Bhool Chook Maaf 7th Day Box Office Collection:भूल चूक माफ में राजकुमार राव को वामिका गब्बी से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी की जरूरत है। अब राजकुमार राव जॉब पाने के लिए रिश्वत देता है और वो जॉब इसे मिल जाती है। जॉब मिलते ही इसके दोस्त इसका परिवार सब खुश हो जाते हैं और सेलिब्रेट करते हैं। जैसे ही राजकुमार को पता लगता है कि जो जॉब उसने रिश्वत लेकर पायी है वह जॉब तो हामिद अंसारी की थी तब राजकुमार उस जॉब को छोड़ देता है।
अब इसके परिवार वाले दोस्त इसकी गर्लफ्रेंड, सब राजकुमार के खिलाफ हो जाते हैं जबकि यह राजकुमार राव का सही निर्णय होता है। फिल्म के जैसा असल जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही होता है। जब कोई गलत काम करने के लिए निकलोगे तो सपोर्ट करने के लिए बहुत से लोग मिल जाते हैं वही जैसे ही आप सोचते हो कि मैं कोई सही काम करूँ उस वक्त आपको बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।
यह फिल्म यही सिखाती है कि आप चाहे जितने भी गलत काम करो कोई फर्क नहीं पर वही अगर कोई अच्छा काम करने की थोड़ी सी भी कोशिश कर रहा है, तो उसकी बेमतलब आलोचना नहीं करना चाहिए क्योंकि इन्हें आपके सपोर्ट की जरूरत है। आइए जानते हैं भूल चूक माफ का सातवें दिन का कलेक्शन कितना रहा।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 करोड़ रुपये
दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.5 करोड़ रुपये
तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.5 करोड़ रुपये
चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.5 करोड़ रुपये
पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपये
छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपये
सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.25 करोड़ रुपये अर्ली इस्टीमेट
टोटल = 44 करोड़ रुपये
भूल चूक माफ का बजट है 50 करोड़ का और जिस तरह से यह फिल्म कलेक्शन करती दिखाई दे रही है इसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म अपने बजट को जल्दी रिकवर करती नजर आएगी। भूल चूक माफ ने इसी हफ्ते रिलीज हुई केसरी वीर और कपकप्पी फिल्म को पीछे छोड़कर सफलता की दौड़ में खुद को नंबर एक की श्रेणी में शामिल कर लिया है।
राजकुमार की पिछली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 44.48 करोड़ रुपये की कमाई करके औसत फिल्म रही थी वही अगर स्त्री 2 फिल्म के बारे में बात करें तो इसने 840 करोड़ रुपये का दुनिया भर में कलेक्शन किया था।
केसरी वीर सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुनील शेट्टी, विवेक ओबरॉय और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर ने सातवें दिन पर आकर दम तोड़ दिया। इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 14 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जहां अब इसका कलेक्शन बनता है टोटल 1.53 करोड़ रुपये का जो कि बेहद निराशाजनक है।
कपकप्पी का सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर की फिल्म कपकप्पी ने रिलीज के अपने सातवें दिन पर 11 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसका टोटल कलेक्शन बनता है 1.38 करोड़ रुपये। अब देखना है यह फिल्म म्यूजिक राइट्स, ओटीटी राइट्स, डिजिटल राइट्स से क्या अपना बजट रिकवर करती है या नहीं।
READ MORE
Kankhajura Review hindi: मोहित रैना के फैंस के लिए, 5 साल पुराने इजराईली शो पर बना शो