एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैंपस बीट्स के पिछले तीन सीजन की अच्छी कामयाबी के बाद अब इसका चौथा सीजन भी 20 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है। इस शो के निर्देशक हैं अनिरुद्ध राजदेरकर और शो की प्रोड्यूसर हैं पालकी मल्होत्रा। शो का प्रोडक्शन किया गया है बनिजय एशिया प्रोडक्शन हाउस के द्वारा।
किसी भी शो का चौथा सीजन बनाना, जिसके साथ एक खतरा लगातार बना रहता है कि क्या ऑडियंस का इंटरेस्ट मेकर्स इसके पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी होल्ड कर पाएंगे या नहीं। क्योंकि किसी भी प्रोग्राम के जितने ज्यादा सीजन आते रहते हैं, दर्शकों की एक्सपेक्टेशंस और ज्यादा हाई होती रहती हैं।
ये शो आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगा, जिसकी कहानी एक कैंपस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की प्रतिस्पर्धा से भरी हुई जिंदगी पर आधारित है। इस शो में आपको मुख्य कलाकारों में शांतनु माहेश्वरी और श्रुति सिन्हा नजर आने वाले हैं। यह शो हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। आईए जानते हैं इस शो की कहानी के बारे में।
कैसी है शो की कहानी?
इस शो की कहानी रोमांस से भरी हुई ड्रामा पर आधारित है, जिसमें आपको मुख्य रूप से एक ऐसी लड़की की कहानी देखने को मिलेगी, जो अपने पिता की मौत के पीछे किसका हाथ है, उसे ढूंढने में लगी हुई है। जिसमें आपको डांस और म्यूजिक से रिलेटेड कंपटीशन देखने को मिलेंगे और एक दूसरे से बेस्ट कर दिखाने की होड़ में सभी पार्टिसिपेंट नजर आएंगे।
यूनिवर्सिटी ऑफ डांस एंड मूवमेंट में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की कहानी आपको इसमें देखने को मिलेगी, जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में नेत्रा सामने आती है, जिसके पिता की मौत एक रहस्यमयी तरीके से हो गई होती है और इसे एक वेलफेयर की मदद से इस कैंपस में एडमिशन मिल जाता है।
कैंपस में शामिल होने के बाद इसके जीवन का सिर्फ एक ही गोल होता है, पिता की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत के पीछे का कारण जानना। हर अकैडमी की तरह इस अकैडमी में भी स्टूडेंट्स के दो ग्रुप आमने-सामने देखे जाते हैं, जिनके बीच में नेत्रा खुद को फंसा हुआ पाती है।
और अपने मंसूबों को पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाती है, लेकिन वह हार नहीं मानती और हर एक कोशिश करती है। क्या नेत्रा को उसके पिता के हत्यारे का पता लग पाएगा, यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
शो के मुख्य कलाकार
इस शो में आपको मुख्य कलाकारों में शिवांगी चतुर्वेदी, अखिल बाठेरा, तान्या भूषण, हर्ष डिंगवानी, तन्वी गडकरी, शांतनु माहेश्वरी, श्रुति सिन्हा, रोहन पाल, धनश्री यादव, गुलशन नैन, प्रतीक कलसी, हर्षवर्धन भान, रूप दुर्गापाल, नूपुर जोशी, राहुल, राहुल कुमार, सुशांत दिवाकर आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। जिनकी एक रोमांच और रोमांस से भरी यात्रा इस शो में आपको देखने को मिलेगी।
शो के कितने एपिसोड हैं?
इस शो की पूरी कहानी को जानने के लिए आपको पूरे 15 एपिसोड देखने होंगे। यह सभी एपिसोड एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। इस वेब सीरीज में आपको खूब सारा रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा। अगर आपको आज की पीढ़ी वाला, प्यार से भरे हुए किस्से देखने में इंटरेस्ट है, तो आप इस शो को देख सकते हैं।
शो की प्रोडक्शन वैल्यू काफी अच्छी है, जिसे देखकर पता चलता है कि मेकर्स ने अच्छा खासा बजट इस वेब सीरीज को बनाने में लगाया है। लेकिन क्या दर्शकों को भी यह शो उतना ही पसंद आएगा, जितने इसके पहले आए हुए सीजन दर्शकों को पसंद आए थे।
READ MORE