जिस तरह से लोगो के द्वारा भोजपुरी विडिओ गाने पसंद किया जा रहा है यह देखते हुए हर महीने बढ़िया-बढ़िया भोजपुरी गाने यूट्यूब पर रिलीज़ होते दीखते है और इनमे से ज्यादातर गाने आते ही धमाल मचाने लगते है इसी तरह का एक गाना सुर म्यूज़िक पर आया जो अपने ख़ास अंदाज़ के गानो के लिए पहचाना जाता है।आइये जानते है कौन सा है यह गाना जिसने आते ही यूट्यूब पर धूम मचा रक्खी है।

क्रीम कलर साड़ी विडिओ
क्रीम कलर साड़ी नाम का एक विडिओ 6 मई को सुर म्यूज़िक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। इस गाने को अपनी आवाज़ दी है “प्रमोद प्रेमी यादव” और करिश्मा कक्कर ने म्यूज़िक छोटू बंटी का है। प्रोडूसर है सुरेंद्र यादव जब से यह गाना रिलीज़ हुआ है रिलीज़ से अभी तक इस पर एक मिलियन के व्यू होने वाले है
गाने के रिलीज़ होते ही बिहार और प्रदेश में भोजपुरी प्रेमियों के द्वारा इस गाने पर रील बनाना शुरू कर दिया गया। भोजपुरी सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी अपने अंदाज़ में गाना गाने के लिए फेमस है इनके द्वारा गाये गए दर्द भरे गीत जैसे बेवफाई के अवार्ड लेके जा,दिल तोड़ के हस्ती है,दरद बदी गहरे,दिल के दरदिया दर्शको के द्वारा बहुत पसंद किये जाते है। सिन्हाघाट, कल्याणपुर जैसे छोटे गांव में जन्मे प्रमोद प्रेमी यादव आज जहा पर भी है वह अपनी मेहनत और लगन के बल पर है।

प्रमोद प्रेमी के साथ करिश्मा कक्कर भी फीमेल कैरेक्टर में दिखाई दे रही है इन दोनों की जोड़ी इस गाने में इनके फैन और भोजपुरी दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गाने की प्रोडक्शन वैल्यू ठीक ठाक है गाने में करिश्मा कक्कर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। जिस कारण बार-बार इस गाने को सुनने का मन करता है।
यह गाना बिहार,उत्तर प्रदेश,झारखंड के साथ-साथ राजिस्थान हरियाणा में भी काफी फेमस होता दिखाई दे रहा है। सभी लोग यह जानते है के बिहार के प्रवासी मज़दूर देश विदेश में रोज़ी रोटी की तलाश में निकलते है यह कही भी रहे पर अपनी संस्कृत बिहार की परम्पराओ से खुद को जोड़े रहते है यही वजह है के देश के हर स्टेट के साथ-साथ मॉरीशस और गल्फ के देशो में भी भोजपुरी गाने सुनने को मिल जाते है।
READ MORE


