Captain America: Brave New World review hindi:1 घंटा 58 मिनट की कैप्टन अमेरिका जिसे आईएमडीबी पर अभी तक 8.5 हज़ार वोटो के माध्यम से 5.9 की रेटिंग मिली है। कैप्टन अमेरिका के कट्टर फैन को इस बात की जानकारी अच्छी तरह से होगी के इसे दोबारा से री शूट किया गया था जो की हमें इसे देखने पर साफ़ पता लगता है।
पर यहाँ से एक बात सिद्ध होती है के अच्छा हुआ इसे दोबारा से शूट किया गया अगर न की जाती,तो शायद एक अच्छी स्टोरी इतनी अच्छी न बन पाती। मार्वल की पिछली कुछ आयी फिल्मे उस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करती नज़र नहीं आयी जैसा की इन्हे करना था क्या यह फिल्म कुछ कमाल दिखाने वाली है आईये जानते है।
फिल्म में वही देखने को मिलता है जो इसके ट्रेलर टीजर को देख कर पता लगा था आइये करते है इसका रिव्यु जानते है क्या है फिल्म में ख़ास
कहानी
कहानी में सैम विल्सन को जो मिशन दिया जाता है वह इस मिशन को अच्छे से पूरा कर लेता है। अब प्रसिडेंट रोस उसे बुलाते है एवेंजर को एक बार फिर से ज़िंदा करने के लिए। इसे देखने से पहले आपको इन्क्रेडिबल हल्क फिल्म को देखना ज़रूरी है तभी आप इससे अच्छे से खुद को कनेक्ट कर सकेंगे। कहानी में आगे थंडर गोल्ड रोस पर एक अटैक होता है और यह अटैक कौन करवा रहा है और क्यों करवा रहा है।
अब इन सब चीज़ो को किस तरह से सैम विल्सन रोकता है यही सब यहां हमें देखने को मिलता है। जहा पिछली कई मार्वल की फिल्मो ने हमें उतना नहीं दिया जितना की इनसे उम्मीद की जा रही थी। तो जानते है यह हमारी उम्मीदों पर खरी उतरती है भी या नहीं।
फ़िल्मी ड्रिप का यह मानना है के अगर आप मार्वल फिल्मो के कट्टर फैन है तो यह फिल्म आप सिनेमा घर में जाकर देख सकते है। यहां इसकी कई गलतियों को माफ़ कर के फ़िलहाल एक बार तो देखा जा सकता है खास कर के हल्क के यूनिवर्स के लिए क्युकी रेड हल्क पर जो हमें यहाँ देखने को मिला है वो शायद मार्वल की फिल्मो में पहले देखने को नहीं मिला था।
कहानी के शुरुवाती एक्शन सिक्वेसं को देख कर आपको एक दर्शक के तौर पर इस बात का अंदाज़ा हो जाता है के यहाँ आप फ़िलहाल बोर तो नहीं होने वाले। जिस तरह से एरियल एक्शन सीन को शूट किया गया है इन्हे देख कर लगता है के मेकर ने इस पर बहुत मेहनत की,और हम यही आशा करते है के यह मेहनत बॉक्स ऑफिस पर इसे सफलता भी दिलाये।
क्यों देखे यह फिल्म
सैम विल्सन का एक सीन है जहा पर यह एक प्रिज़्म में जाता है कैदी से बात करने के लिए जिस तरह से इस सीन को दिखाया गया है इसे देख कर लगता है के सैम खुद इस फ्रेम में कैद है। यह सीन ये दिखाने की कोशिश करता है के सैम विल्सन ही कैप्टन अमेरिका है। कही पर सैम विल्सन के डायलॉग को सुन कर ऐसा भी लगता है के यहाँ पर इनका पी आर काम कर रहा है इनकी इमेज को बेहतर तरह से लोगो के सामने पेश करने के लिए।
सैम के पास्ट को भी यहाँ पर दिखाया गया है,और इसे अच्छे से इस्तेमाल भी किया गया । अब हम यही कहना चाहते है के अगर आप मार्वल के फैन है तो इसे एक बार देखा जा सकता है।
क्या है कमज़ोर पॉइंट
कहानी जिस तरह से खुद को प्रजेंट करना चाहती थी वो यह कर न सकी। फिल्म को देख कर ऐसा लग रहा था के यहाँ पर इन्क्रेडिबल हल्क 2 को दिखाने की कोशिश की जा रही है।
सीधी सी बात यह है के अगर आपने मार्वल की पहली फिल्मो को नहीं देखा,तब यहाँ आपको कुछ भी समझ नहीं आने वाला कहानी को देखने के लिए दिमाग का पूरा इस्तेमाल करना होगा।फिल्म का बजट 200 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया,कई बार इसकी शूटिंग की गयी जो की इतना आसान तो नहीं होगा।
शायद अगर इस फिल्म की दोबारा शूटिंग नहीं की गई होती, तो यह एक औसत फिल्म के बजाय फ्लॉप हो जाती। कभी-कभी हमारी आम जिंदगी में भी ऐसा होता है कि जब हम किसी चीज को बहुत अच्छा करने की कोशिश करते हैं तो वह उतनी ही खराब हो जाती है। इस फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ दिखाई देता है।
इसके एक्शन सीन ने इसे बचा लिया वरना शायद आज मै इसका रिव्यु भी न लिख रहा होता।
निष्कर्ष
यहाँ कुछ अलग कहानी के साथ अच्छे-अच्छे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते है।मार्वल को इस बात की अच्छे से जानकारी थी के सैम विल्सन के नाम पर इसका बजट रिकवर नही किया जा सकता और इसी लिए रेड हल्क को प्रमोशन में हमें कुछ इस तरह से दिखाया गया जिसे देख कर लगा के शायद रेड हल्क को पूरी फिल्म में दिखाया जाने वाला है। पर इसे देख कर ऐसा लग रहा है के मार्वल हल्क फैन के लिए कुछ नया और बड़ा सोच रहा है।
वीएफएक्स
वीएफएक्स उतने अच्छे नहीं थे जितने की होना चाहिए अब यह पोस्ट प्रोडक्शन की कमी थी या कुछ और ये तो मेकर ही बता सकते है।
बीजीएम
बीजीएम में भी उतना दम नहीं था जिस तरह से डाला जा सकता था।
एक्शन सीक्वेंस
सभी एक्शन सीक्वेंस अच्छे है जिनके लिए इसे एक बार देखा जा सकता है मार्वल फिल्म के जोक यहाँ पर देखने को मिलते है जो वो अपनी हर फिल्म में लेकर आता है।
फ़िल्मी ड्रिप रेटिंग
बहुत सी कमियों के बाद भी फ़िल्मी ड्रिप इसे देता है पांच में तीन स्टार।
READ MORE
JioHotstar:जियो सिनेमा और डिजनी प्लस हॉट स्टार 14 फ़रवरी से बना जियो हॉटस्टार
Pyaar Testing:80 साल की दादी की लव स्टोरी से लेकर, लिव इन तक का सफर।