BLINK:50 दिनों सिनेमा घरो में आग लगाने के बाद आगयी PRIME VIDEO पर हिंदी में

BLINK 2024 MOVIE REVIEW HINDI

BLINK 2024 MOVIE REVIEW HINDI:निर्देशक श्रीनिधि बेंगलुरु की कन्नड़ फिल्म ब्लिंक को हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है ‘प्राइम विडिओ’ पर ब्लिंक का इतंज़ार हिंदी दर्शको को काफी टाइम से था अब पूरा हो गया आइये जानते है ये फिल्म आपके टाइम को कितना डिजर्व करती है क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिये जानते है अपने इस रिव्यु के माध्यम से।

रिव्यु


ब्लिंक फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है के अब ये फिल्म हिंदी में डब हॉकर अमेज़न प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दी गयी है। जो हिंदी दर्शको के लिए सोने पर सुहागे से कम नहीं। ब्लिंक एक टाइम ट्रेवल फिल्म है जिसे साइंस फिक्शन भी कहा जा सकता है। कहानी शुरू होती है अपूर्वा नाम के लड़के से जो की अपने एग्जाम में फेल हो गया है और इस बात को उसने अपने घर वालो से छिपा कर रक्खा है।

अब वो भारत के एक मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के के जैसा छोटी मोटी जॉब के साथ स्ट्रगल कर रहा है। अपूर्वा को एक दिन एक ऐसा इंसान मिलता है जो इसकी ज़िंदगी को उलट पुलट कर के रख देता है। तब शुरू होती एक टाइम ट्रेवल की दुनिया अब ये टाइम ट्रेवल किस तरह का है अपूर्वा भूत काल में जाता है या भविष्य काल में इन सब बातो को जानने के लिये आपको इस फिल्म को देखना होगा।

जो की अमेज़न प्राइम विडिओ पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटे 11 मिनट है। अगर इस फिल्म का रिव्यु एक लाइन में किया जाए तो यह एक डीसेंट वाच फिल्म है जो आपके इंटरेस्ट को बना कर रखता है।

पॉज़िटिव पॉइंट

8 करोड़ के छोटे से बजट में बनी यह फिल्म 50 दिन सिनेमा में पूरा करने के बाद प्राइम विडिओ पर 1 मिलियन (एक करोड़ ) का वाच टाइम बटोर चुकी है। फ़िल्म का कॉसेप्ट अच्छा है। पर इसे ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है के ये आउटस्टैंडिंग है।कम बजट में तैयार होकर भी 2 घंटे 11 मिनट तक यह फिल्म आपको होल्ड कर के रखती है।जब एक अज़नबी इंसान की फिल्म में इंट्री होती है। तब यह फिल्म आपके इंट्रेस्ट को एक नंबर ऊपर ले जाती है।

सभी एक्टर का काम अच्छा है फिल्म का दूसरा हिस्सा काफी मज़ेदार है जो आपको एक अच्छी फीलिंग देने में सफल साबित होता है।

निगेटिव पॉइंन्ट

फिल्म के शुरुवाती 15 से 20 मिनट फिल्म उतनी इंट्रेस्टिंग नहीं लगती । बस और फिल्मो के जैसा ही डयलॉग और बाते आपको देखने को मिलती है ,पर इसके बाद फिल्म की रफ़्तार खरगोश के जैसी तेज़ हो जाती है। फिल्म का बजट कम होने के कारण स्पेशल इफ्फेक्ट,वीएफएक्स उतने अच्छे नहीं है ये नार्मल सी बात है।

फिल्म में एक्शन गुस्से वाले सीन्स में एक्टर की एक्टिंग बेहद ख़राब है जिसे देख कर बिलकुल भी फील नहीं होता है के ये सब रियलिस्टिक वे में हो रहा है। प्रोडक्शन वैलु कम होने की वजह से ये आपको टीवी सीरियल जैसा भी लग सकता है। फ़स्ट हाफ थोड़ा कमज़ोर है जिसे देख कर उतना मज़ा नहीं आता।

निष्कर्ष

एक टाइम ट्रेवल के हिसाब से कम बजट में तैयार की गयी इस फिल्म को आप आपने टाइम को दे सकते है। फिल्म कुछ अच्छे कॉन्सेप्ट के साथ मीनिंग फुल कंटेंट दिखाती है। मास मसाला फिल्मो से ये फिल्म कही बेहतर है। फिल्म का बीजीएम ठीक ठाक है जिसे थोड़ा और इंट्रेस्टिंग बनाया जा सकता था। इसको आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Sookshmadarshini movie:”Drishyam”जैसा एक्सपीरियंस,नज़रिया नाज़िम की इस malyalam फिल्म में
Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts