Blink Twice review in hindi :ये एक डार्क साइक्लोजिकल थ्रलर फिल्म है।मेकर ने बहुत अच्छे ढंग से दिमाग को क्लिक करने वाला कॉन्सेप्ट को हमारे सामने प्रजेंट किया है। अभी ये फिल्म सिर्फ इंग्लिश में ही रिलीज़ हुई है और शुरवाती रिव्यु इसके अच्छे निकल कर आये है। ब्लिंक ट्वाइस में एडल्ट कंटेंट है इस लिए आप इस फिल्म से बच्चो को दूर ही रक्खे तो अच्छा है।
एक घंटे चालीस मिनट की इस फिल्म को क्या आप अपना कीमती टाइम दें भी सकते है या नहीं ?
आइये जानते है हम अपने Blink Twice review in hindi में।
फिल्म की स्टोरी सीधी है एक अमीर लड़का जिसपर जान लुटाती फिल्म की हीरोइन दोनों में प्यार होता है लड़का लड़की को घुमाने ले जाता है एक ऐसी जगह पर जहा पर जाना कौन नहीं चाहेगा मतलब के एक आयरलैंड जहा पर हो रही है शानदार पार्टी पर इस आयरलैंड पर कुछ गड़बड़ भी चल रही होती है। अब यहाँ पर प्रॉब्लम कौन कर रहा है क्यों कर रहा है इन सब चीज़ो का जवाब आपको फिल्म के लास्ट में मिलता है।
इस फिल्म के डायरेक्शन Zoë Kravitz की जितनी भी तारीफ की जाये वो कम है फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और इसके कलर ग्रेडिंग को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रजेंट किया गया है। फिल्म में डार्क कॉमेडी का तड़का अच्छे से दिया गया है इसके साथ ही इस फिल्म के एक्टर जो आपको इम्प्रेस करने में पूरी तरह से कामयाब होते है।
Naomi Ackie ने फिल्म में फ्रीडा का करेक्टर प्ले किया है और इनकी एक्टिंग देख कर आपको ऐसा लगेगा के इस रोल को सिर्फ और सिर्फ नाओमी अक्की ही कर सकती थी अगर आप फिल्म देखना चाहते है तो सिर्फ Naomi Ackie की वजह से भी इस फिल्म को देख सकते है क्युकी इनकी परफॉर्मेंस फिल्म में इतनी इम्प्रेसिव है जिसे देख कर यही कहने का दिल करेगा के वह क्या परफॉर्मेंस है ।
फिल्म के सभी एक्टर से डायरेक्टर ने खूब काम करवाया है जो देख कर लगता भी है। फिल्म में जितने भी सीन आयरलैंड के दिखाए गए है वो बहुत ही अच्छे है पर जिस तरह से फिल्म अपनी रफ़्तार पकड़ती है उस तरह की एंडिंग देने में ये पूरी तरह से नाकामयाब हो जाती है अगर फिल्म की एंडिंग पर थोड़ा और काम कर लिया जाता तो डेफिनेटली इस फिल्म की रेटिंग और भी अच्छी आती क्युके वो कहावत है न के अंत भला तो सब भला।
फिल्म के मेकर ने पूरी फिल्म में अपनी क्रेटिवटी को अच्छे से दिखाया है। फिल्म का बीजीएम अच्छा है Kathryn J. Schubert ने फिल्म को बहुत अच्छे एडिट भी किया है। फिल्म के पहले हिस्से से आप पूरी तरह इम्प्रेस हो जायेगे अगर आप इस फिल्म को सिनेमा घर में जाकर देखते है तो ये आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देने वाली है।
फिल्म में एक्शन,डार्क कॉमेडी,ड्रामा सस्पेंस सब कुछ पाया जाता है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार दिए जाते है
मर्डर 2 के इमरान हाशमी को दे रहा है एसासिन क्रीड फिल्म का यह हीरो