Beyond The Bar Teaser: आने वाले शो का नया टीज़र हुआ रिलीज़ दर्शकों की बढ़ी उत्सुकता

Beyond The Bar Teaser: आने वाले शो का नया टीज़र हुआ रिलीज़ दर्शकों की बढ़ी उत्सुकता

Beyond The Bar Upcoming K Drama: अगर आपको कोरियन लैंग्वेज में बने ऑफिस ड्रामा शो में इंट्रेस्ट है तो ये आने वाला शो आपको बहुत ज़्यादा पसंद आने वाला है जिसमें कांग ह्यो मिन का रोल निभाते हुए जंग चाएओन और यूं सियोक हून का रोल निभाते हुए ली जिन उक जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को कॉमेडी के साथ प्यार भरे रिश्ते का नया एक्सपीरियंस देगी।कहानी मोटिवेशनल भी होने वाली है जो दिखाती है कि किस तरह हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए धीरे धीरे आगे बढ़ते रहना चाहिये।

क्या होगी शो की कहानी?

कहानी मुख्य रूप से कांग ह्यो मिन के साथ आगे बढ़ती है जो यूलीम नाम की एक लॉ फर्म में ईमानदार और आत्म विश्वास से भरपूर, वक़ील की तरह काम कर रही होती है लेकिन समाज की नज़रों में एक अजीबो गरीब, नौसिख्या वकील है। कहानी में नया ट्विस्ट इसी फर्म में काम कर रहे एक वकील, यूं सियोक हून के साथ आता है जब वो अपनी साथी को एक कुशल वकील बनाने में सहायक सिद्ध होता है।क्या दोनों एक दूसरे के सहायक बने रहेंगे या फिर रिश्ता कोई और नया मोड़ लेगा जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसा है नया टीज़र?

शो का नया टीज़र सामने आया है जिसमें कांग ह्यो मिन अपनी नई नौकरी को पाने के लिए इंटरव्यू देने के लिए जाती हुई देखने को मिल रही है। देर से पहुंचने के कारण वे बहुत जल्दी में है और चलते चलते ही अपने कपड़ो पर लगे दाग को करेक्शन फ्लूड की सहायता से ढकने की कोशिश में लगी हुई है। टीज़र का यह सीन कॉमेडी से भरपूर है जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा।जबकि आप ये जानकर हैरान हो जायेंगे कि कांग ह्यो मिन एक नेशनल लॉ स्कूल की चैंपियन रह चुकी है। जिस तरह का उनका व्यवहार टीज़र में दिख रहा है उनकी प्रतिभा के बिलकुल विपरीत है।

इसके साथ आगे टीज़र में आपको यूं सियोक हून देखने को मिलेंगे जो एक परफेक्शनिस्ट की तरह अपने काम में पूरी तरह से निपुण दिखाए गए है जो कांग ह्यो मिन की तीन गलतियों को देखते ही जज कर देता है।

दोनों मुख्य कलाकार एक दम विपरीत व्यक्तित्व वाले है किस तरह दोनों के बीच तकरार प्यार में बदलेगा जानने के लिए आप इस अपकमिंग शो को 2 अगस्त 2025 से देख सकेंगे। पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखना होंगे जिनका रनिंग टाइम 60 मिनट का है।JTBC का ये शो नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जायेगा।

READ MORE

Mitti Web Series Review: एम एक्स प्लेयर पर बिलकुल फ्री में देखें,पंचायत जैसी एक और सीरीज

D 54: धनुष ने अपनी नई फिल्म ‘डी 54’ की शूटिंग शुरु होने घोषणा की दिखाया फिल्म का पहला पोस्टर

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now