ड्रामा और रोमांस से भरपूर तेलुगु लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका नाम बुट्टा बोम्मा है इनिशियली 4 फरवरी 2023 को इंडियन थिएटर्स में रिलीज की गई थी। फॉर्च्यून फोर सिनेमा और सितारा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनी यह फिल्म अब हिंदी डब में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म के डायरेक्टर हैं चंद्रशेखर टी रमेश और कहानी लिखी है गणेश कुमार रवुरी ने। मुख्य कलाकारों में अर्जुन दास, नाना जी कर्री, चरण कुरुगोंडा, अनिका सुरेंद्रन के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार जैसे नव्या स्वामी, राज तिरंदासु और सूर्या वशिष्ठ आदि सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे। 2 घंटा 2 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म क्यों आपको देखनी चाहिए आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।
बुट्टा बोम्मा स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत 19 साल की एक लड़की सत्या (अनिका सुरेंद्रन) के साथ होती है जो एक बहुत ही समझदार लड़की है जो अपने जीवन का हर एक कदम अपने माता-पिता की फाइनेंशियल कंडीशन के अनुसार ही करती है। सत्या के पास एक ब्लैक एंड व्हाइट कीपैड फोन होता है जिस पर एक दिन रॉन्ग नंबर से फोन आता है जो मुरली नाम के एक ऑटो ड्राइवर का फोन होता है। जिसके बाद इन दोनों के बीच बातचीत शुरू होती है और फिर रिश्ता एक अलग मोड़ ले लेता है। दोनों के बीच गहरा प्यार शुरू हो जाता है। आगे क्या होगा, क्या इन दोनों का प्यार कामयाब होगा या फिर कोई और नए ट्विस्ट और टर्न्स कहानी में देखने को मिलेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
बुट्टा बोम्मा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म:
लव रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म वैसे तो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हिंदी डब में अवेलेबल है लेकिन उसके साथ ही यह फिल्म आपको यूट्यूब के चैनल पर भी बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी। एक अच्छी फिल्म है जिसे आप एंटरटेनमेंट के परपस से एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी कहानी के साथ बनाई गई यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म काप्पेला का रीमेक है जैसी कहानी आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगी। फिल्म में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं जो आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेंगे जैसे इंटरवल में डाला गया ट्विस्ट, अर्जुन दास का एंट्री सीन और उसके साथ ही उनका पूरा कैरेक्टर फिल्म में प्लस पॉइंट का काम करता है। फिल्म के मेन कैरेक्टर्स के बीच की बॉन्डिंग आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है कि किस तरह फोन पर शुरू हुआ रिश्ता एक गहरे रिश्ते में बदल जाता है इस फिल्म में बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है जिसकी वजह से कैरेक्टर्स से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाते हैं।
फिल्म के माइनस और प्लस पॉइंट:
फिल्म का सेकंड हाफ फिल्म के प्लस पॉइंट में से एक है क्योंकि फर्स्ट हाफ में सिर्फ कहानी बिल्ड अप होते हुए दिखाई गई है जो सेकंड हाफ में आपको पूरा मजा देगी। फर्स्ट हाफ का डेवलप होने में जितना ज्यादा टाइम लगता है सेकंड हाफ उतना ही ज्यादा पावरफुल है। लेकिन अगर बात करें माइनस पॉइंट की तो सेकंड हाफ में कहानी को थोड़ा और डिटेलिंग के साथ रिप्रेजेंट करना चाहिए था इस कमी की वजह से फिल्म की कहानी थोड़ी सी अधूरी-अधूरी सी लगती है। और सबसे बड़ी बात कि अर्जुन दास जैसे कैरेक्टर को आप इस फिल्म में सिर्फ एक कैमियो रोल में ही देख पाते हैं। बात करें अगर एक्टर्स की एक्टिंग की तो सभी की परफॉर्मेंस अच्छी देखने को मिलेगी और साथ ही मेकर्स का भी अच्छा काम दिखता है।
निष्कर्ष:
छोटे से गांव के साथ शुरू हुई एक बहुत ही बेहतरीन कहानी जिसमें इंगेजिंग लव स्टोरी देखने को मिलेगी। अगर आपको इस तरह की लव रोमांस और ड्रामा से भरपूर कहानी देखना है तेलुगु लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आप हिंदी डबिंग के साथ एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Demon Slayer Infinity Castle Movie Review:जाने क्या है इस एनिमे में खास
dashavatar Review:मुन्ना भाई एम बी बी एस के गाँधी की फिल्म देख उड़ जायेगे होश
Mirai Review: तेजा सज्जा के फैंस के लिए, हनुमान के बाद एक और फिल्म







