Buy Now Netflix Review: नेटफ्लिक्स पर पहली बार Apple, Adidas, Amazon की रहस्मयी दुनिया,जो आपके होश उड़ा देगा

Published: Thu Nov, 2024 7:30 PM IST
Buy now Netflix documentary exclusive review

Follow Us On

आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी का एक हिस्सा ऑनलाइन शॉपिंग भी बन गया है हम चाहे या ना चाहे पर किसी न किसी तरह इससे जुड़े हुए हैं। वह चाहे वक्त की कमी हो या फिर आपके घर से मार्केट का दूर होना इन सभी कारणों में जो भी कारण आपके साथ रहेगा तब आपको ऑनलाइन दुनिया में जुड़ना ही पड़ेगा।

ऐसे ही गंभीर मुद्दे पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज की गई है जिसका डायरेक्शन ‘निक स्टेसी’ ने किया है। फिल्म की लेंथ की बात करें तो यह एक घंटा 24 मिनट की है जिसका जोनर डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में आता है।

डायरेक्टर ‘निक स्टेसी’ ने इससे पहले सन 2022 में भी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की थी जिसका नाम फर्स्ट कांटेक्ट: एन एलियन एनकाउंटर था। फिल्म ‘बाई नाउ’ (Buy Now) की स्टोरी की बात करें तो इसमें अमेज़न एप्पल और भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर चुके एक एम्प्लॉयी ने बहुत सारे काले राजों का खुलासा किया है।

कड़ी नंबर 1 अमेज़न (Amazon) एक्स एम्प्लॉयी

फिल्म की कहानी अमेज़न की एक्स एम्प्लॉयी ‘मारेन कोस्टा’ के इंटरव्यू से शुरू होती है जिसमें वह बहुत सारे खुलासे करती हैं क्योंकि वे अमेज़न कंपनी के साथ उसके शुरुआती दौर से जुड़ी हुई थी।

जैसा कि हर नई कंपनी के साथ होता है वैसा ही अमेज़न ने भी किया उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में अमेज़न ने बहुत सारे ह्यूमन साइकोलॉजिकल वे में कदम आगे बढ़ाएं जिसमें कई बार ग्राहक के चाहने या ना जाने से कोई भी फर्क नहीं पड़ता और जब भी कोई ग्राहक हमारी ऐप में एंट्री करता था तो उसे इस तरह से ए डॉन बंडल्स दिखाए जाते थे

जिसे ग्राहक दिलचस्प बना ले और सामान भी खरीदे जिनकी उन्हें जरूरत तक नहीं थी। आगे जब रिपोर्टर द्वारा उनसे पूछा जाता है की जो भी सामान आप लोग बेच रहे थे क्या आपको पता था उसका आगे चलकर क्या होने वाला है जिसका मारेन कोस्टा के पास कोई भी जवाब नहीं होता और वह कंफ्यूज नजर आती हैं।

आगे उन्होंने यह बताया हमारी कंपनी का उद्देश्य ही ज्यादा सामान बेचना है और इसमें कोई गलत बात नहीं क्योंकि बाकी बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इसी तरह से चल रही हैं।

कड़ी नंबर २ एडिडास (Adidas) एक्स एम्प्लॉयी-

फेमस शूज कंपनी एडिडास के एक एम्प्लॉयी जिन्होंने अपने नाम ‘एरिक लिड्टके’ (फॉर्मर एडिडास ब्रांड प्रेसिडेंट) बताया कि जब वह एडिडास में काम करते थे उस वक्त सेल को बढ़ाने के लिए बहुत सारे गलत हथकंडो का इस्तेमाल किया। फिर चाहे वह सही हो या गलत कंपनी को इससे कोई लेना देना नहीं उनका फोकस पूरी तरह से सिर्फ सेल को बढ़ाने पर था। जो कि देखा जाए तो मोरली और एथिकली भी गलत है।

कड़ी नंबर ३ एप्पल (Apple) एक्स एम्प्लॉयी-

दुनिया के सबसे प्रीमियम मोबाइल ब्रांड के नाम में एप्पल जाना जाता है लेकिन अपने शुरुआती दौर में कंपनी को बढ़ाने के लिए बहुत सारे ऐसे टैक्टिक्स का इस्तेमाल किया गया जो बिल्कुल भी सही नहीं थे इसके बारे में एप्पल के एक एक्स एम्प्लॉयी ने बात की हालांकि उन्होंने अपने नाम को पूरी तरह से गुप्त रखा है।

उन्होंने बताया कि कंपनी अपने माल को बेचने के बाद उससे होने वाले कचरे के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचती हालांकि पिछले दिनों एप्पल कंपनी ने अपने कुछ रूल्स बनाए हैं जिनमें आप पुराने मोबाइल को रिसाइकल कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ छूट भी दी जाती है। एप्पल के इस एक्स एम्प्लॉयी ने यह भी खुलासा किया की पूरी दुनिया में हर साल लगभग 13 मिलियन फोन को फेंक दिया जाता है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको डॉक्यूमेंट्री फिल्में देखना पसंद है जो कि असल जिंदगी में घट रही घटनाओं पर आधारित हो यह किसी मुद्दे पर बनाई गई।तो आप इस फिल्म को बेझिझक रिकमेंड कर सकते हैं हालांकि यह फिल्म नॉर्मल दर्शकों के लिए नहीं है क्योंकि यह एक डॉक्यूमेंट्री है, जिसके कारण इसमें किसी भी तरह का माल मसाला देखने को नहीं मिलेगा। यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स (Netflix) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2 ⭐ ⭐।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

हैलो मम्मी मूवी रिव्यू इन हिंदी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment