भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने बीच सड़क पर किया बवाल वीडियो हुई वायरल

by Anam
Anjana singh viral video

भोजपुरी एक्ट्रेस ‘अंजना सिंह’ हाल ही में चर्चाओं में आ गई है उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क पर हंगामा करती नजर आ रही है। यह वीडियो 30 अप्रैल 2025 की रात की है जब अंजना उत्तर प्रदेश के बस्ती में अपनी टीम के साथ एक शूटिंग के लिए पहुंची थी।और वहां होटल बुक ना होने पर अंजना का पारा हाइ हो गया।

बीच सड़क पर भड़की अंजना सिंह:

अंजना सिंह भोजपुरी अभिनेत्रीयो में जानी मानी अभिनेत्रीयो में से एक है।हाल ही में उनका एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल 30 अप्रैल 2025 को अंजना उत्तर प्रदेश के बस्ती में मालवीय रोड पर अपनी टीम से झगड़ती ही पाई गई जिसका किसी ने वीडियो बना लिया।

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने बीच सड़क पर किया बवाल वीडियो हुई वायरल

रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजना सिंह जब शूटिंग से लौटी तो होटल में उनके लिए रूम बुक नहीं हुआ था हालांकि निर्देशक रजनीश मिश्रा ने आपकी टीम को उनके लिए होटल बुक करने का आदेश दिया था,होटल रूम बुक ना होने पर वह अपने टीम मेंबर पर बरस पड़ी देखते ही देखते यह नोक झुक एक बड़े झगड़े में तब्दील हो गई।

वीडियो में अंजना का दिखा नया रूप:

इस वीडियो में अंजना सिंह टीम एक मेंबर के साथ चीखती चिल्लाती नजर आ रही है वह कह रही है ‘अभी का अभी उसे बुलाओ ,मेरे स्टाफ पर उंगली भी उठाई तो ठीक नहीं होगा काम नहीं आता तो बुलाया क्यों?बात इतनी बढ़ गई कि वीडियो में अंजना सिंह हाथापाई पर उतर आई और एक लड़के का कॉलर पकड़े हुए दिखाई दे रही है।

वीडियो में वह टीम को धमकाते हुए बहुत गुस्से में दिखाई दे रही है।वहीं वीडियो में टीम का एक सदस्य कह रहा है कि अंजना सिंह ने टीम के साथ गाली गलौज की है। अंजना सिंह को पता भी नहीं था कि उनका वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है और वह रातों रात वायरल हो जाएंगी।

वायरल वीडियो पर यूजर्स के प्रतिक्रिया:

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी ज्यादा हैरान है।अंजना सिंह भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री है उन्होंने ‘एक और फौलाद’ से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया उसके बाद वह देवरा बड़ा सतावेला , मां तुझे सलाम और बादशाह जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आई है।

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह

इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाते हुए कहा कि “इस जगह हीरोइन की गलती है” दूसरे ने लिखा “हाई वोल्टेज ड्रामा” तो वही उनके प्रशंसकों ने अंजना सिंह का पक्ष लेते हुए कहा कि “इनको सोचना चाहिए लड़की है रात को कहां जाएगी” वही एक ने लिखा “अंजना सिंह एक अच्छी अभिनेत्री है”।हालांकि दोनों पक्षों में किसकी गलती थी और पूरा मामला क्या था इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Pawan Singh Ki Film Bajrangi: पवन सिंह का रौद्र अवतार देखने के लिए करना होगा इस डेट तक इंतजार

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts