Bet Web Series Review hindi:एक ऐसा स्कूल जहाँ पढ़ाई नहीं, गैम्बलिंग की मिलती है ट्रेनिंग

Bet Web Series Review hindi

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 एपिसोड के साथ एक फ्रेंच लैंग्वेज में बना ड्रामा अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में 15 मई 2025 को रिलीज किया गया है। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 30 से 35 मिनट के आसपास का है।

बेट नाम की यह सीरीज एक ऐसे स्कूल की कहानी दिखाते हैं जहां पढ़ाई के नाम पर सिर्फ गैम्बलिंग करते हुए बच्चे देखने को मिलेंगे। मुख्य कलाकारों में इस कहानी को प्रस्तुत करते हुए मिकू मार्टिनो, ईव एडवर्ड्स, अवीवा मोगिंलो,आयो सोलंके,एलेक्स हुक, डोरियन गियोर्डानो,लौरा अफेलस्की और हंटर कार्डिनल जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।बात करें अगर मेकर्स की तो इस सीरीज को बनाया है साइमन बैरी, होमुरा कावामोटो, तोरु नाओमुरा ने।

आइये जानते है कैसी है इस शो की कहानी, क्या ये शो आपको देखना चाहिए या नहीं।

बेट शो स्टोरी:

बेट नाम के इस शो की कहानी की शुरुआत होती है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ जो एक ऐसे स्कूल में पढ़ते है जहाँ उन्हें पढ़ाने के लिए टीचर या मेंटर के नाम पर आपको कोई भी देखने को नहीं मिलेगा बल्कि इस स्कूल में सबको गैम्बलिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। आप पूरी तरह से शॉक्ड तब हो जायेंगे जब देखेंगे कि इनके घर वाले ही इन बच्चों को इस स्कूल में भेजते है वो भी ये कह कर कि पढ़ाई तो बाद में भी हो जाएगी।

Bet Web Series Review Hindi

pic credit imdb

युमेको की बेट स्कूल जर्नी:

इस सब की शुरुआत होती है युमेको (मिकू मार्टिनो) के साथ जिसकी हॉबी होती है कार्ड्स खेलना और अपने इस शौक को वो स्कूल में भी नहीं बंद करती है जिसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है।अब वो एक ऐसे स्कूल में जाती है जहाँ सिर्फ कार्ड्स ही खेले जाते हैं और इस गेम में जो हारता है

वह जीतने वाले का गुलाम बन जाता है। इसके साथ ही कॉलेज में एक रैंकिंग बोर्ड बना होता है जिसमें जीतने वाले और गुलामी की पूरी लिस्ट होती है। इस गेमिंग स्कूल में जाने के बाद यूमेको जैसी प्रो प्लेयर कैसे सबके छक्के छुड़ाएगी और अपना गुलाम बना लेगी ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

Bet Web Series Review Hindi 1

pic credit imdb

कैसा है यह शो?

अगर आपको बैटिंग वगैरह में इंटरेस्ट है तो यह शो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। अगर आपने पहले भी गेमिंग वाली फ़िल्में या शो देखे हैं उसके अकॉर्डिंग इस शो की कहानी और इसमें दिखाए गए गेम आपको थोड़े से अलग देखने को मिलेंगे जो नया एक्सपीरियंस देंगे।

कहानी शुरू से बहुत ज्यादा इंगेजमेंट में आगे बढ़ती है लेकिन आगे जाकर कुछ ऐसे पॉइंट भी आते हैं जहां आपका इंटरेस्ट थोड़ा सा लूज हो जाएगा। बात करें अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की तो काफी अच्छी देखने को मिलेगी। फैमिली फ्रेंडली शो है लेकिन बीच में एक किसिंग सीन्स डाले गए हैं जिन्हें अगर आप मैनेज कर सकते हैं तो फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

video credit Netflix

निष्कर्ष:

एक्शन क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा अगर आप यह सभी एलिमेंट्स एक ही शो में देखना चाहते हैं तो इस शो को जरूर ट्राई कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं। एक नॉर्मल सा शो है जो उन्हीं ऑडीयंस को पसंद आएगा जिन्हें इस तरह के शो में इंट्रेस्ट है।फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Border 2 cast fees:सनी देओल ने बॉर्डर 2 के लिए ली बंपर फीस ,वरुण धवन और अहान शेट्टी नही ले पाए सनी देओल से टक्कर

Chaurya Paatham Review hindi:क्राइम और थ्रिलर के साथ देखिये एक चोर की लव स्टोरी

Dadasaheb Phalke Movie: आमिर खान और राजकुमार हिरानी ला रहे है, जल्द ही एक फिल्म, 12 साल बाद होंगे साथ।

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now