Nushrratt Bharuccha:क्यों? नरेंद्र मोदी से मिली नुसरत भरुचा।

Nushrratt Bharuccha Thank PM Modi

Nushrratt Bharuccha Thank PM Modi:बॉलीवुड की प्रतिभावान एक्ट्रेस “नुसरत भरूचा” साल २०२३ में इजरायल और फिलिस्तीन की वार के चलते इजराइल में फस गई थी जिसका मुख्य कारण नुसरत का वह कंसर्ट था, जिसे उन्हें इसराइल जाकर अटेंड करना था।

जिसके तहत सिचुएशन कुछ ऐसी क्रिएट हुई जिसमें नुसरत को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और वह कुछ समय के लिए वहीं अटक गई थी। हालांकि बाद में भारतीय दूतावास द्वारा रिक्वेस्ट करके इजराइल से नुसरत और अन्य भारतीय लोगों को छुड़ाने की अपील की गई जिसके तहत कुछ ही दिनों के बाद सभी भारतीय और नुसरत भी सही सलामत वापस भारत लौट आई थी।

और अब फाइनली सीएनएन-न्यूज18 राइजिंग भारत समिट में भारत के प्राइम मिनिस्टर “नरेंद्र मोदी” से मिलने का मौका नुसरत को मिला। जिस पर उन्होंने काफी खुशी व्यक्त की और प्राइम मिनिस्टर से भी कुछ बातें की और इसी वार्तालाप का वीडियो नुसरत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हालही में शेयर किया,जिसमें वह नरेंद्र मोदी से कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि “आप नो आ मुलाकात बदल खूब खूब आभार मारी मते आ जिंदगी भर नी यादगीर रह से.’

जो कि भले गुजराती में लिखा गया है,भाषा कोई भी हो पर जिस तरह से नुसरत ने माननीय मोदी जी को धन्यवाद बोला है वह काफी सराहनीय है।

नुसरत भरूचा के अपकमिंग प्रोजेक्ट:

फिलहाल नुसरत की नई फिल्म “छोरी २” जिसे आज शुक्रवार के दिन 11 अप्रैल 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया। छोरी २ एक हॉरर जॉनर की फिल्म है जो अपनी पिछली फिल्म “छोरी” का रीमेक है।

जिसे दर्शकों द्वारा मिक्स प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सोशल मीडिया हैंडल एक्स की बात की जाए तो वहां पर सभी यूजर्स अपनी अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी का कहना है की छोरी २ में वह बात नहीं जो इसके पहले पार्ट में थी,तो वहीं अन्य कई लोगों का यह भी कहना है की छोरी २ की कहानी में इस बार ज्यादा दम है, हां भले ही हॉरर एलिमेंट थोड़े कम हो।

हालांकि फिल्म में नुसरत के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की खोई हुई कलाकार सोहा अली खान भी दिखाई दे रही है। जिन्हें काफी लंबे समय के बाद स्क्रीन पर देखा जा सकता है,जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया है। हालांकि अभी छोरी २ को रिलीज हुए कुछ ही समय बीता है,आने वाले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि दर्शकों को छोरी २ पसंद आई या फिर नहीं।

हालांकि हम आपको बता दें इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस और डर सबको लगता है जैसे बेहतरीन शोज़ को डायरेक्ट कर चुके हैं, जिसे देखते हुए छोरी २ से नुसरत के फैंस को और भी ज़्यादा उम्मीदें बंधी हुई हैं।

READ MORE

फवाद खान की फिल्म के पहले गाने की झलक

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now