BHOOL BHULAIYAA 3 अर्ली रिव्यु ‘एडवांस बुकिंग’

BHOOL BHULAIYAA 3 SENSAR REVIEW

BHOOL BHULAIYAA 3 SENSAR REVIEW:अपने इस आर्टिकल में हम भूल भुलैया 3 के सेंसर रिव्यु के बारे में जानेंगे। जिसे ऑलवेज बॉलीवुड की तरफ से बताया गया है। अभी फिल्म का पूरा रिव्यु उपलब्ध नहीं है पर जितनी भी हमने इस फिल्म के अर्ली रिव्यु पर रिसर्च की है,वो सब हम आपके साथ साझा करने जा रहे है।

भूल भुलैया 3 के बारे में ऐसा कहा गया है,के इसका कॉमिक टाइम बहुत अच्छे से दर्शाया गया है। इसके साथ ही फिल्म में हॉरर को भी अच्छे से प्रस्तुत किया गया है। ट्रेलर में तो हमें बहुत ज्यादा हॉरर देखने को नहीं मिला था।पर यह फिल्म हमें ‘स्त्री 2 ‘ की तरह डराने के साथ-साथ हँसाने का काम करेगी।

भूल भुलैया 3 का वीएफएक्स पिछली दोनों फिल्मो से इस बार और भी बेहतर देखने को मिलेगा। भूल भुलैया २ में ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था क्योंकि निर्देशक अनीस बज़्मी ने सभी सीन वास्तविक लोकेशन और वास्तविकता के साथ बिना वीएफएक्स की मदद के शूट किए थे।

माधुरी और विद्या बालन ने इस फिल्म में जो कथक डांस किया है,उस डांस की बहुत ज़ादा तारीफ की जा रही है। इस गाने को बहुत बड़े स्केल पर बनाया गया है और इस गाने की लेंथ करीब पांच मिनट की होने वाली है। फिल्म के हॉरर एलिमेंट में हमें कुछ सरप्राइज़ भी देखने को मिलेंगे। फिल्म के कुछ डायलॉग और भी अच्छे हो सकते थे, लेकिन हॉरर सीन को इस बार भी बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया गया है।

इन अर्ली रिव्यु में अनीस बज़्मी के डायरेक्शन और कार्तिक आर्यन के काम की भी तारीफ की गयी है। तृप्ति का आज तक का ये सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा रहा है अब ये तो फिल्म देख कर ही पता लगने वाला है के किसका बेस्ट परफॉर्मेंस है।

हमें जितने भी सेंसर रिव्यु देखे है उन्होंने इस फिल्म को तीन प्लस की रेटिंग दी है। अभी एक्स पर आप इन रिव्यु को देख सकते है हमारी टीम हमारे अपने रिव्यु पर भरोसा करती है जो हम इस फिल्म को देखने के बाद ही देंगे अब देखते है के भूल भुलैया 3 दर्शको को कितनी पसंद आने वाली है।

भूल भुलैया 3 एडवांस बुकिंग

रूह बाबा एडवांस बुकिंग में दीपावली के पटाखों के जैसा फोड़ रहे है। भूल भुलैया 3 के रिलीज़ में अब एक ही दिन बचा है और ये उस अपने एक दिन में धमाल मचा रही है।

भूल भुलैया 3 का बजट 150 करोड़ का है अगर भूल भुलैया 3 की तुलना हम सिंघम अगेन से करते है तो उसका बजट 300 करोड़ का है। तो बजट के मामले में ये फिल्म सिंघम अगेन से पीछे है जो की शायद भूल भुलैया 3 के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो।

भूल भुलैया 3 के कितने शो खुल चुके है

अभी भूल भुलैया 3 के 2100 शो खोल दिये गए है,एडवांस बुकिंग के लिये। पूरी तरह से अभी इसकी एडवांस बुकिंग को नहीं खोला गया है जो भी एडवांस बुकिंग है वो लिमिटेड है। फिल्म की एवरेज टिकट प्राइस है 222 रूपये की। ये टिकट प्राइस थोड़ी सी ज्यादा है इसे कम होना चाहिए था।

43500 टिकिट सोल्ड आउट हो चुके है। एक करोड़ बीस लाख की एडवांस बुकिंग हो हुई है ये ऑनलाइन बुकिंग है जो पब्लिक ने घर पर बैठ कर की है।अगर बात करे सिनेमा घर में जाकर टिकिट बुकिंग कराने वालो की तब ये एडवांस बुकिंग 2 करोड़ तक पहुँचती है।

READ MORE

jio cinema hotstar का मर्जर जानिए आपके सब्सक्रिप्शन का भविष्य

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment