बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक रैंप वॉक से मनारा चोपड़ा हुई ट्रोल,अदा शर्मा और शेफाली जरीवाला ने भी बिखेरे जलवे

by Anam
Bombay times fashion week 2025 latest update

हाल ही में हुए बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2025 में कई बॉलीवुड हसीनाओं ने जलवे बिखेरे जिसमें अदा खान , शेफाली जरीवाला, मनारा चोपड़ा और पलक तिवारी जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियां शामिल थी। जहां एक तरफ कुछ अभिनेत्रियों को तारीफे मिल रही है वहीं दूसरी ओर मनारा चोपड़ा को कुछ यूजर से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।आइए इस इवेंट के बारे में और गहराई से जानते है।

मनारा चोपड़ा को फेस करना पड़ी ट्रोलिंग:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन और अभिनेत्री मनारा चोपड़ा ने बॉम्बे टाइम फैशन वीक 2025 में एक साड़ी में रैंप वॉक किया उनके लुक्स की तारीफ भी की गई पर एक फैन ने लिखा कि ‘मनारा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है’ पर साथ ही उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लुक्स और परफॉर्मेंस की आलोचना की और लिखा ‘ओवर एक्टिंग की दुकान’ तो एक ने ‘रैंप वॉक करनी थी एक्टिंग नहीं’ कहा मनारा ने स्टेज पर रैंप वॉक के साथ कुछ हल्के फुल्के डांस स्टेप किए जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया हालांकि कुछ फैंस ने उनके इन डांस स्टेप की तारीफ भी की।

अदा खान,शेफाली जरीवाला और प्रियंका चोपड़ा:

इस इवेंट के दौरान अभिनेत्री अदा शर्मा भी शामिल थी जिन्होंने ब्लैक और गोल्डन लहंगा पहनकर रैंप वॉक की उनकी रैंप वॉक की खासियत उनके हाथ में थमी तलवार थी जिसे अनोखे अंदाज में चलाते हुए अदा ने फैंस का दिल जीत लिया।

पब्लिक तालियां बजाते नहीं थक रही थी उनकी परफोर्मेंस की जमकर तारीफ हुई।
कांटा गर्ल शेफाली जरीवाला का जबरदस्त लुक भी आया सामने अदा और मनारा के साथ कांटा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला भी इस इवेंट का हिस्सा थी जो रेड कलर की ड्रेस में बोल्ड और गॉर्जियस लुक के साथ रैंप पर उतरी।इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ग्लोबल अंदाज से फैंस का दिल जीता।

अन्य हसीनाएं भी नहीं पीछे:

इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा , सयामी खैर ,सोनाली कुलकर्णी और अदिति पोहनकर भी शामिल थी जिन्होंने अपने जबरदस्त स्टाइल और शानदार वॉक से इवेंट में चार चांद लगाए।इस इवेंट में भारतीय अभिनेत्रियों ने अपने अपने लॉक्स और स्टाइल से पलो को यादगार बनाया और बॉम्बे टाइम फैशन वीक को खास बना दिया हालांकि कुछ आलोचनाएं भी देखने को मिलीं खासकर मनारा को लेकर पर उनके कुछ फैंस ने उनका बचाव किया और ये लिखा कि वह रैंप पर काफी कॉन्फिडेंस के साथ नजर आई और इस इवेंट को फैंस की तरफ से खूब सारी सराहना भी मिली।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Salmaan khan:सलमान ने क्यों दिया? छोटे फैन को बड़ा तोहफा।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post