इस शुक्रवार तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है: भूल चूक माफ, केसरी वीर और कपकपी । भूल चूक माफ कहानी है राजकुमार राव, रंजन तिवारी, वामिका गब्बी, तितली की। यह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। तितली के पिता को सरकारी नौकरी वाला लड़का चाहिए।अब रंजन तिवारी के पास सरकारी नौकरी तो है नहीं ।
अब तितली के पिता जिनका रोल प्ले किया है ज़ाकिर हुसैन ने, यह दो महीने का टाइम रंजन तिवारी को देते हैं और कहते हैं कि अगर दो महीने में तुम्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली तो मैं तितली की शादी किसी दूसरे लड़के से कर दूंगा।
अब तिवारी साहब जुगाड़ से 8 लाख रुपये देकर सरकारी नौकरी का जुगाड़ कर लेते हैं। इस नौकरी के लिए वह भगवान शिव से मन्नत मांगते हैं कि अगर मुझे नौकरी मिल गई तो मैं एक नेक काम करूंगा। अब नौकरी लगने के बाद रंजन तिवारी की शादी की तैयारी शुरू हो जाती है, पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रंजन तिवारी टाइम लूप में फंस जाते हैं।
29 को इनकी हल्दी होती है पर जब 29 की रात में ये सोते हैं और सुबह उठते हैं, तब भी 29 ही होती है। फिर से घर में हल्दी की तैयारी हो रही है।अब रंजन तिवारी रोज़ 29 को ही सोकर उठते हैं और रोज़ इनकी हल्दी होती है। इनकी ज़िंदगी में 30 नहीं आ रही। कहानी काफी मज़ेदार है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।

भूल चूक माफ दूसरे दिन का कलेक्शन (sacnilk डाटा अनुसार)
भूल चूक माफ जहां पहले दिन पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं अब दूसरे दिन के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। भूल चूक माफ का दूसरे दिन का कलेक्शन रहा है 9 करोड़ रुपये। दूसरे दिन में 2 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला। अगर टोटल किया जाए तो यह बनता है 15 करोड़ रुपये। भूल चूक माफ को IMDb पर 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली।
इसी शुक्रवार रिलीज़ सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर की बात की जाए तो इसने अपने पहले दिन पर 25 लाख का निराशाजनक प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरे दिन पर इसने 27 लाख रुपये की ही कमाई की।दो दिन का टोटल किया जाए तो यह बनता है 52 लाख रुपये। यह फिल्म अपने दो दिनों में एक करोड़ का आंकड़ा भी पार न कर सकी।
कपकपी फिल्म की बात की जाए तो इसने अपने पहले दिन पर जहां 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे दिन पर इस फिल्म ने 40 लाख का कलेक्शन किया। अगर टोटल किया जाए तो यह बनता है 66 लाख का। यह फिल्म भी एक करोड़ का आंकड़ा न छू सकी।
READ MORE







