यह जबरदस्त भोजपुरी फिल्में देखे, ओटीटी प्लेटफार्म पर

by Anam
New bhojpuri movies available on ott platform

मनोरंजन जगत में भोजपुरी फिल्मों ने भी एक मजबूत पकड़ बनाई है। जिसे सिर्फ भोजपुरी दर्शकों से ही नहीं बल्कि अन्य दर्शकों की तरफ से भी सराहना मिली। अगर आप भी भोजपुरी फिल्मों के फैन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। नीचे कुछ भोजपुरी फिल्मों के बारे में बताया गया है जो विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। जिन्हें आप घर बैठे आराम से परिवार के साथ देख सकते हैं।

बेवफा सनम (2024)

‘बेवफा सनम’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें प्यार, धोखा और रिश्तों में आए उतार-चढ़ाव को बखूबी दर्शाया गया है। इस फिल्म की कहानी दो प्यार करने वालों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनके जीवन में प्यार के साथ कई उतार-चढ़ाव आते हैं। फिल्म का गाना ‘पिपरा के पतवा’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव नजर आए हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।

तू तू मैं मैं (2023)

रितेश पांडे और मधु शर्मा स्टारर फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ हॉरर रोमांस ड्रामा फिल्म है। कहानी में हॉरर के साथ रोमांस का तड़का शामिल है। साथ ही पारिवारिक और सामाजिक तत्व भी मौजूद हैं जो दर्शकों को एक नया अनुभव देते हैं। फिल्म में रितेश पांडे और मधु शर्मा के साथ विक्रांत सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी और देव सिंह जैसे कलाकार शामिल हैं। अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

राजा बाबू (2022)

‘राजा बाबू’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह मजेदार और बिंदास किरदार में नजर आए हैं। फिल्म की हल्की-फुल्की कहानी और बेहतरीन गाने दर्शकों को आकर्षित करते हैं। साथ ही इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस के साथ हल्का-फुल्का एक्शन भी देखने को मिलता है। फिल्म में पवन सिंह के साथ मुख्य किरदार में अक्षरा सिंह नजर आई हैं। अगर आप भी पवन सिंह के फैन हैं तो यह फिल्म जरूर देखें। इस फिल्म को आप यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

हीरो नंबर 1 (2015)

‘हीरो नंबर वन’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार में खेसारी लाल यादव नजर आते हैं। यह एक ऐसे हीरो की कहानी है जो अपने गांव वालों की सुरक्षा के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करता है। फिल्म में पारिवारिक ड्रामा, रोमांस और एक्शन सीन्स भरपूर हैं। खेसारी लाल के साथ मुख्य किरदार में भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका पंडित नजर आई हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री इस फिल्म को और भी ज्यादा खास बनाती है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है।

माई (2022)

‘माई’ एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसी मां पर आधारित है जो अपने बच्चों के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करती है। फिल्म के इमोशनल सीन्स दर्शकों को खुद से बांधे रखते हैं साथ ही यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को भी उजागर करती है। इस फिल्म में कोई भी अश्लीलता नहीं है इसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली की नई फिल्म जल्द ही

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post