जैसा कि आप जानते हैं अमेज़न प्राइम वीडियो पर जब भी कोई फिल्म रिलीज़ होती है तो वह बिना प्रमोशन के ही इसे अपने प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव कर देते हैं। ऐसा ही कन्नड़ इंडस्ट्री की फिल्म ‘भैरथी रानागल’ के साथ भी हुआ। जिसे 25 दिसंबर 2024 के दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया।
फिल्म की टोटल लेंथ दो घंटा 15 मिनट की है, जिसका जॉनर एक्शन थ्रिलर कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसके निर्देशन की बात करें, तो यह ‘नार्थन’ ने किया है। जिन्होंने इससे पहले 2017 में आई फिल्म ‘मुफ्ती’ का भी डायरेक्शन किया था। फिल्म के मुख्य किरदार में ‘शिवराजकुमार’ दिखाई देते हैं जिन्होंने इससे पहले ‘रजनीकांत’ की फिल्म ‘जेलर’ में निगेटिव भूमिका निभाई थी।
क्या है भैरथी रानागल की कहानी
यह फिल्म मुफ्ती का प्रीक्वल है। साथ ही भैरथी रानागल की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां से फिल्म मुफ्ती को खत्म किया गया। जिसमें भैरथी को कब्जे में ले लिया जाता है और अब वह पूरे 21 साल बाद जेल से रिहा हुआ है। क्योंकि वह शुरुआत से ही लोगों की मदद करना चाहता था। जिसके लिए उसने जेल में रहते हुए भी अपनी शिक्षा कंप्लीट की।
जेल से बाहर निकलते ही वह अपने गांव चला जाता है जहां पर पूरा का पूरा सिस्टम ही चरमराया हुआ और करप्ट है। जिसे सुधारने की जिम्मेदारी भैरथी अपने कंधों पर उठाता है। जिस तरह से हीरो समाज में बदलाव लाने की मुहिम में अपना पहला कदम रखता है,वह देखने में काफी दिलचस्प है क्योंकि इसकी कहानी सिर्फ एक्शन पर ही फोकस नहीं करती,बल्कि शिक्षा और नॉलेज का भी तालमेल फिल्म में बखूबी दिखाया जाता है।
टेक्निकल एस्पेक्ट
फिल्म के मुख्य किरदार शिवराजकुमार के रोल को काफी रियल रखते हुए दिखाया गया। जिनमें एक्शन सीक्वेंस को भी इस तरह से फिल्माया है, जो देखने में ज्यादा नकली ना लगे। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी हो या फिर संगीत सभी चीजें एक दायरे में रखकर की गई हैं जो बिल्कुल भी फूहड़ नहीं लगती।
फिल्म की अच्छाइयां
कहानी जिस तरह से डेवलप की गई है वह देखने में काफी रियल फील देती है।जिसे इसके डायरेक्टर ने हर तरह की ऑडियंस के लिए बनाया है। चाहे मासेस ऑडियंस हो या फिर क्लासेस सभी वर्ग के लोगों को फिल्म पसंद आएगी।
क्या है फिल्म में कमियां
मूवी की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसकी कहानी को समझने के लिए इससे पहले हमें फिल्म मुफ्ती को देखना होगा। इसकी अगली कमी इसकी लंबाई है जो की 2 घंटा 15 मिनट रखी गई है जिसे देखने पर यह काफी ज्यादा महसूस होती है।
कितनी भाषाओं में है फिल्म
फिलहाल भैरथी रानागल को सिर्फ कन्नड़ लैंग्वेज में ही प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया है। हालांकि जल्दी ही इसका हिंदी डब भी रिलीज कर दिया जाएगा। क्योंकि हिंदी भाषी ऑडियंस की संख्या फिलहाल काफी ज्यादा है जोकी साउथ फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आप एक डीसेंट मास मसाला फिल्म देखना चाहते हैं जो आपके न्यू ईयर को हैप्पी कर दे। तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं। जिसमें किसी भी प्रकार की वल्गैरिटी वा न्यूडिटी नहीं दिखाई गई, इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं।
READ MORE