ओटीटी प्ले के अनुसार ब्लैक रैबिट अपने आठ एपिसोड के साथ हिंदी डबिंग में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।सितंबर का महीना नेटफ्लिक्स के यूजर्स के लिए वैसे भी खास होने वाला है क्योंकि इस महीने में बैक टू बैक बॉलीवुड फिल्में भी स्ट्रीम होने वाली हैं, जिनमें शामिल हैं सन ऑफ सरदार, धड़क, तन्वी द ग्रेट और साल की सबसे ज्यादा यूथ ओरिएंटेड फिल्म सय्यारा। इन बॉलीवुड फिल्मों के बीच दो भाई, जूड लॉ और जेसन बेटमैन, एक्शन क्राइम थ्रिलर का भरपूर डोज लेकर आ रहे हैं। इसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इसे नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर से स्ट्रीम किया जाना है।
ब्लैक रैबिट शो के बारे में
जेक फ्राइडकेन (जूड लॉ) न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट का मालिक है। इसका सपना है कि वह अपने रेस्टोरेंट को न्यूयॉर्क का सबसे वीआईपी रेस्टोरेंट बनाए, पर कहानी उस समय नया मोड़ लेती है जब इसका छोटा भाई एक दिन वापस लौटकर आता है। पर यह वापस अकेला नहीं आता, बल्कि अपने साथ लाता है ढेर सारा लोगों का कर्ज और कई दुश्मन।
अब बड़े भाई को अपने रेस्टोरेंट को आगे लाने में परेशानी पैदा होती है। ट्रेलर में न्यूयॉर्क की लाइफ स्टाइल के साथ अपराध, अंडरवर्ल्ड टेंशन देखने को मिल रही है। अब ये दोनों भाई मिलकर किस तरह से बड़े कर्जे से छुटकारा पाते हैं और अपना बिजनेस बढ़ाते हैं, यही सब शो के 8 एपिसोड में देखने को मिलेगा, जिसकी प्रोडक्शन वैल्यू काफी बड़ी है। इसका अंदाजा शो के एक्शन सीन और सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के माध्यम से ही लगाया जा सकता है।
क्या होने वाला है खास
भाइयों का रिश्ता, जिस तरह से इन दोनों भाइयों का आपस में रिश्ता दिखाया जाने वाला है, वह देखने में मजा जरूर आएगा। न्यूयॉर्क की स्टाइलिश लाइफ स्टाइल, बेहतरीन प्रोडक्शन के साथ जबरदस्त एक्शन सीन और शो की सिनेमैटोग्राफी, ये सब इसे देखने लायक शो बनाने वाले हैं। अगर डायलॉग में थोड़ा और वजन डाला जाता, तब शो के लिए ज्यादा अच्छा रहता। साथ ही कहानी में नयापन नहीं है, इस तरह की कहानियाँ पहले भी हॉलीवुड की ओर से आ चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि इस बार कुछ नया देखने को मिलता है या नहीं।
READ MORE
विलियम द कॉन्करर की अनसुनी कहानी! जियो हॉटस्टार पर किंग एंड कॉन्करर का धमाका