Bollywood’s Hit Onscreen Couples: अनील कपूर और माधुरी की तरह यह जोड़ीयां भी कई फिल्मों में आई है साथ,क्या थी यह प्यार की शुरुआत?

by Anam
Bollywood's Hit Onscreen Couples

Bollywood’s hit onscreen couples: बॉलीवुड में कई ऐसी ऑनस्क्रीन जोड़ी है जो एक नहीं दो नहीं बल्कि कई फिल्मों में एक साथ नजर आती है।इनमें से कुछ तो शादी के बंधन में बंध गए ,कुछ की डेटिंग की अफवाहें जोरो पर रही और कुछ अच्छे दोस्त बने तो चलिए जानते है वो कौन कौन सी बॉलीवुड की हिट जोड़ियां थी।

अमिताभ बच्चन और रेखा:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और ब्यूटी क्वीन रेखा ने 10 से ज्यादा फिल्में एक साथ की जिसमें 1981 की हिट फिल्म सिलसिला,1979 की सुहाग और मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्में शामिल है।
यह जोड़ी बॉलीवुड को हिट जोड़ी में से एक थी।काफी समय तक दोनों की अफवाहों की चर्चा भी खूब बनी रही।हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी कर के इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया था।

Couple Pic

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर:

धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर भी बॉलीवुड की हिट जोड़ियां में से एक थे जिन्होंने 14 से अधिक फिल्में एक साथ की जिसमें आइकॉनिक फिल्म तेजाब,रामलखन,बेटा और जमाई राजा जैसी फिल्में शामिल है।इस जोड़ी की केमेस्ट्री और रोमांटिक ड्रामा ने दर्शकों को हमेशा अपनी तरफ आकर्षित किया।ऑफ स्क्रीन भी दोनों की जोड़ी को लेकर डेटिंग की अफवाहें आम रही हालांकि उस समय अनिल कपूर पहले से शादी शुदा थे।

शाहरुख खान और काजोल:

बॉलीवुड की किंग खान शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है दोनों ने कई हिट फिल्में एक साथ की जिसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,कुछ कुछ होता है,कभी खुशी कभी ग़म और दिलवाले जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है।हालांकि ये जोड़ी ऑफ स्क्रीन हमेशा अच्छी दोस्त रही शाहरुख खान पहले से ही शादी शुदा थे और कुछ समय बाद काजोल ने भी साल 1999 में अजय देवगन से शादी आकर ली थी।

Couple In Love

कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा:

कार्तिक आर्यन ने नुसरत भरुचा के साथ अपनी डेब्यू फिल्म साल 2011 में प्यार का पंचनामा की थी इस फिल्म से इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसके बाद दोनों आकाशवाणी,प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में साथ नजर आए।इस जोड़ी ने भी डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया और एक दूसरे को अच्छे दोस्त बताया।

अक्षय कुमार और कैटरीना:

अक्षय कुमार और कैटरीना की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आती थी दोनों ने साथ में 7 से अधिक फिल्में की उनमें से कुछ सुपरहिट भी रही।दोनों नमस्ते लन्दन,वेलकम,सिंह इस किंग और दे देना दन जैसी फिल्मों में साथ दिखे।बाकी बॉलीवुड जोड़ियां की तरह इस जोड़ी को भी डेटिंग की अफवाहों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया, अक्षय कुमार पहले से ही अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ शादीशुदा थे।

अजय देवगन और काजोल:

अजय देवगन और काजोल ने एक साथ प्यार तो होना ही था ,राजू चाचा,इश्क और गुंडाराज जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया।
यह जोड़ी बॉलीवुड की उन जोड़ियों में से एक थी जिसने ऑनस्क्रीन तो धमाल मचाया ही साथ ही ऑफस्क्रीन भी यह जोड़ी हिट रही,दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

जेनेलिया डी’सोसा और रितेश देशमुख:

यह बॉलीवुड की प्यारी और लोकप्रिय जोड़ियां में से एक है।जिनकी जोड़ी ने ऑन स्क्रीन तो दर्शकों का दिल जीता ही साथ ही पहली डेब्यू फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के बाद 10 साल एक दूसरे को डेट किया और एक दूसरे का हाथ जिंदगी भर के लिए थाम लिया।इसके बाद दोनों एक साथ मस्ती, तेरे नाल लव हो गया और वेद जैसी फिल्मों में साथ नजर आए।बॉलीवुड में दोनों के प्यार की मिसाल दी जाती है।

READ MORE

Hera Pheri 3: परेश रावल की जगह ले सकता है, यह बड़ा स्टार।

Aashiq 3 Untitled Teaser: कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 अनटाइटल्ड फिल्म का 30 दिनों के अंदर होगा टीज़र रिलीज़।

Varun Dhawan: है जवानी तो इश्क़ होना है, कन्फर्म रिलीज़ डेट”

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now