Jennifer Winget Birthday and tv shows:टीवी एक्ट्रेस जेनिफ़र भारतीय टेलीवीज़न की लोकप्रिय और प्रतिभाशाली अभिनेत्री है विंगेट का जन्म 30 मई 1985 को हुआ था।वह अब 40 साल की होने वाली है पर उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई,टीवी के साथ साथ सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस से जुड़ी रहती है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
10 साल की उम्र में की करियर की शुरूआत:
जेनिफर विंगेट ने अपने अभिनय की शुरुआत महज़ 10 साल में फिल्म ,”अकेले हम अकेले तुम”(1995) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।वहीं टेलीवीज़न पर पहली बार वह बच्चों के फेवरेट शो “शका लका बूम बूम” में पिया के किरदार में नजर आई।
इसके अलावा जेनिफर ने स्टार प्लस के पॉपुलर शो “कसौटी जिंदगी की” में स्नेहा का किरदार निभाया,”दिल मिल गए” मे डॉ रिद्धिमा का,”सरस्वती चंद्र” में कुमुद का,”बेहद” में माया का और “बेपनाह” में जोया के किरदार में नजर आई।इन सभी किरदारों के साथ जेनिफर को काफी लोकप्रियता मिली उन्हें घर घर में कुमुद,रिद्धिमा और माया के नाम से जाना गया।
खूबसूरती का राज:
जेनिफर विंगेट 30 मई 2025 को 40 साल की हो गई है,इसके बावजूद उनकी खूबसूरती और फिटनेस का जवाब नहीं है।जेनिफर अपनी डाइट में फ्रूट्स,वेजिटेबल और जूस लेती है इसके अलावा उन्हें योग और कार्डियो एक्सरसाइज बहुत पसंद है।उनका मानना है कि यह दिमाग और दिल दोनों के लिए अच्छा है।इस उम्र में उनकी खूबसूरती और फिटनेस यह बयान करती है कि वह अपने आपका बहुत ख्याल रखतीं है।

PIC CREDIT X
दो साल के रिश्ते के बाद तलाक:
जेनिफर ने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ साल 2012 में शादी की थी हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला पाया और दोनों ने 2014 के अलग होने का फैसला कर लिया।जेनिफर और करण में प्यार “दिल मिल गए” की शूटिंग के दौरान हुआ ऑनस्क्रीन के साथ साथ ऑफ स्क्रीन भी दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था।हालांकि अब दोनों के रास्ते अलग है करण ने बिपाशा बसु से शादी कर ली और जेनिफर आज भी प्यार के तलाश में है।
करण और जेनिफर फिर से एक साथ:
हाल ही में जेनिफर और करण को लेकर एक खबर सामने आई है रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों तलाक के 11 साल बाद एक बार फिर से करण जौहर के रियलिटी शो “द ट्रेटर्स” में एक साथ ऑनस्क्रीन दिखेंगे।इस खबर ने फैंस में उत्सुकता भर दी है।हालांकि अभी इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
READ MORE
Kankhajura Review hindi: मोहित रैना के फैंस के लिए, 5 साल पुराने इजराईली शो पर बना शो