Bele review in hindi 2024:गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की ओर से नई फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘बेला’ है। फिल्म का जॉनर ड्रामा कैटेगरी में आता है। मूवी का डायरेक्शन ‘तनसुख गोहिल’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2018 में आई फिल्म ‘बगावत’ की स्टोरी राइटिंग की थी। बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह एक अभिनेत्री बनने के सफर पर निकली लड़की ‘बेले’ की कहानी पर बुनी गई है।
कहानी-
फ़िल्म की स्टोरी ‘बेले’ नाम की अभिनेत्री बनने का ख्वाब लिए एक लड़की की है। जोकि खुद की आत्मकथा पर फिल्म बनाना चाहती है लेकिन पैसों का अभाव होने के कारण यह फ़िल्म आज भी अटकी हुई है। लेकिन एक दिन ‘अंशु’ नाम का एक एक्टर मिलता है जो कि पेशे से एक बड़ा बिजनेसमैन भी है जो बेले की कहानी सुनकर उसे पैसे देने के लिए तैयार हो जाता है क्योंकि वह भी एक एक्टर है।
जिस कारण से यह दूसरे एक्टर्स के दर्द को अच्छे से समझ सकता है। फिल्म बनाने के लिए “अंशु बेल को 10 करोड रुपए ट्रांसफर कर देता है”। इसके बाद कहानी में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी यह गुजराती फिल्म जोकि अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दी गई है।
खामियां-
इस फिल्म की सबसे बड़ी खराबी इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी है जो की काफी लो बजट है। फिल्म की सबसे बड़ी दूसरी कमी है कि इसमें लिए गए सभी एक्टर्स काफी नए हैं जिससे इसके दर्शक किसी भी तरह का जुड़ाव महसूस नहीं कर पाते। जोकि इस फिल्म के लिए के लिए एक बड़ा डिसएडवांटेज है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप एक सीरियस कहानी देखना चाहते हैं जिसमें लो बजट एक्टर शामिल होने पर भी आपको फर्क नहीं पड़ता तो आप इसे रिकमेंड कर सकते हैं। क्योंकि यह फिल्म गुजराती इंडस्ट्री की है जिससे सभी गुजराती इससे काफी जुड़ाव महसूस करेंगे।
READ MORE