Bigg Boss Season 19: लंबे समय से बिग बॉस के आगामी सीजन यानी बिग बॉस सीजन 19,को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि इस बार सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि अब बिग बॉस सीजन 19 की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं और इसके लिए कई बड़े सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा रहा है। इनमें कुछ टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हैं,तो कुछ फिल्म इंडस्ट्री से। आइए जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट में कौन कौन शामिल हो सकता है।
1: मुनमुन दत्ता
1987 में जन्मीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो “हम सब बाराती” से की थी। हालांकि उन्हें असली लोकप्रियता सोनी सब के शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से मिली।
इस शो में उनके बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर घर में मशहूर कर दिया। भारत में लगभग हर कोई उन्हें जानता है। सूत्रों के अनुसार मुनमुन दत्ता को बिग बॉस सीजन 19 के लिए अप्रोच किया गया है, और हो सकता है कि वह इस बार शो में नजर आएँ।
2: गौतमी कपूर
मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मीं गौतमी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल “अलग-अलग” से की थी। उन्होंने कई मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों जैसे “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” और “मेरी मर्जी” में भी काम किया है।
सूत्रों के मुताबिक गौतमी कपूर को बिग बॉस सीजन 19 में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है।
3: खुशी दुबे
2001 में जन्मीं एक्ट्रेस खुशी दुबे ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है,जिनमें “नागिन” “कैसा ये प्यार है” “बाहू और बच्चे” और “राखी अटूट रिश्ते की डोर” जैसे शो शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 2013 की बॉलीवुड फिल्म “बॉम्बे टॉकीज” में भी अभिनय किया।
2022 में खुशी ने “आशिकाना” नामक टीवी शो में काम किया जहाँ उनकी मुलाकात सह कलाकार जैन इमाम से हुई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। सूत्रों की मानें,तो जल्द ही यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध सकता है। हाल ही में खुशी दुबे को बिग बॉस सीजन 19 के लिए अप्रोच किया गया है।
4: डेजी शाह
25 अगस्त 1984 को जन्मीं डेजी शाह ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के सहायक के रूप में की थी। उन्होंने कन्नड़ फिल्म “भद्र” में काम किया, लेकिन कन्नड़ इंडस्ट्री में ज्यादा सफलता न मिलने के कारण उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
वह सलमान खान की फिल्म “जय हो” और “हेट स्टोरी 3” में नजर आईं। सूत्रों के अनुसार,डेजी शाह को बिग बॉस सीजन 19 के लिए आमंत्रित किया गया है हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह शो में हिस्सा लेंगी या नहीं।
5: अरिष्फा खान
2003 में उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में जन्मीं अरिष्फा खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में की। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में कई टीवी शो में काम किया, जिनमें “छल: शह और मात” “वीर” और “जीनी और जूजू” शामिल हैं।
अरिष्फा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता है और उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ से भी अधिक है। उनकी इस लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस सीजन 19 के निर्माताओं ने उन्हें शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया है।
READ MORE
Akhil-Zainab Wedding: नागार्जुन के घर बजी शहनाई,बेटे अखिल अक्कीनेनी की शादी की फोटो हुई वायरल।