Cadets review hindi:कैडेट्स सीरीज जो एक आर्मी फोर्स के सैनिको पर बनी है जिन्होंने ताजा ताजा आर्मी फोर्स अकादमी ज्वाइन की होती है कैडेट्स का काफी समय से इंतजार था और अब ये सीरीज 30 अगस्त को जियो सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है।आर्मी फोर्स पर कई सारी फिल्में और सीरीज बन गई है उनमें से एक होगी अब कैडेट्स जिसकी कहानी को देख कर दिमाग हिल जाएगा।
कास्ट – तनय चेड्डा, चयन चोपड़ा, तुषार साही और गौतम सिंह
भाषा – हिन्दी
डब – तमिल, तेलुगु ,कन्नड़ ,बांग्ला और मराठी
निदेशक – विश्वजॉय मुखर्जी
कहानी –
कैडेट्स सीरीज़ की कहानी 1998 के दौर में ले जाती है जहां पुणे सशस्त्र सेना अकादमी में कुछ युवा लड़के भर्ती होते हैं। ये कहानी 4 युवा लड़कों मनोज मित्रा, अल्बर्ट मार्क , नीरज तोमर और रणधीर धनोआ के इर्द-गिर्द घूमती है जो आर्मी फोर्स एकेडमी में शामिल हुई है।चारो लड़कों का बचपन से सपना था आर्मी फोर्स में शामिल होने का और अपने सपने को पूरा करने के लिए वे अकादमी ज्वाइन करते हैं
जिसके बाद उन्हें कड़ी मेहनत करनी होती है, सख्त नियमों का पालन करना होता है, और रैगिंग जैसी प्रथा का भी सामना करना पड़ता है इसके बीच उनमें दोस्ती हो जाती है और साथ ही झगड़े भी होते हैं।आगे की कहानी को जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
खूबियां –
बात करे इस सीरीज की खूबी की तो इस सीरीज में पेट्रोइटिक एलिमेंट के साथ थोड़ा सा रोमांस का तड़का लगाने की भी कोशिश की गई वहीं बीच बीच में कॉमेडी का तड़का देने की भी कोशिश की गई हलांकि इससे बहुत ज्यादा असर नहीं डल पाया है।कलाकारों की बात की जाए तो चारो लड़कों ने एक्टिंग में अपना 100% देने की कोशिश की है जो नज़र आ रहा है।
क्या रह गई ख़ामिया –
भारतीय सेना पर काफी सारी बॉलीवुड फिल्में और सीरीज बन गई है जिनको देखने के बाद ये सीरीज आपको कुछ खास खुश नहीं कर पाएगी। कहीं कहीं पर इरिटेटिंग सीन को भी झेलना पड़ेगा बीच बीच में कॉमेडी सीन भी रखे गए पर वो भी कुछ खास असर दर्शकों पर नहीं डाल पा रहे है
बात करे कहानी की तो वो कुछ फिकी फिकी सी लग रही है जहां राइटर को थोड़ी ज्यादा मेहनत क्या ज़रूरत थी।बात करे टेक्निकल एस्पेक्ट कि तो सिनेमेटोग्राफी काफी कमजोर नजर आ रही है, वहीं सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत दमदार नहीं है।
इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड 25-30 मिनट का है आपको बता दे ये सीरीज केवल एक बार देखने लायक है अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा पर ये 30 अगस्त को स्ट्रीम हो चुकी है।