New bhojpuri movies available on ott platform: अब यह जबरदस्त भोजपुरी फिल्में देखे ओटीटी प्लेटफार्म पर घर बैठे

New bhojpuri movies available on ott platform

New bhojpuri movies available on ott platform: मनोरंजन जगत में भोजपुरी फिल्मों ने भी एक मजबूत पकड़ बनाई है। जिसे सिर्फ भोजपुरी दर्शकों से ही नहीं बल्कि अन्य दर्शकों की तरफ से भी सराहना मिली। अगर आप भी भोजपुरी फिल्मों के फैन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। नीचे कुछ भोजपुरी फिल्मों के बारे में बताया गया है जो विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। जिन्हें आप घर बैठे आराम से परिवार के साथ देख सकते हैं।

बेवफा सनम (2024):

VIDEO CREDIT: Worldwide Records Bhojpuri

‘बेवफा सनम’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें प्यार, धोखा और रिश्तो में आए उतार-चढ़ाव को बखूबी दर्शाया गया है। इस फिल्म की कहानी दो प्यार करने वालों के इर्द गिर्द घूमती है जिनके जीवन में प्यार के साथ कई उतार चढ़ाव आते है।फिल्म का गाना ‘पिपरा के पतवा’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव नजर आए हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है।

तू तू मैं मैं (2023):


VIDEO CREDIT: Worldwide Records Bhojpuri

दिनेश पांडे और मधु शर्मा स्टारर फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ हॉरर रोमांस ड्रामा फिल्म है। कहानी में हॉरर के साथ रोमांस का तड़का शामिल है।साथ ही पारिवारिक और सामाजिक तत्व भी मौजूद है जो दर्शकों को एक नया अनुभव देते हैं। फिल्म में रितेश पांडे और मधु शर्मा के साथ विक्रांत सिंह राजपूत, अवधेश शर्मा ,प्रकाश जैस ,केके गोस्वामी और देव सिंह जैसे कलाकार शामिल है। अगर आप यह फिल्म देखना चाहते है तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर देख सकते है।

राजा बाबू (2022):

VIDEO CREDIT: Wave Music

‘राजा बाबू’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह मजेदार और बिंदास किरदार में नजर आए हैं। फिल्म की हल्की-फुल्की कहानी और बेहतरीन गाने दर्शकों को आकर्षित करते है। साथ ही इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस के साथ हल्का-फुल्का एक्शन भी देखने को मिलता है। फिल्म में पवन सिंह के साथ मुख्य किरदार में अक्षरा सिंह नजर आई हैं।अगर आप भी पवन सिंह के फैंस है तो यह फिल्म जरूर देखे।इस फिल्म को आप यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर देख सकते है।

हीरो नंबर 1 (2015):

Video credit: Wave Music

‘हीरो नंबर वन’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार में खेसारी लाल यादव नजर आते है।यह एक ऐसे हीरो की कहानी है जो अपने गांव वालों की सुरक्षा के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करता है। फिल्म में पारिवारिक ड्रामा ,रोमांस और एक्शन सीन्स भर भर के है। खेसारी लाल के साथ मुख्य किरदार में भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका पंडित नजर आई हैं। इन दोनों की केमेस्ट्री इस फिल्म को और भी ज्यादा खास बनाती है।
फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है।

माई (2022):

video credit: Worldwide Records Bhojpuri

‘माई’ एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी अहम भूमिका में है।फिल्मी की कहानी एक ऐसी मां पर आधारित है जो अपने बच्चों के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करती है। फिल्म के इमोशंस सीन दर्शकों को खुद से बांधे रखते है साथ ही यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को भी उजागर करती है।इस फिल्म में कोई भी अश्लीलता नहीं है इसे आप परिवार के साथ देख सकते है।फिल्म यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है।

READ MORE

Amrapali New Film Bhojpuri: भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली की नई फिल्म जल्द ही

Paro Aarti Ka Viral Video Mms: पारो आरती का वायरल वीडियो लिंक शेयर करने वाले का हुआ खुलासा।

Trisha Kar Madhu Sexy Dance Video: त्रिशा कर मधु का नया बोल्ड वीडियो हुआ वायरल।

Raid 2 Review: अजय देवगन की रेड 2 हिट या फ्लॉप? जानें सबकुछ।

गिप्पी ग्रेवाल अकाल फिल्म ओटीटी रिलीज़ डेट

Housefull 5 Teaser Release: अक्षय कुमार की टोली आ गई एक बार फिर गुदगुदाने।

Radhika Madaan Birthday 2025:टीवी से बॉलीवुड तक का शानदार सफर ,राधिका मदान की प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों का सच

Heavenly Ever After Episode 5 Release Date: हेरा फेरी की याद दिलाता कोरियन शो, इमोशंस और कॉमेडी का बेस्ट मिक्स अप

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now