अगर आप लोगों को स्माइल 2 के पार्ट 2 का हिंदी वर्जन में देखने का इंतजार था, तो वह इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है। स्माइल 2 को ओटीटी पर पहले ही इंग्लिश लैंग्वेज में रिलीज कर दिया गया था। इसमें एक पॉप स्टार स्काई की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी जिंदगी में हुए एक हादसे के बाद खुद को संभालने की कोशिश कर रही होती है।
पर इसकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव उस वक्त देखने को मिलता है, जब एक बुरी आत्मा स्काई को अपने कब्जे में ले लेती है, और धीरे-धीरे इसका अंत करने लगती है। अब यह बुरी आत्मा कौन है, कहां से आई है, और क्या करना चाहती है, यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
यह एक ऐसी हॉरर स्टोरी है, जो किसी को भी हैरान-परेशान कर सकती है। 2 घंटे 12 मिनट की इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट की स्टोरी को ही सेकंड पार्ट की स्टोरी में जोड़कर दिखाया गया है।
दूसरी हॉरर फिल्मों की तरह बड़े-बड़े सीन को क्लाइमेक्स में न दिखाकर, इसे शुरू से ही दिखाया गया है। अब सवाल यह है कि जो कुछ ‘स्काई’ इमेजिन कर रही है, वह सच है या नहीं, यह न तो स्काई को समझ में आता है, और न ही दर्शकों को।
‘नाओमी स्कॉट’ ने अपने कंधों पर इस पूरी फिल्म को लेकर चली है। जिस तरह से इन्होंने अपने परफॉर्मेंस से रियलिटी को प्रेजेंट किया है, वह काबिले तारीफ है। 18 अक्टूबर 2024 को रिलीज की गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 137.6 मिलियन का कलेक्शन किया था। अब इस फिल्म को हिंदी दर्शकों के लिए फाइनली रिलीज किया जा रहा है, हिंदी डब्ड लैंग्वेज में।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी स्माइल टू हिंदी में
अब आप इस हॉरर थ्रिलर फिल्म स्माइल 2 को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इसकी जो स्ट्रीमिंग डेट निकल कर आ रही है, वह है 4 दिसंबर। जिन लोगों ने थिएटर में इस फिल्म को देखने से मिस कर दिया था, और उन सभी लोगों को इंतजार था इसके हिंदी डबिंग का, तो अब आप इस फिल्म को हिंदी डबिंग में 4 दिसंबर से जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे।
स्माइल 3 कब तक आती दिखेगी
स्माइल 2 की सक्सेस के बाद फिल्म के डायरेक्टर पार्कर फिन ने इसके पार्ट 3 को बनाने की योजना बना ली है। स्माइल 3 की स्क्रिप्ट तैयार है। इस फिल्म पर 2025 से काम शुरू कर दिया जाएगा, और यह फिल्म हमें 2026 के अंत तक देखने को मिल सकती है। यह फिल्म स्माइल 1 और स्माइल 2 के साथ जोड़कर देखी जा रही है, जिसको और भी स्केरी और हॉरर बनाने के लिए मेकर ने फिल्म में कुछ नए कलाकारों को भी लाने का फैसला लिया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
High Rated Punjabi Actors: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के 4 कलाकार जिन्होंने पॉलीवुड को दिया एक अलग मुकाम


