बबल गम का मजा शुरुआत में ताज़ा और मीठा होता है, पर ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिकती कुछ ही पलों में वह फीकी पड़ जाती है।कुछ प्यार भरे रिश्ते भी इसी तरह से रिएक्ट करते हैं दिल से अगर प्यार निकल जाए तो फिर बस रिश्तो को खींचना ही होता है। इसी बबलगम वाले रिश्ते को पेश करती बबलगम नाम की एक फिल्म को अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया गया है।
बबलगम फिल्म समीक्षा
अल्ट्रा प्ले की इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यहां कहानी आदि नाम के एक लड़के की दिखाई गई है। आदि को अपनी जिंदगी में डीजे बनने की तमन्ना है वह डीजे बनने के लिए इस तरह से स्ट्रगल कर रहा है जिस तरह से एक आईपीएस ऑफिसर अपनी परीक्षा के लिए करता होगा। कुछ समय के बाद आदि की जिंदगी में एक लड़की आती है। अब क्या आदि आगे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाता भी है या नहीं। ये सब पता लगाने के लिए अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर बबलगम नाम की फिल्म को देखना होगा।

बबलगम फिल्म के पॉजिटिव एंड नेगेटिव पॉइंट
यह एक डीसेंट रोमांटिक कहानी है जहां बहुत कुछ, नया तो दिखाई नहीं देता, क्योंकि ज्यादातर लव स्टोरी में एक जैसी ही कहानी देखने को मिलती है जहां इस तरह कि रोमांटिक कहानियां में ऊंच नीच अमीरी गरीबी को ही दर्शाया जाता है या फिर पिता शादी से राजी नहीं है। कहानी में बहुत से ऐसे सीन है जो की एक अच्छा इंपैक्ट छोड़ने का काम करते है।
कहीं ना कहीं फिल्म में थोड़ी इमोशंस की कमी दिखाई पड़ती है।कुछ सीन को छोड़कर बाकी के सभी एक नोरमल सीन के जैसे ही रिएक्ट करते है। क्लाइमैक्स को काफी अच्छे रूप में हमारे सामने पेश किया गया है। अंत में जिस तरह से हीरो को अपनी लाइफ पर फोकस करते दिखाया गया है वह देखकर काफी अच्छा लगता है। करैक्टर वाइस राइटिंग थोड़ी और अच्छी की जा सकती थी। अगर राइटिंग पर थोड़ा और भी अच्छी तरह से काम किया जाता तो यार निखर कर सामने आती
निष्कर्ष
गानों की बात की जाए तो हिंदी डबिंग में अच्छे गाने सुनने को नहीं मिलते। सभी एक्टरों का काम काफी अच्छा है यह ठीक-ठाक टाइम पास फिल्म है जिसे मेरी तरफ से पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है बबलगम को परिवार के साथ देखने से बचें क्योंकि यहां कुछ गलत अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है।
READ MORE







