मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा से हमें कुछ नया दिखाने की कोशिश की है, इनकी फिल्मों में हमें सस्पेंस, मिस्ट्री, क्राइम ड्रामा सब कुछ भर-भर के देखने को मिलता है।
इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से 17 अक्टूबर 2024 को एक फिल्म रिलीज की गई थी, जिसका नाम था ‘बोगनविलिया’। इसमें हमें मलयालम सुपरस्टार फहद फाजिल के साथ ज्योतिमयी, कुंचाको बोबन जैसे एक्टर भी देखने को मिलते हैं। बेहद कम बजट में तैयार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
बहुत इंतजार के बाद फहद फाजिल के फैन के लिए यह एक खुशी की खबर है कि अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को कन्फर्म कर दिया गया है, जानें कब और कहां, किस ओटीटी पर होगी रिलीज यह फिल्म।
यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर मलयालम फिल्म है, इस फिल्म को ‘जीओहॉटस्टार’ के प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज किया जा रहा है। अगर आप लोगों ने इस फिल्म को सिनेमा में देखने से मिस कर दिया था, तब आप यह फिल्म जीओहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
किस दिन होगी रिलीज ‘बोगनविलिया’
फहद फाजिल की इस फिल्म को आप जीओहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 दिसंबर से हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम में भी देख सकेंगे। तो अगर आप इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपको 13 दिसंबर तक थोड़ा और इंतजार करना होगा, जब यह फिल्म हिंदी में जीओहॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
कैसी है बोगनविलिया (फिल्म)
अगर आप अपने ओटीटी सब्सक्रिप्शन के पैसे वसूल करना चाहते हैं, तो इस फिल्म को जरूर देखें। अगर आपने “किष्किन्धा काण्डम” फिल्म देखी है, तब आपको मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से काफी उम्मीदें होंगी। अब यह इंडस्ट्री उन उम्मीदों पर खरी उतरते हुए बोगनविलिया लेकर आई है, और इसमें काफी सफल भी दिखाई दी है।
इस फिल्म का कैमरा वर्क, सिनेमैटोग्राफी, साउंड डिजाइन एकदम परफेक्ट है, जो कि इसके अनसॉल्व्ड मिस्ट्री को और भी रोमांचक बनाने में फिल्म की मदद करता है। बोगनविलिया में जिस तरह से इन्वेस्टिगेशन करते हुए दिखाया गया है, उसे बहुत शानदार तरह से दर्शकों के सामने रखा गया है। फिल्म के निर्देशक दर्शकों के दिमाग के साथ खेलने में काफी सफल रहे हैं।
क्योंकि फिल्म को देखते वक्त जो आप अनुमान लगाते हैं, फिल्म में वैसा बिलकुल भी नहीं निकलता। फहद फाजिल को बहुत ज्यादा फिल्म में स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है, जो थोड़ा निराश करता है। यह एक ठीक-ठाक टाइम पास फिल्म है, जिसे आप जीओहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 दिसंबर से स्ट्रीम कर सकेंगे, वो भी हिंदी में।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Miya Biwi Raazi Ki Karange Paaji Review: मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे काज़ी