भूल चूक माफ दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Published: Sun May, 2025 8:58 AM IST
Bhool Chook Maaf Day 2 Box Office Collection

Follow Us On

इस शुक्रवार तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है: भूल चूक माफ, केसरी वीर और कपकपी । भूल चूक माफ कहानी है राजकुमार राव, रंजन तिवारी, वामिका गब्बी, तितली की। यह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। तितली के पिता को सरकारी नौकरी वाला लड़का चाहिए।अब रंजन तिवारी के पास सरकारी नौकरी तो है नहीं ।

अब तितली के पिता जिनका रोल प्ले किया है ज़ाकिर हुसैन ने, यह दो महीने का टाइम रंजन तिवारी को देते हैं और कहते हैं कि अगर दो महीने में तुम्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली तो मैं तितली की शादी किसी दूसरे लड़के से कर दूंगा।

अब तिवारी साहब जुगाड़ से 8 लाख रुपये देकर सरकारी नौकरी का जुगाड़ कर लेते हैं। इस नौकरी के लिए वह भगवान शिव से मन्नत मांगते हैं कि अगर मुझे नौकरी मिल गई तो मैं एक नेक काम करूंगा। अब नौकरी लगने के बाद रंजन तिवारी की शादी की तैयारी शुरू हो जाती है, पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रंजन तिवारी टाइम लूप में फंस जाते हैं।

29 को इनकी हल्दी होती है पर जब 29 की रात में ये सोते हैं और सुबह उठते हैं, तब भी 29 ही होती है। फिर से घर में हल्दी की तैयारी हो रही है।अब रंजन तिवारी रोज़ 29 को ही सोकर उठते हैं और रोज़ इनकी हल्दी होती है। इनकी ज़िंदगी में 30 नहीं आ रही। कहानी काफी मज़ेदार है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।

Bhul Chuk Maaf Day 2 Box Office Colection

भूल चूक माफ दूसरे दिन का कलेक्शन (sacnilk डाटा अनुसार)

भूल चूक माफ जहां पहले दिन पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं अब दूसरे दिन के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। भूल चूक माफ का दूसरे दिन का कलेक्शन रहा है 9 करोड़ रुपये। दूसरे दिन में 2 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला। अगर टोटल किया जाए तो यह बनता है 15 करोड़ रुपये। भूल चूक माफ को IMDb पर 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली।

इसी शुक्रवार रिलीज़ सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर की बात की जाए तो इसने अपने पहले दिन पर 25 लाख का निराशाजनक प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरे दिन पर इसने 27 लाख रुपये की ही कमाई की।दो दिन का टोटल किया जाए तो यह बनता है 52 लाख रुपये। यह फिल्म अपने दो दिनों में एक करोड़ का आंकड़ा भी पार न कर सकी।

कपकपी फिल्म की बात की जाए तो इसने अपने पहले दिन पर जहां 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे दिन पर इस फिल्म ने 40 लाख का कलेक्शन किया। अगर टोटल किया जाए तो यह बनता है 66 लाख का। यह फिल्म भी एक करोड़ का आंकड़ा न छू सकी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Metro In Dino Gana: फिल्म “मेट्रो” का सीक्वल।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read