अगर आप कोरियन ड्रामा लवर है तो आपने जरूर ही कोरिया की बेहतरीन कलाकार “जी सू” का नाम सुना होगा। 3 जनवरी 1995 को जन्मी 30 साल की किम जी सू न सिर्फ बेहतरीन अभिनेत्री बल्कि एक सिंगर डांसर मॉडल और ब्लैकपिंक की सदस्य भी हैं।पहले किम जी सू ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी लेकिन फिर बाद में हाई स्कूल ग्रेजुएशन सर्टिफिकेशन परीक्षा पास कर ली थी।
तमाम बेहतरीन शोज और फिल्मों में काम करने के बाद आपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट से लोगों को. अपना दीवाना बना चुकी जी सू एक बार फिर दमदार वापसी के लिए तैयार है। न्यू टोपिया के बाद अब इस अपकमिंग ड्रामा में जीसू जैसी कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगी।
आइये जानते है इस आने वाले ड्रामा से जुड़ी सारी इनफार्मेशन।
बॉयफ्रेंड ऑन डिमांड 2026 अपकमिंग ड्रामा:
कोरियन लैंग्वेज में बना ये अपकमिंग ड्रामा नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ड्रामा सीरीज है जिसके टोटल 10 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। यह शो आपको नेटफ्लिक्स के ही प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।इस इन प्रोडक्शन ड्रामा को डायरेक्शन दिया है kim jung shik ने जिन्होंने इससे पहले नो गेन नो लव, वर्क लेटर ड्रिंक नाउ, स्ट्रांग गर्ल नामसून जैसे शो को पहले भी निर्देशित किया है।बॉयफ्रेंड ऑन डिमांड नाम के इस शो की कहानी कॉमेडी रोमांस और फेंटेसी से भरपूर है।
क्या होगी कहानी?
ये कहानी एक ऐसे जोड़े को हमारे सामने प्रस्तुत करती है जो वर्चुअल दुनिया में एक ट्रस्टेबल रिलेशन की शुरुआत करते है।मेन करैक्टर प्ले कर रही जीसू एक वेबटून मेकर है जो अपनी व्यस्त जिंदगी में आपने लिए कभी टाइम ही नहीं निकाल पायी लेकिन एक दिन उसे इस बात का एहसास होता है तब वो एक वर्चुअल एप का सहारा लेती है जिसके बाद उसकी लाइफ में कई तरह के ट्विस्ट और टर्न्स शुरू हो जाते है।
अगर आप भी जीसू के बड़े फैन है और उनके इस ड्रामा को दलहन चाहते है तो 2026 तक इसका इंतज़ार करना होगा।जैसे ही इसकी रिलीज़ डेट कंफर्म होती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Golmaal 5 Update:अजय देवगन रोहित शेट्टी बॉलीवुड की हिट जोड़ी गोलमाल 5 जाने क्या है नया अपडेट







