भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का एक और गाने का पोस्टर लांच कर दिया गया है इस गाने का नाम होने वाला है “सुन ए राजा” गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी ने म्यूजिक है सरगम आकाश का शिल्पी राज और भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है । सुनने में तो यही आ रहा है कि पवन सिंह और शिल्पी राज का यह गाना बहुत लाजवाब होने वाला है ।
वीडियो में नजर आने वाले हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह यह पवन सिंह का नया गाना होने वाला है जिसे लगभग 6 महीने पहले ही शूट किया गया था,पर कुछ कारण वश गाना रिलीज ना हो सका तो फाइनली अब इसे रिलीज किए जाने की योजना बनाई जा चुकी है।
पवन सिंह और चांदनी सिंह कंट्रोवर्सी
अभी कुछ महीनो पहले ऐसे रूमर निकल कर आए थे जिसमें यह बताया जा रहा था कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह तीसरी शादी करने वाले हैं जिस कलाकार से पवन सिंह शादी करने जा रहे थे उनका नाम चांदनी सिंह था इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ फैल रही थी ।
देखा जाए तो पवन सिंह हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं इन चीजों का बाजार तब गर्म हुआ जब पवन सिंह अपने 39 बर्थडे पर चांदनी सिंह के साथ पाए गए। चांदनी सिंह पवन सिंह की मां के साथ भी काफी फ्रेंडली दिखाई दी चांदनी और पवन सिंह की मां की काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने लगी,इसके साथ ही चांदनी सिंग ने एक रील भी बनाई जिसमें पवन सिंह और चांदनी सिंह का फोटो था और बैकग्राउंड में गाने की आवाज थी जिसके बोल थे “तुम्हारे आने से घर में कितनी रौनक है” यह रील देखते ही देखते खूब वायरल हो गई और लोगों को ऐसा लगने लगा कि पवन सिंह चांदनी सिंह से शादी कर लेंगे पर फिलहाल अभी तक इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि पवन सिंह चांदनी सिंह से शादी करेंगे शायद यही वजह थी कि पवन सिंह और चांदनी सिंह का यह गाना पिछले 6 महीने से अटका हुआ था जो कि अब फाइनली रिलीज कर दिया जाएगा ।
READ MORE







