Border 2 Shocking Update: 1997 में आई फिल्म बॉर्डर जिसकी कहानी और म्यूजिक आज भी आपके कानों में गूंजते होंगे और अगर यादें थोड़ी धुंधली भी हो गयी है तो यादों के एक बार फिरसे ताज़ा करने आरहे है सनी पाजी अपनी पूरी बटालियन के साथ जिसमें कई नाम जुड़े है तो कई को टीम से बाहर भी किया गया है। आइये जानते है क्यों बॉर्डर 2 की टीम में नहीं शामिल हुए आयुष्मान खुराना और वरुण धवन कैसे हुए शामिल।
बॉर्डर के पहले पार्ट की बात करें तो इसमें आपको कई सारे बेहतरीन कलाकार एक साथ देखने को मिले थे जिनसे आप परसनली रिलेट हो गए थे और कहानी बहुत ही ट्रेजिक होने के बाद भी आपके दिल में अपनी जगह बना ही लेती है और जब कहानी के साथ साथ फिल्म के कलाकार एक नंबर के हो तो फिर फिल्म का क्या कहना। बॉर्डर 1फिल्म अपने समय की एक बहुत जादा पसंद की जाने वाली फिल्म है जिसकी कहानी में काफी दम था साथ ही एक्टर्स की एक्टिंग भी कमाल थी।
आयुष्मान ने दिखाया अपना घमंडी तेवर, हो गए टीम से बाहर –
लेकिन इस बार सनी पाजी की बॉर्डर 2 में कास्ट टीम को लेकर ही अभी कन्फर्मेशन नहीं अपायी है और अगर इंस्टाग्राम की बात करें तो कुछ दिन पहले आयुष्मान खुराना का नाम टीम में शामिल हुआ था जिसकी घोषणा फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर की गयी थी लेकिन आयुषण ने अपना घमंडी और ओवर कॉंफिडेंट वाला अवतार दिखाते हुए बॉर्डर 2 में काम करने से मना कर दिया था,और इनके इस तरह के काम से बाकी लोगो की नज़रों में भी इनकी वैल्यू एक दम गिर गयी है।
अपना रोल न समझ पाने की वजह से आयुष्मान ने रिजेक्ट की फिल्म-
सनी देओल की एक बिग बजट फिल्म जिसमें आपको देशभक्ति से जुड़ी हुई कहानी एक बार फिरसे देखने को मिलने वाली है ऐसी बड़ी फिल्म में काम करने से खुद आयुष्मान ने मना कर दिया जिससे उनका घमंडी पन साफ जाहिर होता है। लेकिन आयुष्मान ने अपनी इस इंकार को फिल्म में अपना करैक्टर समझ के बाहर होने का हवाला दिया।
वरुण धवन होंगे सनी देओल की इस सीक्वेन्स में शामिल –
pic credit instagram
बॉर्डर फिल्म के दूसरे पार्ट में सनी देओल के साथ पहले आयुष्मान खुराना का नाम जोड़ने के लिए निर्माता और निर्देशक सब एक मत थे लेकिन जैसे ही आयुष्मान ने इस फिल्म में काम करने से मना किया तो फिल्म इंडस्ट्री का एक बेहतरीन कलाकार इस फिल्म की टीम में शामिल हो गया है और वो है वरुण धवन।
इस खबर को खुद वरुण धवन ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।बॉर्डर फिल्म की जगह दर्शकों के दिलों में एक अलग लेवल की है और इस फिल्म की कास्ट टीम में वरुण का नाम जुड़ना इसे और भी जादा रोमांचक बनाता है। फैन्स को इस फिल्म का बेसबरी से इंतज़ार है जब एक बार फिर देशभक्ति से दर्शक ओत प्रोत होने वाले है।
जल्द शुरू होगी शूटिंग, 2025 रिपब्लिक डे पर होगी रिलीज –
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अकॉर्डिंग फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम ज़ोर शोर से किया जा रहा है और इसी साल ये फिल्म फ्लोर पर होगी। फिल्म की शूटिंग इस साल के लास्ट तक पूरी कर ली जाएगी और मेकर्स फिल्म को अगले साल के गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने की प्लानिंग में है अब ये प्लानिंग कितनी सटीक बैठती है ये देखने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा फिल्म से रिलेटेड अगली अपडेट आने तक।
A Wedding Story:पंचक काल क्या है जिसमे अगर किसी की मर्त्यु होजाये तो आत्मा को शांति नहीं मिलती