साइंस फिक्शन और हॉरर का अद्भुत मेल,क्या यह फिल्म आपको डरा पाएगी?

Black film 2024 review in hindi

Black film 2024 review in hindi:तमिल इंडस्ट्री की ओर से एक नई फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज की गई है जिसका नाम ‘ब्लैक’ है। मूवी की लेंथ एक घंटा 58 मिनट की है, जिसका जॉनर हॉरर थ्रिलर और साइंसफिक्शन केटेगरी से आता है। “इसका डायरेक्शन ‘बालासुब्रमणि केजी’ ने किया है, जिन्होंने इससे पहले इसी साल आई फिल्म ‘इरविन कंगल’ का लेखन भी किया था”। फिल्म की स्टोरी क्वांटम टेक्नोलॉजी और ब्लैकहोल जैसे गंभीर मुद्दों पर बनी है।

ब्लैक मूवी कास्ट 2024- जीवा,प्रिया भवानी,विवेक प्रसन्ना,योग जापी, स्वयंम्म सिद्धा, शाहरा ।

कहानी –

मूवी की स्टोरी ‘वसंथ’ (जीवा) और ‘अरन्या’ (प्रिया) नाम के दो किरदारों पर बेस्ड है जो की छुट्टी मनाने के लिए एक आईलैंड पर जाते हैं जो की पूरी तरह से सुनसान है जहां पर इससे पहले कोई भी नहीं गया। तभी एक रात उनके इस विला में जोरदार रोशनी का गोला दिखाई देता है जिसकी रोशनी उनके पूरे अपार्टमेंट में फैल जाती है।

इसे देखने के लिए प्रिया अपने रूम से बाहर आती है और बाहर नजर दौड़ाती है तो उसे खुद के ही जैसी शक्ल सूरत वाली एक लड़की दिखाई देती है। यह सब देखकर प्रिया के होश उड़ जाते हैं। फिल्म के आगे की कहानी में इसी तरह के बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं जिसमें जीवा का भी हमशक्ल दिखाई देता है।


डायरेक्टर इरविन कंगल किया फिल्म उनकी और फिल्मों से अलग है जिसमें थ्रिलर और हॉरर से हटके साइंस फिक्शन एलिमेंट दिखाया गया है। और साथ ही साथ ब्लैक होल थ्योरी को भी हमारे सामने रखा है जिसके कारण आप इसे देखकर सन्न रह जाते हैं, फिल्म की कहानी आपके दिमाग को जकड़ने में पूरी तरह से कामयाब होती है। जिसे देखकर आप अंत तक फिल्म से इंगेज रहते हैं।

टेक्निकल एस्पेक्ट-

फिल्म में बहुत सारे सीजीआई इफेक्ट डाले गए हैं, जोकि देखने में एकदम रियल फील होते हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी लाउड है, जिसमें रात के सभी सीन काफी डरावने दिखते हैं।

खामियां-

फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी नया है जो की साइंस फिक्शन चीजों पर बेस्ड है। जिससे नॉर्मल ऑडियंस कनेक्ट नहीं कर सकेगी, हालांकि मूवी की इस चीज को नेगेटिव वे में नहीं लिया जाए तो बेहतर होगा। क्योंकि इस फिल्म की कहानी ही इसे यूनीक बनाती है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको साइंस फिक्शन फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को बे झिझक देख सकते हैं। इसमें आपको हॉलीवुड की वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स जैसे साइंस फिक्शन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। फिल्म का कॉन्सेप्ट नया और काफी दमदार है। जिसे देखकर आप बिल्कुल भी ना खुश नहीं होंगे। फिर चाहे फिल्म में जीवा की एक्टिंग हो या फिर प्रिया का वह इनोसेंट अंदाज। यह फिल्म सभी पैमानों पर खरी उतरती है।

फ़िल्म को मेरी तरफ से 5/3.5* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

रेयर यूनिक, रेगुलर कॉन्टेन्ट से एक दम नया, सुपरनेचुरल हॉरर के साथ 90 के जमाने के दर्शन

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment