भारत में जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंस गेट प्ले ने एंट्री ली है, तब से हिंदी दर्शक उन फिल्मों का भी मज़ा ले पा रहे हैं, जिन्हें इससे पहले सिर्फ इंग्लिश में ही देखा जा सकता था।
जिसके चलते अब एक और फिल्म हिंदी दर्शकों के लिए हिंदी डबिंग के साथ लायंस गेट प्ले रिलीज करने जा रहा है, जिसे साल 2024 में ‘बॉय किल्स वर्ल्ड’ नाम से इंग्लिश में रिलीज किया गया था। जिसमें हमें मुख्य किरदार में ‘बिल स्कार्सगार्ड’ दिखाई देते हैं, जिन्हें आपने इससे पहले फिल्म जॉन विक 4 में मार्किस के किरदार में देखा होगा।
फिल्म की कहानी
स्टोरी ‘बॉय’ नाम के कैरेक्टर पर बेस्ड है, जिसकी पूरी फैमिली को एक झटके में मौत के घाट उतार दिया जाता है। अब कैसे बॉय अपने मां-बाप के हत्यारों का बदला चुन-चुन कर लेता है, यह देखना फिल्म में काफी दिलचस्प होगा।
क्योंकि इसकी कहानी पूरी तरह से एक्शन से भरपूर है, जिसे देखकर आप खूब इंजॉय करेंगे। हालांकि एक्शन के साथ-साथ फिल्म में कॉमेडी एलिमेंट्स का तड़का भी लगाया गया है, जिससे यह हर तरह की ऑडियंस को इंगेज करने में कामयाब हो सके।
हिंदी डबिंग रिलीज डेट
फिल्म का हिंदी ट्रेलर 17 दिसंबर को लायंस गेट प्ले के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। वहीं इस मूवी की हिंदी रिलीज डेट की बात करें, तो इसे 20 दिसंबर 2024 को, यानी इसी शुक्रवार रिलीज कर दिया जाएगा।
किस तरह के लोगों के लिए है फिल्म
अगर आप उस तरह की ऑडियंस हैं, जिन्हें एक्शन से भरपूर फिल्में देखना पसंद हैं, फिर चाहे वह कितनी भी ब्रूटल हो या खून-खराबे से भरी हुई।
तब फिल्म बॉय किल्स वर्ल्ड सिर्फ आपके लिए है। हालांकि आप इसे बच्चों के साथ ना ही देखें तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि फिल्म भले ही एडल्ट नहीं, पर इसमें दिखाया गया एक्शन आर रेटेड कैटेगरी में आता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Cubicles Season 4 Trailer: जानें कब और कहां देखें इस रोमांचक सीरीज का नया सीजन


