के लिए।
सैम के पास्ट को भी यहाँ पर दिखाया गया है, और इसे अच्छे से इस्तेमाल भी किया गया। अब हम यही कहना चाहते हैं कि अगर आप मार्वल के फैन हैं, तो इसे एक बार देखा जा सकता है।
क्या है कमजोर पॉइंट
कहानी जिस तरह से खुद को प्रेजेंट करना चाहती थी, वो यह कर न सकी। फिल्म को देखकर ऐसा लग रहा था कि यहाँ पर द इनक्रेडिबल हल्क 2 को दिखाने की कोशिश की जा रही है।
सीधी सी बात यह है कि अगर आपने मार्वल की पहली फिल्मों को नहीं देखा, तब यहाँ आपको कुछ भी समझ नहीं आने वाला। कहानी को देखने के लिए दिमाग का पूरा इस्तेमाल करना होगा। फिल्म का बजट 250 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, कई बार इसकी शूटिंग की गई, जो कि इतना आसान तो नहीं होगा।
शायद अगर इस फिल्म की दोबारा शूटिंग नहीं की गई होती, तो यह एक औसत फिल्म के बजाय फ्लॉप हो जाती। कभी-कभी हमारी आम जिंदगी में भी ऐसा होता है कि जब हम किसी चीज को बहुत अच्छा करने की कोशिश करते हैं, तो वह उतनी ही खराब हो जाती है। इस फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ दिखाई देता है।
इसके एक्शन सीन ने इसे बचा लिया, वरना शायद आज मैं इसका रिव्यू भी न लिख रहा होता।
निष्कर्ष
यहाँ कुछ अलग कहानी के साथ अच्छे-अच्छे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं। मार्वल को इस बात की अच्छे से जानकारी थी कि सैम विल्सन के नाम पर इसका बजट रिकवर नहीं किया जा सकता, और इसी लिए रेड हल्क को प्रमोशन में हमें कुछ इस तरह से दिखाया गया, जिसे देखकर लगा कि शायद रेड हल्क को पूरी फिल्म में दिखाया जाने वाला है। पर इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मार्वल हल्क फैन के लिए कुछ नया और बड़ा सोच रहा है।
वीएफएक्स
वीएफएक्स उतने अच्छे नहीं थे, जितने कि होने चाहिए। अब यह पोस्ट प्रोडक्शन की कमी थी या कुछ और, ये तो मेकर ही बता सकते हैं।
बीजीएम
बीजीएम में भी उतना दम नहीं था, जिस तरह से डाला जा सकता था।
एक्शन सीक्वेंस
सभी एक्शन सीक्वेंस अच्छे हैं, जिनके लिए इसे एक बार देखा जा सकता है। मार्वल फिल्म के जोक्स यहाँ पर देखने को मिलते हैं, जो वो अपनी हर फिल्म में लेकर आता है।
फिल्मी ड्रिप रेटिंग
बहुत सी कमियों के बाद भी फिल्मी ड्रिप इसे देता है पांच में तीन स्टार।
READ MORE