Bhabhi Ji Ghar Par Hai Movie Update:टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं जो 10 साल से टेलीकास्ट हो रहा है, इस सीरियल को दर्शकों से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली और अब मेकर्स द्वारा इस सीरियल को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी हो रही है, सीरियल के मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता रोहिताश्व गौर ने यह कंफर्म किया है कि इस सीरियल पर अब एक फिल्म बनने जा रही है, इस सीरियल के फैंस के लिए यह किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है।
रोहिताश्व गौर ने की खुशी जाहिर:
भाभी जी घर पर है सीरियल में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे रोहिताश्व गौर ने मीडिया से बातचीत में यह कंफर्म किया कि दर्शक बहुत जल्द भाभी जी घर पर हैं फिल्म को देखेंगे उन्होंने कहाँ ” शो पर फिल्म बनाये जाने की जो भी खबरें चल रही है वह सही है हम सभी बहुत ज्यादा खुश हैं बतौर एक्टर हम सभी खुद को सिल्वर स्क्रीन पर वापस देखना चाहते हैं यह किसी सपने के सच होने जैसा है”।
इससे यह साफ हो गया है कि दर्शकों को भाभी जी घर पर है सीरियल की जगह अब बड़े पर्दे पर एक फिल्म भी देखने को मिलेगी जो दर्शक इस सीरियल को पिछले कई सालों से देख रहे हैं वह इस खबर को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं।
मैंने इस शो को बहुत देर से ज्वाइन किया:
शो की अगली कलाकार विदिशा श्रीवास्तव से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस शो को बहुत देर से ज्वाइन किया था पर इसके बावजूद यह शो उनके परिवार जैसा हो गया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म में भी सीरियल जैसा ही मजा आने वाला है और बहुत सारा धमाल देखने को मिलेगा, दरअसल विदिशा प्लीज शो मी अनीता मिश्रा का किरदार निभा रही हैं इससे पहले इस किरदार को नेहा पेंडसे निभा रही थी शो छोड़ने के बाद पिछले साल ही विदिशा ने इस शो को ज्वाइन किया है पर कुछ ही समय में इन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कलाकारों की अदला बदली:
भाभी जी घर पर है 10 साल से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है और घर-घर से लोकप्रियता पाई है, पर इन 10 सालों में मुख्य किरदारों में काफी अदला-बदली देखने को मिली, सीरियल की शुरुआत में अंगूरी भाभी का मजेदार किरदार शिल्पा शिंदे ने निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया पर कुछ समय बाद आपसी अनबन की वजह से शिल्पा ने यह शो छोड़ दिया यह विषय काफी दिन चर्चाओं में रहा और मेकर्स ने शिल्पा शिंदे की जगह पर अंगूरी भाभी के किरदार के लिए शुभांगी अत्रे को रख लिया और जब से अब तक वही इस किरदार को निभा रही हैं।
इसके अलावा गोरी मैम अनीता मिश्रा का किरदार सौम्या टंडन को दिया गया था उन्होंने कई साल तक इस किरदार को बखूबी निभाया, पर लगभग 5 साल पहले सौम्या टंडन ने यह शो यह कहकर छोड़ दिया कि अब वह कुछ नया करना चाहती हैं उनकी जगह पर इस किरदार में नेहा पेंडसे को रखा गया पर पिछले साल नेहा ने भी शो से क्विट कर दिया और फिर विदिशा श्रीवास्तव इस शो का हिस्सा बनी।
पर कलाकारों की इतनी अदला बदली के बावजूद भी यह शो टस से मस नहीं हुआ और 10 साल से दर्शकों के बीच लोकप्रियता बटोर रहा है।
कब आएगी फिल्म:
भाभी जी घर पर हैं फिल्म के आने की खबर से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खबरों के मुताबिक इस फिल्म को सीरियल के डायरेक्टर शशांक बाली ही निर्देशन देंगे, फिल्म की शूटिंग 15 मार्च से देहरादून में शुरू होने वाली है हालांकि इस फिल्म की अभी मेकर्स ने ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है पर अंदाज यह लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म 2025 के अंत और या फिर 2026 के शुरुआती महीनो में सिनेमाघर में आ सकती है।
READ MORE
Chhaava OTT Platform,कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ छावा
Offline Love:10 जोड़ियां,जो ऑफलाइन कर रहे हैं प्यार की तलाश, क्या इनकी तलाश होगी पूरी?