अपने सपनो को पूरा करने के लिए देश छोड़ने का सफर, क्या देखा है ऐसा जुनून है?

Bokser Movie Hindi Review

Boxer Movie Hindi Review:11 सितम्बर 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक पोलिश फिल्म रिलीज हुई है जिसमें आपको स्पोर्ट्स ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म को पोलैंड में पोलिश लैंग्वेज में बनाया गया है लेकिन आपको इसका हिंदी डब भी देखने को मिल जायेगा।इस फिल्म को “हाउ आई फैल इन लव विथ गैंगस्टर” नाम की पोलिश फिल्म बनाने वाले मेकर्स ने ही बनाया है।


आज के हमारे इस आर्टिकल में आपके लिए इस फिल्म से जुड़ी सारी बातें क्लियर की जाएंगी,कि ये फिल्म कैसी है इसके करैक्टर्स की परफॉरमेंस कैसी है, फिल्म की कहानी कैसी है और इस फिल्म को आपको अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।

फिल्म की कास्ट टीम –

फिल्म की कहानी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक बॉक्सर जिसका नाम जेडेर्जेज होता है, के निजी फैसले से होती है जो पोलैंड का सबसे बड़ा बॉक्सर बनने का फैसला करता है और इसके लिए वो अपने घर बार यहां तक कि अपने देश को भी छोड़ कर दूसरे देश, पोलैंड से इंग्लैंड चला जाता है।

और इस सबमे उसका साथ देने वाली सिर्फ उसकी पत्नि (कैसेया)होती है जो उस बॉक्सर को अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरी स्ट्रेंथ देने का काम करती है। लेकिन इस कपल का ये जूनूनी सफर कई चुनौतियों से भरा हुआ होता है।

अगर आप इनके पूरे सफर का एक्सपीरियंस करना चाहते है तो आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देख सकते है। ये फिल्म आपको अगर कुछ अच्छा देखने वाला नहीं है तो अच्छे इंटरटेनर की तरह काम करेगी।

Bokser Movie Hindi Review

PIC CREDIT NETFLIX

फिल्म के प्लस पॉइंट –

फिल्म का कांसेप्ट एक मोटिवेशनल थीम पर बेस्ड है और ये एक वजह है जिसकी वजह से आप इस फिल्म को देख सकते है। जिस तरह कैसेया अपने पति जेडेर्जेज को मोटीवेट करती है उसके बुरे टाइम में उसका साथ देकर और उसके सपने को पूरा करने में,उसकी रिप्रेजेन्टेशन बहुत अच्छे से की गयी है। फिल्म में आपको bgm, करैक्टर का इंगेजिंग पावर, करैक्टर्स की एक्टिंग सब कुछ बेस्ट मिलने वाला है।

फिल्म के माईनस पॉइंट –

फिल्म की कहानी आपको मोटिवेशनल होने के साथ साथ थोड़ी स्लो फील होगी जिसमें आप खुद को कहानी से जोड़ नहीं पेएंगे। कहानी में आपको सिर्फ एक पति पत्नि के गोल से इंट्रोडूस कराया जायेगा। आपको एक अट्रैक्टिव स्टोरी की कमी लगेगी जिसमें कोई इंगेजिंग पावर हो।


इसके अलावा फिल्म में खूब सारे एडल्ट सीन्स जो एक तादाद से ज्यादा दिखाए गए है जिनकी वजह से फिल्म में वलगेरिटी पैदा हो जाती है फिल्म में आपको इस सेक्सुअल फैक्टर और पति पत्नि से हट कर कुछ नहीं मिलेगा।

फाइनल वर्डिक्ट :

इस फिल्म को आप अगर कुछ अच्छा देखने के लिए नहीं है तो एक बार सिर्फ वॉच तो फन के नजरिये से देख सकते है। अगर आपको स्पोर्ट्स से जुड़े अपने एबिशन को पाने वाली मोटिवेशनल फ़िल्में देखना पसंद है तो एक बार इस फिल्म को देखें जिसे मेरी तरफ से 6. की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

फ्यूचर में रखना चाहते हैं कदम,तो फिर नेटफ्लिक्स की यह साई फाई फिल्म सिर्फ आपके लिए बनी है

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment