Big Boss:बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी,क्या होंगे बंद ?

bigg boss khatron ke khiladi colors tv news

bigg boss khatron ke khiladi colors tv news:19 साल पुराना शो बिग बॉस जिसका पहला सीजन साल 2006 में सोनी टीवी के चैनल पर प्रीमियर किया गया था, जिसके शुरुआती एपिसोड को अरशद वारसी जैसे बेहतरीन कलाकार के द्वारा होस्ट किया गया था।

उसके बाद साल 2010 से शो को कलर्स टीवी के चैनल पर शिफ्ट कर दिया गया,और शो को होस्ट करने की कमान सलमान खान ने संभाली हुई थी। इसके साथ ही एक और बहुत ही पॉपुलर टीवी रियलिटी शो जिसका नाम खतरों के खिलाड़ी है अपने अगले सीजन के लिए चर्चा में बना हुआ है। लेकिन इन दोनो शो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। खबर कुछ ऐसी है जो अगर सच निकलती है तो फैंस को बहुत बड़ा धक्का लगने वाला है।

क्या खबर हो रही है?

छोटे पर्दे के मोस्ट कंट्रोवर्शियल, लेकिन बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के फेवरेट रियलिटी शो के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जैसे ही इन दोनों शो के कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं फैंस को शो के रिलीज का इंतजार है लेकिन ऐसे में शो के बंद होने की खबर फैंस के लिए बुरी खबर है। इससे न सिर्फ रियलिटी शो के मेकर्स पर बुरा असर पड़ेगा बल्कि कंटेस्टेंट और शो के होस्टर के रोजगार से जुड़ी तकनीकी देखने को मिलेगी।

क्या है पूरा मामला?

जो खबर वायरल हो रही है उसके अकॉर्डिंग “बनिजय एशिया प्रोडक्शन कंपनी” जो टीवी चैनल,ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मों के लिए कंटेंट बनाने का काम करती है, इसी कंपनी के द्वारा खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शोज को भी बनाया जाता है।

लेकिन अब कंपनी ने इन दोनों ही रियलिटी शो से अपना समर्थन वापस ले लिया है जो दोनों शो के लिए आगे चलकर खतरे की घंटी हो सकती है।

बात करें अगर पूरे मामले की तो इन दोनों ही बड़े शो के प्रोडक्शन के पीछे कलर्स टीवी के साथ मिलकर बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन) जैसी बड़ी प्रोडक्शन कंपनी के 50% की हिस्सेदारी रहती है।

लेकिन 2 महीने पहले शुरू हुए कुछ आपसी विवाद के चलते बनिजय एशिया ने कलर्स टीवी से अपना सहयोग वापस ले लिया है जिसके बाद इन दोनों बड़े शोज को बनाना मेकर्स के लिए आसान नहीं होगा बल्कि अगर यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि बिना बनिजय एशिया कंपनी के सहयोग के इन शोज का बनना नामुमकिन है।

कितनी सच्चाई है इस खबर में?

वैसे तो अभी इस खबर की कोई भी ऑफीशियली पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अगर इस खबर में जरा सी भी सच्चाई है तो दोनों शो के आगे आने वाले सीजन पर स्टॉप लगा दिया जाएगा। जिसके बाद फैंस को निराशा का सामना करना पड़ेगा। यह दोनों ही ऐसे हैं जिन्हें इंडिया में लगभग हर एक के दर्शकों के द्वारा पसंद किया जाता है।

READ MORE

Gauahar Khan:गौहर खान दूसरी बार बनने जा रही मां रील के जरिए फैंस को दी खुशखबरी

Tere ishq Mein:धनुष का नया अवतार, कीर्ति सेनन से लड़ाएंगे इश्क।

Sunny Deol Coal King:क्या “कोल किंग” है सनी देओल की नई फिल्म?

Hyper Knife Review Hindi:जिओ हॉटस्टार का दिल दहला देने वाला मेडिकल ड्रामा,थ्रीलर पसंद करने वालों के लिए मस्ट वॉच शो

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now