Bittu dr prashant shah trailer breakdown:50 साल से भी ऊपर की उम्र के हीरो ‘कूल स्टार डॉक्टर प्रशांत शाह’ की नई फिल्म ‘बिट्टू’ का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। जिसमें प्रशांत भले ही उम्र से अधेड़ दिखाई दे रहे हों।
परन्तु उनकी सारी हरकतें और एनर्जी जवान लोगो जैसी हैं। फिल्म में ग्लैमर और न्यूड सीन का तड़का भी लगाया है।जिससे आज कल की यंग ऑडियंस को भी आकर्षित किया जा सके।इससे पहले भी प्रशांत कई सारी एल्बम्स में काम कर चुके हैं साथ ही साल 2022 में आई फिल्म ‘द ड्रॉप’ में भी वे फादर का रोल निभा चुके हैं। आईए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी कब होगी रिलीज।
VIDEO CREDIT Arshian Music
बिट्टू की स्टोरी-
फिल्म में प्रशांत ने बिट्टू का किरदार निभाया है जोकि एक बूढ़ी उमर का इंसान हो कर भी,दिल से जवान दिखाई देता है। फिल्म में एक साथ दो कहानियों को दिखाया गया है जिसकी एक कहानी में प्रशांत तो वहीं दूसरी तरफ प्रेमी जोड़ों को दिखाया गया,जोकि एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखते हैं।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब दोनों प्रेमियों की जिंदगी में भूचाल आ जाता है।अब इनकी कहानी किस तरह से प्रशांत की जिंदगी से जुड़ती है और क्या-क्या नए कारनामे उभर कर सामने आते हैं, यह देखना काफ़ी मनोरंजक होगा। जिसमें कॉमेडी और थ्रिलर के साथ-साथ बोल्डनेस का तड़का भी इसके मेकर्स ने लगाया हुआ है।
बिट्टू रिलीज डेट-
फिलहाल इसके पहले ट्रेलर में फिल्म की रिलीज डेट का कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया गया। पर फिल्मीड्रिप के सोर्स अनुसार इसे,आने वाले इस नए साल यानी २०२५ जनवरी माह के अंत तक रिलीज़ कर दिया जाएगा।
कितनी भाषाओं में होगी फिल्म-
हमारे हिंदी दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि फिल्म बिट्टू को तमिल,तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला हिंदी ट्रेलर भी यूट्यूब पर फिलहाल रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
READ MORE
बॉलीवुड सुपरस्टार, दूसरी बेटी होने पर हुए नाराज 5 महीने तक नहीं देखी बेटी की शक्ल,जानिए कौन???
2025 की इन बिग बजट फिल्मों में हीरो बनेगे विलन,जानें कौन बनेगा सबसे बड़ा नायक से खलनायक