Bohurupi Movie Review:वह बंगाली फिल्म जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था

Bohurupi Movie Review hindi

यह समय जो चल रहा है इस समय पर हम सभी लोग मलयालम और साऊथ फिल्मो को लेकर खूब बाते करते है पर मलयालम के इलावा दूसरी और रीज़नल फिल्मे है जो काफी शानदार है।

इनमे बंगाली और उड़िया फिल्मे है जहा से लगातार अच्छी अच्छी फिल्मे निकल कर आरही है। इन फिल्मो पर कोई भी बात नहीं करना चाहता। यह सभी फिल्मे अंडरटेड है रह जाती है। आज हम बात करेंगे फिल्म बोहोरुपी (Bohurupi) के बारे में जिसे ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है।

कहानी

फिल्म की राइटिंग इतनी अच्छी तरह से की गयी है जिसमे एक भी डिटेल को मिस नहीं किया गया। जिस तरह से कैरेक्टर के इमोशन को निर्देशक नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुख़र्जी ने दर्शाया है इसकी जितनी भी तारीफ़ की जाए वह कम है।

कहानी बहुत सरल है एक रॉबरी होती है इसकी इन्वेस्टीगेशन एस आई कर रहा है पुलिस वाले की अपनी कुछ पर्सनल प्रॉब्लम है। फिल्म में जितने भी स्टार कास्ट है उन सभी ने बहुत बढ़िया काम किया है। शिबो प्रसाद जो चोर बने है पुलिस मैन अबीर चटर्जी इन सभी ने अपने काम को बहुत अच्छे से किया है। शिबो प्रसाद जिस तरह से तरह तरह के भेस बदलते है वह देखने में काफी मज़ेदार है फिल्म के निर्देशन के साथ ही इन्होंने ही इसे लिखा भी है।

शिबो ने इस तरह की एक दो फिल्मे और बना दी तो इनके लिए नेशनल अवार्ड भी कम पड़ने वाले है।अबीर चटर्जी अपने काम को लेकर बहुत सिंसियर दिखाई दे रहे है। अपने पहले हिस्से। दो घंटे पैतीस मिनट की यह फिल्म अपने पहले हाल्फ में थोड़ा सा बिल्ड अप करने में टाइम लेती है। पर जैसे ही यह दूसरे हिस्से में प्रवेश करती है तुरंत वही से यह तेज़ी पकड़ लेती है।

Bohurupi Movie Review Hindi

क्या है फिल्म में खास

फिल्म में कुछ चोर को लेकर डायलॉग सुनने को मिलते है शिबो प्रसाद चोर को लेकर बोलते है के चोरो को तो सब सजा देते है पर हमारी सरकार जो चोरी करती है इसके बारे में तो हम कभी बात नहीं करते। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसके सभी स्टार कास्ट ने अपनी अदाकरी से जान फूक दी है। फिल्म का निर्देशन सिनेमाटोग्राफी म्यूज़िक प्रोडक्शन वैलु सब कुछ अच्छी है।

कमिया

कुछ दर्शको को पहला भाग स्लो लगने के साथ दूसरे भाग में हद से ज्यादा इमोशनल सीन को खींचते हुए दिखाया गया है। कहानी कही-कही पर काफी प्रिडक्टिबल हो जाती है कलाइमेक्स को भी उस तरह से पेश नहीं किया गया है जैसा की हमें फिल्म से उम्मीद था।

निष्कर्ष

अगर आपको मलयालम फिल्मे पसंद आती है तो एक बात तो तय है के यह फिल्म भी मलयालम फिल्म के जितनी ही अच्छी लगने वाली है। यहां किसी भी तरह के एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलते है जिससे के आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। अभी यह हिंदी डबिंग में रिलीज़ नहीं हुई है पर सबटाइटल में इसे देखा जा सकता है। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जते है पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Assesment Review: बच्चा पैदा करने के लिए ऐसी शर्त, के आप माँ बाप बनने से पहले कर लेंगे तौबा।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts