Bollywood movie made in just 50 lakhs rupees:जहाँ एक तरफ बॉलीवुड की ओर से बहुत सारी बड़े बजट वाली फिल्में आए दिन देखने को मिलती हैं,तो वहीं एक ऐसी फिल्म भी चर्चाओं में अपने पैर पसार रही है जिसका बजट मात्र 50 लाख रुपए है।
हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर “राहुल वर्मा” की आने वाली फिल्म “नन्ही उम्मीद” की। जिसकी चर्चाएँ हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बढ़ती जा रही हैं फिर चाहे वो “फिल्म की शूटिंग के अनकट वीडियो” हों या फिर इसकी स्टार कास्ट।
फिल्म के निर्देशक राहुल वर्मा इससे पहले थिएटर में काम करते थे और इसी फिल्म से इन्होंने अपने डायरेक्शनल करियर की शुरुआत की है। हालही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी शूटिंग के दौरान मूवी के लीड रोल में नजर आने वाली “सोनिया मिश्रा” की एक फोटो भी वायरल हो रही है,जिसमें वो काफी सिंपल साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं,जो उनकी सादगी को और भी निखार रहा है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी बाकी बातें।
नन्ही उम्मीद कास्ट:
इस काफी कम बजट में बन रही फिल्म में वैसे तो कोई बड़ा चेहरा देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि फिल्म के लीड रोल में सोनिया मिश्रा दिखाई देंगी। जो इससे पहले शॉर्ट फिल्म्स में काम कर चुकी हैं और ये उनकी पहली फीचर फिल्म है।
हालांकि इससे पहले सोनिया साल 2023 में “छोटी सी बात” नाम की एक शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं,जिसे “इंडी फेस्टिवल” में सम्मानित किया गया था। और अब वो शॉर्ट फिल्म से निकलकर एक फीचर फिल्म में नज़र आने वाली हैं। “नन्ही उम्मीद” में सोनिया के रोल की बात करें,तो इसमें वो एक सिंगल मदर के किरदार में नज़र आने वाली हैं। जिसमें उनके सपनों और उम्मीद की जद्दोजहद को दिखाया जाएगा।
क्राउडफंडिंग से जुटाया बजट:
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फिल्म का बजट मात्र 50 लाख रुपए ही है। फिर भी 50 लाख रुपये जुटाने के लिए डायरेक्टर को काफी जोड़तोड़ करनी पड़ी,जिसके लिए उन्होंने क्राउडफंडिंग का सहारा लिया। क्राउडफंडिंग एक ऐसी सिचुएशन होती है,जब किसी फिल्म में सिर्फ एक सिंगल प्रोड्यूसर पैसा ना लगाकर कई लोग मिलकर छोटे छोटे योगदान से बजट पूरा करते हैं,तो उसे क्राउडफंडिंग कहते हैं।
निष्कर्ष:
फिल्म नन्ही उम्मीद बॉलीवुड की उन फिल्मों की तरह नहीं है,जिनमें भव्य फिल्मी सेट्स की चकाचौंध, VFX वर्क और बड़े स्टार्स को लेकर बड़ी बड़ी एक्शन पैक फिल्में बनाई जाती हैं। हालांकि “नन्ही उम्मीद” में हमें इस तरह का कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा।
क्योंकि इस मूवी को लोकल आर्टिस्ट्स के साथ मिलकर रियल लोकेशंस पर ‘मुंबई’ शहर में स्थित ‘धारावी’ की अनजान गलियों में शूट किया जा रहा है। 50 लाख का ये सपना शायद बॉलीवुड को एक नई राह दिखाए।
READ MORE