एक्शन कॉमेडी एडवेंचर फिल्म, जिसकी 2015 में हुई घोषणा और 2024 मे रिलीज

Borderlands Review In Hindi

Borderlands Review In Hindi:दोस्तों हॉलीवुड की एक फिल्म जिसे 8 अगस्त 2024 को हंगरी में रिलीज किया गया था अब इस फिल्म को आप ott पर देख सकते है जो आपको प्राइम वीडियो या फिर एप्पल टीवी पर रेंट पर या बाय करके देखने को मिल जाएगी।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस फिल्म के बारे में के आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं इस फिल्म में आपको क्या देखने को मिलने वाला है आदि।लोगों को इसके ott रिलीज का बेसबरी से इंतज़ार था जो अब खत्म हो चुका है आप इस फिल्म को एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए ट्राय कर सकते है जो एडवेंचर एक्शन थ्रील ड्रामा फिल्म है। आइये जानते है इस फिल्म के बारे में विस्तार में।

फिल्म की कास्ट टीम –


कलाकार – एरियाना ग्रीनब्लेट,कैट ब्लाँचेट,गिना गेरशोन,जेमी ली कर्टिस,बॉबी ली,फ्लोरियन मुंटेनु,केविन हार्ट,हाली बेनेट आदि
डायरेक्टर & राइटर – एली रोठ
लैंग्वेज – इंग्लिश
प्रोडूसर – अवि अराद,अरी अराद, एरिक फीग

फिल्म की कहानी –


हॉलीवुड की इस फिल्म में आपको गियरबॉक्स सॉफ्टवेयर द्वारा बनाये गए वीडियो गेम के मज़े मिलने वाले है इस फिल्म को इसी वीडियो गेम सीरीज की पद्धति पर आधारित किया गया है।इस फिल्म की कहानी को एली रोठ ने बॉर्डरलैंड्स नाम के वीडियो गेम से ही प्रेरित होकर बनाया है।


इस फिल्म की कहानी लिलीथ नाम की एक डाकू के साथ आगे बढ़ती है जिसका रोल कैट ब्लाँचेट ने किया है।लिलीथ नाम की ये डाकू इस ब्रह्माण्ड के सबसे ताकतवर व्यक्ति की लापता बेटी को ढूंढने के लिए कुछ लोगों की टीम तैयार करती है।बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में कहानी आगे बढ़ती है जिसमें आपको साइंस एक्शन फिक्शन कॉमेडी एडवेंचर सब कुछ देखने को मिलेगा जिसमें सबसे जादा आपको एक्शन का एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।


फिल्म में आपको अलग अलग प्लानेट की कहानी दिखाई जाएगी जिसमें से एक है साईक्रिया नाम का प्लानेट उसपर एक एवील बंदा रहता है जो लिलीथ को अपनी बेटी जिसका नाम टीना है, को ढूंढने का आदेश देता है।उसकी बेटी टीना पैनडोरा नाम के प्लानेट पर है। लिलीथ के टीना को ढूंढने के पूरे प्लान को एक्शन एडवेंचर कॉमेडी के साथ दिखाया गया है।जो आगे चल कर काफी इंट्रेस्टिंग हो जाता है।

क्यों है ये फिल्म अंडररेटेड?


इस हॉलीवुड फिल्म की अगर रेटिंग की बात करें तो imdb पर 4.3 की रेटिंग दी गयी है इस फिल्म के अंडररेटेड होने की सबसे पहली वजह है फिल्म में हद से जादा करैक्टर्स का होना जिनके बीच का कनेक्शन आपकी समझ से बिलकुल बाहर होने वाला है फिल्म के सारे करैक्टर अनलाइकेबल है। करैक्टर्स के कॉसट्यूम के कलर्स इतने जादा ब्राइटनेस के साथ लिए गए है जो आपको इर्रिटेट करेंगे।कहानी को रिप्रेजेंट करने का तरीका एक दम बेकार है जिसे देख कर आपको फिल्म को आगे देखने का बिलकुल भी मन नहीं करेगा।

अब इस फिल्म के बारे में कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं है आप को सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा कि क्यों इस फिल्म को अंडर रेटेड रखा गया है अब आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं ये आप खुद डिसाइड करेंगे।

अगर भगवान है तो बचा लेंगे नेटफ्लिक्स की ये हॉरर फिल्म हार्ट बीट बढाने वाली है

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment