Black Mirror Season 7 Review: मस्ट वॉच एन्थोलॉजी शो, जिसमें एक्शन,रोमांच,रोमांस और तकनीक से जुड़े मिलेंगे सभी पहलू

Published: Fri Apr, 2025 3:38 PM IST
Black Mirror Season 7 Review

Follow Us On

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ब्लैक मिरर नाम की एक ब्रिटिश एंथॉलोजी सीरीज का सीजन 7, 10 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिया गया है।चार्ली ब्रोकर द्वारा बनाई गई इस सीरीज में आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिनकी लेंथ लगभग 1 घंटे के आसपास की है। सबसे अच्छी बात यह है कि इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब के साथ भी देखने को मिल जाएगी।

ये एक एंथॉलजी सीरीज है तो आपको इसके हर एक एपिसोड को देखने के लिए पहले या बाद के एपिसोड को देखना जरूरी नहीं है। आप किसी भी एपिसोड को पहले देख सकते हैं। वैसे तो आपके वाचिंग एक्सपीरियंस पर इसके पहले रिलीज हो चुके सीजन को ना देखने का कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन अगर नहीं देखा है तो देख लीजिए एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

Black Mirror Season 7 Review

सभी एपिसोड का अलग-अलग रिव्यू तो नहीं किया जा सकता है लेकिन हां इन टोटल 6 एपिसोड में से आपको जो सबसे अच्छा एक्सपीरियंस देंगे वह है सेकेंड एपिसोड जिसका नाम Bete Noire है और इसके अलावा USS Callister: Into Infinity नाम का छठा एपिसोड।यह दोनों एपिसोड आपको एक अलग एक्सपीरियंस देंगे आईये संक्षिप्त में जानते हैं इस एन्थोलॉजी शो के टोटल 6 एपिसोड की कहानी क्या है। क्या ये शो आपको देखना चाहिये या नहीं।

ब्लैक मिरर सीजन 7, एपिसोड 1 (कॉमन पीपल)

सीजन 7 के पहले एपिसोड की शुरुआत एक मेडिकल इमरजेंसी से होती है जिसकी वजह से स्कूल में टीचिंग करने वाली अमांडा नाम की एक टीचर को अपने जीवन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इस आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए अमांडा का पति माइक उसे रिवरमाइंड नाम की एक उच्च तकनीक प्रणाली मैं शामिल कर देता है ताकि अमांडा को जीवित रखा जा सके। स्टोरी वाइस यह एक बहुत अच्छा एपिसोड है जिसे आईएमडीबी पर 8.1 स्टार की रेटिंग मिली है।

ब्लैक मिरर सीजन 7 एपिसोड 2 (बेटे नोइरे)

एपिसोड 2 की शुरुआत एक छोटी बच्ची मारिया से होती है जो कन्फेक्शनरी के क्षेत्र में निपुण है लेकिन मारिया की जिंदगी पूरी तरह से तब बदल जाती है जब उसके साथ पढ़ी हुई उसकी सहपाठी वैरिटी इस कंपनी में शामिल हो जाती है जिसमें मारिया काम करती है। आखिर ऐसी क्या वजह है यह जानने के लिए आपको इस एपिसोड को देखना होगा जिसे आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है।

ब्लैक मिरर सीजन 7 एपिसोड 3 (होटल रेवेरी)

इस एपिसोड की कहानी फिर मैं दुनिया से जुड़ी हुई है जो आपको एक रोमांचक सफर पर ले जाएगा। कहानी की बात करें तो शुरुआत एक बहुत पुराने ब्रिटिश फिल्म मेकर से होती है जो उच्च तकनीक का इस्तेमाल करके एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म का रिमेक बनाता है ताकि हॉलीवुड के जानी मानी स्टार ब्रांडी फ्राइडे को कामयाबी के दूसरे आयाम तक ले जा सके। इस एपिसोड को आईएमडीबी पर 7.3 स्टार की रेटिंग मिली है।

ब्लैक मिरर सीजन 7 एपिसोड 4 (प्ले थिंग)

सीजन 7 के एपिसोड 4 की शुरुआत खेल की दुनिया से होती है, कहानी काफी संदिग्थ रूप ले लेती है जब 1990 के दशक के इस वीडियो गेम को एक हत्या के साथ जोड़ दिया जाता है। इस गेम का आखिर इस हत्या से क्या लेना देना है यह सब जानने के लिए आपको इस एपिसोड को देखना होगा जिसे आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है।

ब्लैक मिरर सीजन 7 एपिसोड 5 (यूलॉजी)

इस एपिसोड की कहानी एक ऐसी प्रक्रिया से जुड़ी हुई है जो उस प्रक्रिया का प्रयोग करता है उसे उसके बीत चुके सम में वापस लै जाया जा सकता है।इस प्रक्रिया को करने के लिए शक्तिशाली भावनाओं को ज़िंदा रखना काफी ज़रूरी हो जाता है।यह एपिसोड आपको बहुत ही यूनिक एक्सपीरियंस देने वाला है जिसे आईएमडीबी पर 8.1 स्टार की रेटिंग मिली है।

ब्लैक मिरर सीजन 7 एपिसोड 6 (यू एस एस कैलिस्टर: इंटो इंफिनिटी)

Black Mirror Season 7 Review

सीजन 7 का यह सबसे लंबे रनिंग टाइम वाला एपिसोड है जिसे देखने के लिए आपको एक घंटा 28 मिनट का समय देना होगा। बात करें अगर कहानी की तो रॉबर्ट डेली के मरने से इस एपिसोड की शुरुआत होती है। इसके बाद अब कैप्टन नैनेट कोल अपने नेतृत्व में यू एस एस कॉलिस्टर के चालक दल के साथ 30 मिलियन खिलाड़ियों के खिलाफ लड़ाई लडता है। इस एपिसोड को आईएमडीबी पर 8.4 स्टार की रेटिंग मिली है।

अगर पिछले रिलीज हो चुके हैं सीजन से इस सीजन को कंपेयर करेंगे तो आपको थोड़ी सी निराशा हो सकती है क्योंकि सीजन रिलीज हुए थे उनके सभी एपिसोड बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग थे लेकिन इस सीरीज के साथ कुछ एपिसोड ही ऐसे हैं जो आपको पूरी तरह से हुक करेंगे।

बात करें अगर एपिसोड सिक्स की तो इसका सीधा कनेक्शन सीजन 4 के एपिसोड 1 से दिखाया गया है जिसे अगर आप एक साथ देखेंगे तो स्टोरी समझने में आसानी रहेगी।अगर आप यह शो फैमिली के साथ देखना तो ऐसी गलती बिल्कुल भी मत करिएगा क्योंकि इसमें आपको कई एडल्ट सीन्स देखने को मिलेंगे। बीच बीच में कुछ गाली गलौज अभी सुनने को मिलेंगी तो यह शो बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है।

फिल्मीड्रिप रेटिंग:5/4

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Nushrratt Bharuccha:क्यों? नरेंद्र मोदी से मिली नुसरत भरुचा।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read