Bhool Chuk Maaf: टाइम लूप के साथ खूब सारे हंसी के ठहाके लेकर आ रहे हैं आर राजकुमार और वामिका

Bhool Chuk Maaf

Bhool Chuk Maaf Teaser:मेडॉक्स फिल्म्स की तरफ से आर राजकुमार और वामिका गब्बी की मुख्य भूमिका वाली अपकमिंग फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। टीज़र इतना दमदार है कि कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए इस फिल्म का इंतजार करना बहुत ज्यादा मुश्किल होने वाला है।

इससे पहले मैडॉक फिल्म्स के द्वारा बनाई गई फिल्मों में

स्त्री बदलापुर लुका चुप्पी बाला भेड़िया जरा हटके जरा बचके आदि फिल्में शामिल है जिन्होंने दर्शकों को बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस दिया है साथी मेकर्स ने भी इन फिल्मों के द्वारा अच्छा खासा मुनाफा कमाया है। मेडॉक फिल्म्स के द्वारा बनाई जा रही फिल्मो में भूल चुप माफ के साथ-साथ परम सुंदरी और थमा जैसी फिल्मों के नाम भी शामिल है जो दर्शकों के लिए कॉमेडी और लुभावनी कहानियों का संग्रह लेकर आने के लिए तैयार है।

राजकुमार और वामिका की जोड़ी क्या दर्शकों को आएगी पसंद:

18 फरवरी 2025 को रिलीज किया गया भूल चूक माफ के टीजर में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी एक साथ नजर आए हैं जिनके बीच के केमिस्ट्री बहुत ही ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। दोनों एक साथ लव बर्ड्स की तरह नजर आ रहे हैं जिनके बीच अच्छी खासी तकरार के साथ गहरा प्यार भी देखने को मिल रहा है।वामिका गब्बी ने पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग से करियर की शुरुआत की थी। पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है जैसे बेबी जॉन, खुफिया, फुर्सत आदि।

आईए जानते हैं कैसा है टीज़र:

टीज़र की शुरुआत बहुत ही इंटरेस्टिंग और एनर्जेटिक वे में होती है जिसमें आपको बैकग्राउंड में चोर बाजारी सॉन्ग का म्यूजिक बजता हुआ सुनाई देगा। कहानी वाराणसी के घाट की खूबसूरत नजारा के साथ शुरू होती है जिसमें राजकुमार राव अपनी शादी के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड दिखाए गए हैं,

जो घर वालों की सहमति के साथ अपनी शादी के लिए 30 डेट फाइनल करते हैं। उसके बाद अगले ही सीन में आपको चोर बाजारी सॉन्ग बजते हुए राजकुमार राव की हल्दी देखने को मिलेगी जिसे बहुत ही खुशियों के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। लेकिन अगले ही क्षण सारी खुशियां एकदम से चकनाचूर हो जाती है,

क्यूंकि राजकुमार राव को 29 और 30 के बीच के कुछ ऐसे राज़ पता लगते है।दिनेश विजान द्वारा निर्देशित यह फिल्म कॉमेडी जोनर में एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म होने वाली है जिसमें आपको एक खूबसूरत जोड़ी के खूबसूरत कहानी भी देखने को मिलेगी।

VIDEO CREDIT:Maddock Films

भूल चूक माफ रिलीज डेट:

वाराणसी के पवित्र वातावरण में शूट की गई इस फिल्म में आपको छोटे शहर की एक रोमांटिक कहानी देखने को मिलेगी जिसमें बीच-बीच में नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स और अमेजॉन एमजीएम स्टूडियो द्वारा किया गया है।

माफ नाम की यह फिल्म जिसमें राजकुमार राव रंजन की भूमिका निभा रहे है और वमिका गब्बी तितली का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। टाइम लूप के साथ प्रस्तुत की गई है कहानी आपको 10 अप्रैल 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी। फिलहाल राजकुमार राव स्त्री 2 की कामयाबी को सेलिब्रेट कर रहें है और आशा है कि ऐसी ही कामयाबी मैडडॉक फिल्म्स की अगली फिल्म भूल चुप माफ को भी मिले।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment