दोस्तों हॉलीवुड की एक फिल्म जिसे 8 अगस्त 2024 को हंगरी में रिलीज किया गया था अब इस फिल्म को आप OTT पर देख सकते हैं जो आपको प्राइम वीडियो या फिर एप्पल टीवी पर रेंट पर या बाय करके देखने को मिल जाएगी।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस फिल्म के बारे में कि आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं इस फिल्म में आपको क्या देखने को मिलने वाला है आदि।लोगों को इसके OTT रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार था जो अब खत्म हो चुका है आप इस फिल्म को एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए ट्राय कर सकते हैं जो एडवेंचर एक्शन थ्रिल ड्रामा फिल्म है। आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार में।
फिल्म की कास्ट टीम –
कलाकार – एरियाना ग्रीनब्लाट,केट ब्लैंचेट,गीना गर्शोन,जेमी ली कर्टिस,बॉबी ली,फ्लोरियन मुंटेनू,केविन हार्ट,हेली बेनेट आदि
डायरेक्टर & राइटर – एली रॉथ
लैंग्वेज – इंग्लिश
प्रोड्यूसर – अवी अराद,अरी अराद, एरिक फीग
फिल्म की कहानी –
हॉलीवुड की इस फिल्म में आपको गियरबॉक्स सॉफ्टवेयर द्वारा बनाए गए वीडियो गेम के मज़े मिलने वाले हैं इस फिल्म को इसी वीडियो गेम सीरीज की पद्धति पर आधारित किया गया है।इस फिल्म की कहानी को एली रॉथ ने बॉर्डरलैंड्स नाम के वीडियो गेम से ही प्रेरित होकर बनाया है।
इस फिल्म की कहानी लिलिथ नाम की एक डाकू के साथ आगे बढ़ती है जिसका रोल केट ब्लैंचेट ने किया है।लिलिथ नाम की ये डाकू इस ब्रह्मांड के सबसे ताकतवर व्यक्ति की लापता बेटी को ढूंढने के लिए कुछ लोगों की टीम तैयार करती है।बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में कहानी आगे बढ़ती है जिसमें आपको साइंस एक्शन फिक्शन कॉमेडी एडवेंचर सब कुछ देखने को मिलेगा जिसमें सबसे ज्यादा आपको एक्शन का एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।
फिल्म में आपको अलग अलग प्लैनेट की कहानी दिखाई जाएगी जिसमें से एक है साइकोटिका नाम का प्लैनेट उसपर एक एविल बंदा रहता है जो लिलिथ को अपनी बेटी जिसका नाम टीना है, को ढूंढने का आदेश देता है।उसकी बेटी टीना पांडोरा नाम के प्लैनेट पर है। लिलिथ के टीना को ढूंढने के पूरे प्लान को एक्शन एडवेंचर कॉमेडी के साथ दिखाया गया है।जो आगे चल कर काफी इंटरेस्टिंग हो जाता है।
क्यों है ये फिल्म अंडररेटेड?
इस हॉलीवुड फिल्म की अगर रेटिंग की बात करें तो IMDb पर 4.7 की रेटिंग दी गई है इस फिल्म के अंडररेटेड होने की सबसे पहली वजह है फिल्म में हद से ज्यादा कैरेक्टर्स का होना जिनके बीच का कनेक्शन आपकी समझ से बिल्कुल बाहर होने वाला है फिल्म के सारे कैरेक्टर अनलाइकेबल हैं। कैरेक्टर्स के कॉस्ट्यूम के कलर्स इतने ज्यादा ब्राइटनेस के साथ लिए गए हैं जो आपको इरिटेट करेंगे।कहानी को रिप्रेजेंट करने का तरीका एक दम बेकार है जिसे देख कर आपको फिल्म को आगे देखने का बिल्कुल भी मन नहीं करेगा।
अब इस फिल्म के बारे में कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं है आप को सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा कि क्यों इस फिल्म को अंडर रेटेड रखा गया है अब आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं ये आप खुद डिसाइड करेंगे।
अगर भगवान है तो बचा लेंगे नेटफ्लिक्स की ये हॉरर फिल्म हार्ट बीट बढ़ाने वाली है
READ MORE