World Environment Day 2025:साल 2001 में मानसून वेडिंग नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ मिलकर “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाते हुए दिखाई दिए,जो कि इन दोनों ने मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में सेलिब्रेट किया, जिसमें रणदीप हुड्डा और लिन ने 500 पेड़ लगाए और आम जनता को यह संदेश दिया, कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण में दूषित हवा को कम किया जा सके।
रणदीप हुड्डा का पर्यावरण के प्रति लगाव:

PHOTO CREDIT INSTAGRAM
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा शुरुआत से ही वाइल्डलाइफ के चाहने वाले रहे हैं और यही नहीं वह एक बढ़िया वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी हैं, जिन्हें नेचर से काफी लगाव है और इससे जुड़े हुए हर एक अच्छे मोमेंट्स को रणदीप अपने कैमरे में कैद करने के शौकीन है। विश्व पर्यटन डे मनाने के साथ साथ रणदीप हुड्डा ने जनता को संदेश भी दिया जिसमें उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ एक तारीख नहीं है जो कैलेंडर पर छपी हुई है, बल्कि यह दिन हमें यह एहसास दिलाता है कि हम मनुष्यों ने प्रकृति को नुकसान पहुंचाया है जिसकी भरपाई करने के लिए यह दिन आता है।
रणदीप हुडडा की आने वाली फिल्में:
डायरेक्टर सैम हार्ग्रेव के निर्देशन में बनी आने वाली नई हॉलीवुड फिल्म मैच बॉक्स में रणदीप हुडडा नजर आने वाले हैं,जिसे साल 2026 में रिलीज किया जा सकता है। साथ ही रणदीप हुडडा लाल रंग 2 में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे जोकि साल 2016 में आई फिल्म लाल रंग का रीमेक होगी। वहीं ऑपरेशन खुकरी और मर्द जैसी फिल्मे भी लाइन में हैं,जोकि रणदीप हुडडा की झोली में आ चुकी हैं, हालाकि फिलहाल इनकी रिलीजिंग डेट या फिर शूटिंग स्टार्ट होने की खबरे निकलकर सामने नहीं आई हैं।
जाट मूवी में दिया दमदार परफॉर्मेंस:
इसी साल बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म जाट भी रिलीज़ हुई थी,जिसने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में बाढ़ ला दी। जिसका एक मुख्य कारण रणदीप हुडडा भी थे जिन्होंने मूवी में राणा तुंगा का नेगेटिव किरदार निभाया था,और जिस तरह जाट में रणदीप हुडडा और सनी देओल की बराबर की टक्कर दिखाई दी, जिसे देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए,परिणाम स्वरूप जाट मूवी ने कुल 112 करोड़ रुपए का वर्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। हालाकि जाट मूवी रणदीप हुडडा के चर्च वाले एक सीन के लिए काफी विवाद में भी रही थी,और विवाद बढ़ने के बाद फिल्म के मेकर्स पर F.I.R भी दर्ज करवाई गई थीं।
READ MORE
thug life box office collection:कमल हासन फिल्म ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Thug Life Movie Review hindi 2025:कमल हासन मणि रत्नम की ठग लाइफ में पुरानी जादूगरी क्या गायब है ?